Rajasthan Current Affairs November 2022

Rajasthan Current Affairs PDF File November 2022

Rajasthan Current Affairs November 2022
Rajasthan Current Affairs November 2022

राजस्थान GK टेस्ट सीरीज

Rajasthan Current Affairs November 2022

1. हाल ही में किस जिले द्वारा 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' अभियान चलाया गया है?

(a) बाँसवाड़ा

(b) बीकानेर

(c) चित्तौड़गढ़

(d) पाली

2. हाल ही में राज्य का नया गृह सचिव किसे नियुक्त किया गया है?

(a) आनंद कुमार

(b) जितेंन्द्र कुमार सोनी

(c) किरण सोनी गुप्ता

(d) उषा शर्मा

3. राजस्थान के अनिवासी राजस्थानियों (NRR) हेतु नई नीति कब लॉन्च की गई है?

(a) 7 अक्टूबर, 2022

(b) 17 सितम्बर, 2022

(c) 27 अगस्त, 2022

(d) 1 सितम्बर, 2022

4. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा विवेकानंद संदेश यात्रा का आयोजन राजस्थान में कब से किया गया?

(a) 21 नवम्बर, 2022

(b) 25 नवम्बर, 2022

(c) 19 नवम्बर, 2022

(d) 29 नवम्बर, 2022

5. रीको के तत्वावधान में काउन्सिल ऑफ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (COSIDICI) की ओर से 8वें राष्ट्रीय अवार्ड्स 2022 समारोह का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?

(a) उषा शर्मा

(b) शकुंतला रावत

(c) ममता भूपेश

(d) अशोक गहलोत

6. उत्तराखंड में आयोजित 48वीं जूनियर बॉयज नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने कौन सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण पदक (गोल्ड)

(b) रजत पदक (सिल्वर )

(c) काँस्य पदक (ब्रॉन्ज)

(d) उपर्युक्त में को कोई नहीं

7. भारत सरकार द्वारा राजस्थान के किस विद्यालय को 'राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22' दिया गया है?

(a) स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, देवली टोंक

(b) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर, भीलवाड़ा

(c) मिलिट्री स्कूल, अजमेर

(d) a व b दोनों

8. हाल ही में मुख्यमंत्री ने किस जाति हेतु अलग से बोर्ड के गठन प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?

(a) कथौड़ी

(b) गरासिया

(c) गाडिया लौहार

(d) सांसी

9. भारतीय थलसेना व वायुसेना का संयुक्त युद्धाभ्यास 'फायर पावर' कहाँ किया गया है?

(a) पोकरण फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(b) महाजन फायरिंग रेंज, बीकानेर

(c) चांधण फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(d) एयरफोर्स स्टेशन, जोधपुर

10. यूनेस्को और पर्यटन विभाग द्वारा रेगिस्तान संगीत महोत्सव' का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) बरना और जनरा, जैसलमेर

(b) ओसियां, जोधपुर

(c) तनोट, जैसलमेर

(d) देशनोक, बीकानेर

11. बाल दिवस पर श्री गंगानगर जिला प्रशासन द्वारा किनके लिए 'स्वस्थ गंगानगर मिशन' शुरू किया है?

(a) बालिका एवं महिलाओं की सेहत के लिए

(b) गर्भवती महिलाओं की सेहत के लिए

 (c) जिले में स्वच्छता हेतु

(d) बच्चों की सेहत सुधारने के लिए

12. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन द्वारा संचालित "आपदा मित्र योजना" के तहत राज्य के 4700 मित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा यह योजना राज्य के कितने जिलों में संचालित की गई है?

 (a) 15

 (b) 33

(c) 13

(d) 20

13. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी श्री केसरी सिंह बारहठ का पैनोरमा कहाँ बनाने की स्वीकृति प्रदान की है?

(a) शाहपुरा, भीलवाड़ा

(b) कोली, जयपुर

(c) कमेरी, राजसमंद

(d) चावंड, युवावस्था

14. हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने सोलर पैनल की सतहों की सफाई के लिए विशेष कोटिंग टेक्नोलॉजी विकसित की है?

(a) AIIMS, जोधपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) BITS पिलानी, झुंझुनूँ

(d) MNIT, जयपुर

15. 41वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में इस वर्ष के लिए 'राजस्थान दिवस' कब मनाया गया है?

(a) 20 नवम्बर

(b) 22 नवम्बर

(c) 30 नवम्बर

(d) 18 नवम्बर

16. राजस्थान के किस जिले में 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' अभियान की शुरुआत की गई है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) उदयपुर

(d) अलवर

17. राजस्थान में पहला तैरता पांटून पंप किस बाँध से लगाया जाएगा?

(a) सूरपुरा बाँध, जोधपुर

(b) जवाई बाँध, पाली

(c) राणा प्रताप सागर, चित्तौड़गढ़

(d) बीसलपुर बाँध, टोंक

18. हाल ही में 'प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना' के तहत कौन-सा जिला राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा है?

(a) जयपुर

(b) झुंझुनूँ

(c) बीकानेर

(d) दौसा

19. हाल ही में वन-विभाग ने राज्य के किस स्थान को वेटलैंड बनाने के रूप में चिह्नित किया हैं?

(a) लूणकरणसर सॉल्ट लेक, बीकानेर

(b) दियातरा तालाब, बीकानेर

(c) सांभर झील, जयपुर

(d) a व b दोनों

20. राजस्थान के किन दो शहरों को 'ट्विन सिटीज' के रूप में विकसित किया जा रहा है?

(a) कोटा व जयपुर

(b) जोधपुर व पाली

(c) जयपुर व जोधपुर

(d) उदयपुर व अजमेर

21. राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य खनिज अन्वेषण ट्रस्ट द्वारा खनिज खोज हेतु किस जिले / जिलों में एक्सप्लोरेशन  कार्यक्रम चलाया जाएगा?

(a) बाँसवाड़ा

(b) बाड़मेर

(c) राजसमंद

(d) उदयपुर

(e) उपर्युक्त सभी

22. देश का सबसे लम्बा ग्रीनफील्ड एक्प्रेस-वे दिल्ली से कहाँ तक बनकर तैयार हो गया है?

(a) दौसा

(b) कोटा

(c) बूँदी

(d) जयपुर

23. जम्मू में आयोजित 'नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप' में राजस्थान की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) मूली चौधरी

(b) संगीता जाट

(c) कविता सिहाग

(d) पूजा बिश्नोई

24. हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कितने राजकीय नर्सिंग महाविद्यालयों का शिलान्यास किया है?

(a) 19

(b) 09

(c ) 05

(d) 17

25. राजस्थानी भाषा-साहित्य अवॉर्ड-2022 किसे प्रदान किया गया है?

(a) माधव हाड़ा

(b) डॉ. फतेह सिंह भाटी

(c) डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित

(d) ईला अरुण

26. हाल ही में इंटरनेशनल सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) डॉ. देवेन्द्र सिंह धूल

(b) डॉ. शैलेश कुमार

(c) विवान कपूर

 (d) मुकेश गौरा

27.पर्यटन विभाग द्वारा 24 से 27 नवम्बर तक 'मत्स्य उत्सव- 2022' का आयोजन कहाँ किया गया?

(a) भरतपुर

(b) करौली

(c) अलवर

(d) दौसा

28. राज्य में सरकारी क्षेत्र के उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर किस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा?

(a) उत्सव पोर्टल

(b) उपहार पोर्टल

(c) स्पर्श पोर्टल

(d) अनुजा निगम पोर्टल

29. नवाचारों और कायाकल्प के लिए हाउसिंग श्रेणी में किसे 'स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड-2022' के लिए चयनित किया गया है?

(a) जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (JMRC)

(b) नेशनल कैपिटल रीजन (NCR)

(c) नगर नियोजन विभाग (TPD)

(d) राजस्थान आवासन मण्डल (RHB)

30. हाल ही में राजस्थान की किस शख़्सियत को राष्ट्रीय साहस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

 (a) रुमा देवी

(b) डॉ. कृति भारती

(c) बतूल बेगम

(d) सिद्धि जौहरी

31. बर्मिंघम, लंदन में हुए कॉमनवेल्थ खेल-2022 में भारतीय साइक्लिंग टीम के कोच कौन रहे हैं?

(a) सागरमल धायल

(b) दयालाराम जाट

(c) डॉ. देवेन्द्र सिंह धूल

(d) अनिल चौधरी

32. 'द ट्रब्यून एवं द डाउनटाउन मैग्जीन' द्वारा जारी टॉप-100 प्रभावशाली लोगों की सूची में राजस्थान की किस शख़्सियत को शामिल किया गया है?

(a) तनिष्क गौड़

 (b) रमेश रलिया

(c) मामे खान

(d) राजेन्द्र सिंह (वॉटर मैन ऑफ इंडिया)

33. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना रैंकिंग में अक्टूबर माह में कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है?

(a) चूरू

(b) बीकानेर

(c) दौसा

(d) झुंझुनूँ

34. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित NFDC बाजार में किस राजस्थानी डॉक्यूमेंट्री को दिखाया गया है?

(a) विलिंग द बॉल

(b) ओपन प्रिज़न्स इन इंडिया

(c) शंखनाद

(d) धींगा गवर

35. हाल ही में मुख्यमंत्री ने किस जिले में पंचकल्याणक महोत्सव और महामस्तकाभिषेक समारोह का उद्घाटन किया है?

(a) चन्द्रभागा, झालावाड़

(b) महावीरजी, करौली

(c) रणकपुर, पाली

(d) माउंट आबू, सिरोही

36. राजस्थान सरकार द्वारा लोकदेवता अमराजी भगत (अनगढ़ बावजी ) का पैनोरमा कहाँ बनाया जाएगा?

(a) नाथद्वारा, राजसमंद

(b) शाहपुरा, भीलवाड़ा

(c) दौलतपुरा, चित्तौड़गढ़

 (d) करमीसर, बीकानेर

37. राजस्थान के किस जिले में 'ढोला मारु टूरिज्म कॉम्प्लेक्स' के निर्माण की मंजूरी मिली है?

(a) जैसलमेर

(b) बाड़मेर

(c) जोधपुर

(d) सिरोही

38. राजस्थान में निजी विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण हेतू कौन-सा बिल लाया जा रहा है?

(a) राजस्थान राइट टू हेल्थ, 2022

(b) राजस्थान लोकसेवाओं के प्रदान की गारंटी और जवाबदेही विधेयक, 2022

(c) राजस्थान प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रेग्युलेटरी ऑथोरिटी बिल

(d) राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022

39. महिला अधिकारिता विभाग व किस जिले द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत 'कॉफी विद कलक्टर' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है?

(a) जयपुर

(b) डूंगरपुर

(c) सिरोही

(d) बीकानेर

40. केंद्र के देश में 8 नए आधुनिक शहर विकसित करने की योजना के तहत राजस्थान में इसे कहाँ बसाया जाएगा?

(a) दादिया, जयपुर

 (b) नयागाँव, जयपुर

(c) पाल, जोधपुर

(d) रानपुर, कोटा

41. राज्य बजट-2022-23 में घोषित किस पर्यटन नीति को लागू करने का निर्णय लिया गया है?

(a) नॉन रेजीडेंट राजस्थानी (NRR) नीति

(b) राजस्थान ग्रामीण पर्यटन नीति-2022

(c) राजस्थान MSME नीति-2022

(d) राजस्थान हस्तशिल्प नीति-2022

42. डेफ ऑलम्पिक-2022 में पदक जीतने वाले किस / किन खिलाड़ी / खिलाड़ियों को कुल 7 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की मंजूरी प्रदान की है?

(a) अभिनव शर्मा

(b) गौरांशी शर्मा

 (c) वेदिका शर्मा

(d) उपर्युक्त सभी

43. संविधान दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा कहाँ संविधान पार्क का लोकार्पण किया जा रहा है?

(a) राजभवन, जयपुर

(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(c) बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर

(d) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय,बीकानेर

44. राजस्थान के किस उस्ता कलाकार को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

(a) हिसामूद्दीन उस्ता

(b) शौकत उस्ता

(c) पवन जाँगिड़

(d) देवदत्त जाँगिड़

45. बीकानेर के आत्माराम भाटी को किस पुस्तक के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा?

(a) उमादे

(b) राजस्थान के दिल की धड़कन रहीष भारती

(c) परनिंदा सम रस कहुँ नांहि

(d) अनाण

46. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा भारत का पहला डिजाइनर इनोवेशन नेशनल अवॉर्ड किसे दिया जाएगा?

(a) रुमा देवी

(b) पवन व्यास

(c) धर्मेन्द्र भल्ला

(d) के. सी. मालू

47. हाल ही में घोषित राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार- 2022 में राजस्थान के कितने कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

48. डॉ. अंबेडकर उत्सव धाम योजना के बारे में असत्य है?

(a) 25 नवम्बर, 2022 से सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा इसकी शुरुआत की जाएगी।

(b) कुल 568 गावों में सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा, जिसमे राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है।

(c) इनका रख-रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी।

(d) इसमें सबसे अधिक गाँव (103) जयपुर के चुने गए हैं।

49. भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के परमाणु खनिज निर्देशालय और किस विश्वविद्यालय के साथ शोध और अनुसंधान को लेकर MoU हुआ है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(c) RUHS, जयपुर

(d) बिट्स पिलानी, झुंझुनूँ

50. भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय ई-गवर्नेस पहल के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेस पुरस्कार 2022 (स्वर्ण) राजस्थान में उत्कृष्टता किस प्रोजेक्ट को प्रदान किया गया है?

 (a) राजस्थान ई-मित्र प्रोजेक्ट

(b) गंग-कैनाल रेगुले प्राजेक्ट्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट

(c) राज नेट- दी राजस्थान नेटवर्क

(d) राजस्थान स्टेट डाटा सेंटर एवं नेटवर्क ऑपरेटिंग सेंटर

51. ऑस्ट्रेलिया भारत का पहला कौन-सा युद्धाभ्यास महाजन फायरिंग रेंज में प्रारंभ हुआ है?

(a) गरुड़-VII

(b) प्रचंड 22

(c) अल-नज़ाह-IV

(d) ऑस्ट्रा हिन्द-22

52. हाल ही में मुख्यमंत्री ने राज्य की किन दो नदियों पर बाँध के निर्माण को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है?

(a) चम्बल नदी एवं बनास नदी

(b) माही नदी एवं जाखम नदी

(c) बाणगंगा नदी एवं गंभीरी नदी

(d) सेई नदी एवं साबरमती नदी

53. राजस्थान पुलिस की टीम ने मानेसर में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) राष्ट्रीय काउंटर IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) प्रतियोगिता में कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?

(a) तीसरा

(b) दूसरा

(c) पहला

(d) चौथा

54. केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के किस पशुपालक को 'गोपाल रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?

(a) जोधा खान

(b) शौकत उस्ता

(c) हरी सिंह गोदारा

(d) भारत रत्न भार्गव

55. राज्य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व UNICEF के संयुक्त तत्वावधान में अलवर जिले से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किस नवाचार को प्रारंभ किया गया है?

(a) Safety Against Violation And Exploitation of Children (SAVE)

(b) Accredited Social Health Activists (ASHA)

(c) She Has Empowered (SHE)

(d) बाल संरक्षण संकल्प यात्रा

56. AIIMS, जोधपुर 'वन हेल्थ कंसोर्टियम ऑफ इंडिया' के तहत वेटरनरी एग्रीकल्चर व एनिमल हेल्थ से जुड़े कितने इंस्टीट्यूट के साथ शोध करेगा?

(a) 27

(b) 20

(c) 15

(d) 10

57. UTK राज्य उद्योग विभाग राजस्थान के मशहूर व्यंजनों के प्रसार हेतु हर जिले में किस फूड फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है?

(a) राजस्थान व्यंजन-2022

(b) 56 भोग 2022

(c) राजस्थानी थाली

 (d) डिसेज ऑफ राजस्थान

58. मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ कब किया गया है?

(a) 29 अगस्त, 2022

 (b) 17 सितम्बर, 2022

(c) 1 अक्टूबर, 2022

(d) 29 नवम्बर, 2022

59. हाल ही में राज्य की किस शख़्सियत को मुंबई में दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स – 2022 से नवाज़ा गया है?

(a) ईला अरुण

 (b) के.सी. बोकाड़िया

(c) सरताज नारायण माथुर

(d) हकीम खान मांगणियार

60. राज्य की किस Gi Teg वस्तु का IPO लॉन्च किया जा रहा है?

(a) सोजत की मेंहदी

(b) कुशालगढ़ का मिल्क केक

(c) हस्तशिल्प वस्तु

(d) बीकानेरी भुजिया

61. 'धूली वंदना कार्यक्रम' के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के किस प्रसिद्ध स्थल पर आएँगे?

(a) नाथद्वारा, राजसमंद

(b) सालवा कलां, जोधपुर

(c) मानगढ़ धाम, बाँसवाड़ा

(d) सिंदेसर खुर्द, राजसमंद

62.भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु तथा अंतरिक्ष बल (FASF) का संयुक्त वायुसेना अभ्यास 'गरुड़' के सातवें संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ है?

(a) जोधपुर वायु सेना स्टेशन

(b) पोकरण फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(c) महाजन फायरिंग रेंज, बीकानेर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

63. फरवरी 2023 में G-20 देशों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन राजस्थान में कहाँ आयोजित होगा?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) कोटा

(d) उदयपुर

64. राजस्थान सरकार की आई-स्टार्ट योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जा रहा है?

(a) महिला एवं बाल विकास विभाग

(b) पर्यटन विभाग द्वारा

(c) सहकारिता विभाग

(d) सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग

65. हाल ही में मुख्यमंत्री ने जयपुर मेट्रो के किस फेज निर्माण हेतु वित्तीय मंजूरी प्रदान की है?

(a) फेज-2 डी

(b) फेज 1 डी

(c) फेज-1 सी

(d) फेज-2 सी

66.  6 नवम्बर, 2022 से दिल्ली में राजस्थान के हस्तशिल्प की प्रदर्शनी का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है?

(a) राजसीको

(b) रूडा

(c) राजीविका

(d) राजस्थान हस्तशिल्प एवं हाथकर

67. हाल ही में प्रधानमंत्री ने राजस्थान के किस स्टेशन से असारवा (अहमदाबाद) तक नई ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया है?

(a) जावर रेलवे स्टेशन

(b) उदयपुर रेलवे स्टेशन

(c) डूंगरपुर रेलवे स्टेशन

(d) ऋषभदेव रेलवे स्टेशन

68. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसे देश के पहले 'डॉ. राजेन्द्र प्रसाद अवॉर्ड' से सम्मानित किया है?

(a) मुकेश शर्मा

(b) डॉ. माधव हाडा

(c) जस्टिस आर. एम. लोढ़ा

(d) प्रो. रमेश अरोड़ा

69. हाल ही में जारी आँकड़ों के अनुसार राजस्थान का शिशु लिंगानुपात 888 से बढ़कर कितना हो गया है?

(a) 947 

(b) 933

(c) 914

(d) 937

70. अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की तरफ से किसे मरणोपरांत वर्ष 2022 का अणुव्रत पुरस्कार प्रदान किया गया है?

(a) लता मंगेशकर

(b) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

(c) डॉ. एस. एन. सुब्बाराव

(d) नेमीचंद जैन 'भावुक'

71. राज्य सरकार की 'वरिष्ठ नागरिक नि: शुल्क तीर्थ यात्रा योजना' के तहत देवस्थान विभाग की तीसरी ट्रेन को कहाँ से रवाना किया गया है?

(a) गाँधीनगर, जयपुर

(b) जोधपुर जंक्शन

(c) भगत की कोठी, जोधपुर

(d) जयपुर रेलवे स्टेशन

72. आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लिटरेरी फेस्टिवल 2022 'अभिव्यक्ति सीजन-2' का आयोजन राजस्थान में पहली बार कहाँ होगा?

(a) कोटा

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

73. प्रतिवर्ष जनजातीय गौरव दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 14 नवम्बर

(b) 15 नवम्बर

(c) 16 नवम्बर

(d) 17 नवम्बर

74.  जोधपुर में 'राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो' का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 12-14 नवम्बर, 2022

(b) 8-10 दिसम्बर, 2022

(c) 14-16 जनवरी, 2023

(d) 11-13 मार्च, 2023

75. राजस्थान बाल साहित्य अकादमी द्वारा बाल दिवस पर राज्य के कितने बाल कवियों को सम्मानित किया जाएगा?

(a) 14

(b) 16

(c) 20

(d) 15

76. राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी द्वारा पश्चिमी क्षेत्र का पहला दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है?

(a) बीकानेर

(b) भरतपुर

(c) जोधपुर

(d) जयपुर

77. राजस्थान पर्यटन विभाग एवं यूनेस्को के संयुक्त तत्त्वावधान में कालबेलिया संगीत और नृत्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कब किया जा रहा है?

(a) 8 व 9 दिसम्बर, 2022

(b) 5 व 6 नवम्बर, 2022

(c) 5 व 6 दिसम्बर, 2022

(d) 8 व 9 नवम्बर, 2022

78. अखिल भारतीय क्रॉसबो निशानेबाजी चैंपियनशिप में राजस्थान के निशानबाजों ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(a) 4

(b) 6

(c) 11

(d) 7

79. राजस्थान में सबसे ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज (213 फीट) कहाँ लगाया गया है?

(a) स्क्रेप पार्क, जोधपुर

(b) संविधान पार्क, जयपुर

(c) सिटी पार्क, जयपुर

(d) फूड पार्क, अलवर

80. राजस्थान के किस कुलपति को गुजरात में आयोजित एक समारोह में 'श्रेष्ठ शिक्षक 2022 के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. मनोहर सिंह राठौड़

(b) प्रो. संजीव शर्मा

(c) प्रो. राजीव जैन

(d) के. एल. श्रीवास्तव

81. राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से 4 नवम्बर, 2022 तीन दिवसीय 'वागड़ महोत्सव' का आयोजन कहाँ होगा?

(a) डूंगरपुर

(b) बाँसवाड़ा

(c) प्रतापगढ़

(d) कोटा

82.  इंदौर में चल रही ऑल इंडिया IPSC स्केटिंग प्रतियोगिता में किसने राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक हासिल किया है?

(a) कविता सिहाग

(b) सायमा सैय्यद

(c) रेणुका राठौड़

(d) दर्शना राठौड़

83. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी भारत की स्कूली शिक्षा पर 'एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस' (UDISE+) रिपोर्ट 2021-22 के अनुसार राजस्थान का लेवल-2 रेटिंग में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) चौथा

(d) पाँचवाँ

84. हाल ही में किसे 'यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल अमेरिका' की ओर से डी. लिट की उपाधि दी गई है?

(a) प्रो. संजीव शर्मा

(b) डॉ. अश्विनी शाह

(c) डॉ. मनोहर सिंह राठौड़

(d) के. एल. श्रीवास्तव

85. शिक्षा गुणवत्ता और कौशल विकास में सुधार हेतु राज्य के किस विश्वविद्यालय ने सिक्योर मीटर्स लिमिटेड कंपनी के साथ MoU किया है?

(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

(d) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

86. हाल ही में किसने विभिन्न विभागों की नवीन सेवाओं को 'राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, 2011' के अंतर्गत लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी ?

(a) कलराज मिश्र

(b) उषा शर्मा

(c) अशोक गहलोत

(d) बी. डी. कल्ला

87. निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव करवाने की घोषणा की है, राजस्थान में कितनी सीटों पर विधानसभा उपचुनाव करवाएँ जाएँगे?

(a) एक

(b) दो

(c) चार

(d) पाँच

88. अनुराग कला केंद्र द्वारा निर्मोही नाट्य सम्मान-2022 से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) माधव हाड़ा

(b) रमेश बोहरा

(c) प्रो. रमेश अरोड़ा

(d) आशीष पुरोहित

89. इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस (IPSC) की अंडर-19 दौड़ प्रतियोगिता में राजस्थान की किस खिलाड़ी ने चार स्वर्ण पदक जीते हैं?

(a) कचनार चौधरी

(b) मिताली राज

(c) पूजा बिश्नोई

(d) कविता सिहाग

90. राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए राजस्थानी युवा समिति द्वारा कौन-सा कार्यक्रम चलाया जा रहा है?

(a) हेलो मायड़ भाषा से कार्यक्रम

(b) म्हारी मारवाड़ी कार्यक्रम

(c) मारवाड़ी मेरी पहचान कार्यक्रम

(d) पधारो म्हारे राजस्थान कार्यक्रम

91. हाल ही में स्पेन से भटके हुए एक दुर्लभ सिनेरियस गिद्ध को राजस्थान में कहाँ लाया गया है?

(a) जयपुर

(b) जैसलमेर

(c) जोधपुर

(d) भरतपुर

92. नगर विकास न्यास (UIT) कोटा ने गोबर गैस से बनने वाली बायोगैस बेचने के लिए किसके साथ MoU किया है?

(a) गेल इंडिया

(b) राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड

(c) एचपीसीएल

(d) a व b दोनों

93. 02 अक्टूबर, 2022 से राजस्थान में कौन-सा अभियान चलाया गया है?

(a) मैं भी हूँ सरपंच

(b) नो बैग डे

(c) व्हीकल डे

(डी) एमएसएमई

94.  हाल ही में राजस्थान के किस शारीरिक शिक्षक ने जेंडर परिवर्तन कर शादी की है?

(a) कल्पना

(b) वीरी सिंह

(c) मीरा कुंतल

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

95. एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन के राजस्थान निवासी कोच कौन है?

(a) अरुंधति चौधरी

(b) देवेन्द्र झांझड़िया

(c) श्याम सुंदर स्वामी

(d) सागरमल धायल

96.  हाल ही में हिंदी साहित्यकार मशहूर मैनेजर पांडेय का निधन हो गया है, इनका संबंध राजस्थान के किस विश्वविद्यालय से था?

(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

97. पश्चिमी राजस्थान का कौन-सा जिला पवन ऊर्जा का हब बन चुका है?

(a) बीकानेर

(b) जैसलमेर

(c) श्रीगंगानगर

(d) बाड़मेर

98. डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा कला शिविर 'म्हारो राजस्थान' का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

(b) आमेर महल, जयपुर

(c) पश्चिम सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर

(d) मेहरानगढ़, जोधपुर

99. विश्व में अपनी तरह का अनूठा 'ऑक्सीज़ोन सिटी पार्क' कहाँ बनाया जा रहा है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) कोटा

(d) उदयपुर

100. पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) लागू करने वाला राजस्थान कौन-सा राज्य है?

(a) चौथा

(b) तीसरा

(c) दूसरा

(d) पहला

101. राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 'जोधपुर डिजिफेस्ट जॉब फेयर-2022' का आयोजन कब किया जा रहा है?

(a) 21-22 नवम्बर, 2022

(b) 11-12 नवम्बर, 2022

(c) 09-10 नवम्बर, 2022

(d) 24-25 नवम्बर, 2022

102. हाल ही में मारवाड़ का खींचन नामक स्थान किस पक्षी के आने पर चर्चा में रहा है?

(a) कुरजां

(b) यूरेशियन गौरैया

(c) साइबेरियन क्रेन

(d) ग्रेटर फ्लेमिंगो

103. ICC द्वारा क्रिकेट डवलपमेंट मैनेजर के रूप में राजस्थान के किस व्यक्ति को नियुक्त किया गया है?

(a) वैभव गहलोत

(b) पंकज सिंह

(c) अभिषेक शेखावत

(d) अनिकेत चौधरी

104. इंडिया स्टोनमार्ट – 2022 के तहत 'जयपुर आर्किटेक्चर फेस्टिवल' (JAF) का आयोजन किसके द्वारा किया जाएगा?

(a) ग्रामीण गैर-कृषि विकास एजेंसी (RUDA)

(b) राजस्थान लघु उद्योग निगम (RAJSICO)

(c) राजस्थान वित्त निगम (RFC)

(d) औद्योगिक राज्य विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड

(रीको)

105. बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल कहाँ बनाया जा रहा है?

(a) कोटा

(b) बाराँ

(c) बूँदी

(d) जोधपुर

106. राजस्थान में सर्वाधिक ताँबा उत्पादन करने वाला जिला कौन-सा है ?

(a) झुंझुनूँ

(b) सीकर

(c) उदयपुर

(d) बूँदी

107. राजस्थान सरकार का बजट 2023-24 किसको समर्पित किया जाएगा?

(a) कृषि आधारित गतिविधियों को

(b) उद्योगों को

(c) डेयरी विकास को

(d) युवाओं एवं विद्यार्थियों को

108. राज्य कैबिनेट ने हाल ही में वंडर सीमेंट को किस स्थान पर प्लांट लगाने के लिए भूमि स्वीकृत की है?

(a) बाड़मेर

(b) जैसलमेर

(c) बीकानेर

(d) श्रीगंगानगर

109.  राज्य के किस कंजर्वेशन क्षेत्र में जनवरी, 2023 से लेपर्ड सफारी प्रारम्भ की जाएगी?

(a) बांसियाल और खेतड़ी

(b) रणखार

(c) रोटू

(d) बांसियाल और मनसा माता

110. हाल ही में राजस्थान का सातवाँ 'ऑनेस्ट मिल्क एंड फूड प्लांट' की स्थापना कहाँ की गई है?

(a) रानपुर, कोटा

(b) धौलपुर

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

111. देश की सबसे बड़ी वॉटर टनल राज्य में किस परियोजना पर बनाई जा रही है?

(a) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना

(b) नर्मदा नहर परियोजना

(c) परवन वृहद् परियोजना

(d) जवाई बाँध परियोजना

112. भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगजनों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए कौन-सा एप लॉन्च किया है?

(a) पीडब्ल्यूडी एपी 2.0

(b) जिर्वाणी एप

(c) माइलॉफ्ट एप

(d) धरा एप

113.  डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया है?

(a) कलराज मिश्र

(b) बी. डी. कल्लां

(c) राजीव जैन

(d) अशोक गहलोत

114. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 2022-23 के लिए अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की है, इनमें सर्वोच्च फैलोशिप सम्मान किसे प्रदान किया जाएगा?

(a) मामे खान एस एस

(b) इला अरुण

(c) मुकुंद क्षीरसागर

(d) नियाज अहमद

115. बाल श्रम के विरुद्ध जयपुर पुलिस ने कौन-सा अभियान चलाया है?

(a) ऑपरेशन अस्मिता

(b) ऑपरेशन क्लीन स्वीप

(c) ऑपरेशन खुशी

(d) ऑपरेशन शक्ति

116. राज्य सहकारिता विभाग द्वारा प्रथम फेज में कितनी ग्राम सेवा सहकारी समितियों का कम्प्यूटराइजेशन किया जाएगा?

(a) 7000

(b) 2020

(c) 1730

(d) 1500

117. राजधानी जयपुर शहर का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है?

(a) 225 वां

(b) 275 वां

(c) 295 वां

(d) 305 वां

118. राज्य सरकार द्वारा 'राजीव गाँधी नॉलेज सर्विस एंड इनोवेशन हब' 600 करोड़ की लागत से कहाँ बनाए जाएँगे?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) कोटा

(d) उपर्युक्त सभी

119. वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू किसे सम्मानित करेंगी?

(a) उमेश मिश्रा

(b) वैभव भंडारी

(c) ईला अरुण

(d) इंदू लक्ष्मी साँखला

120.  बाड़मेर के पचपदरा रिफाइनरी हेतु विश्व का सबसे बड़ा 800 टन का कम्प्रेशर किस देश से मंगवाया गया है?

(a) इजरायल

(b) USA

(c) सऊदी अरब

(d) इटली

121. राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा जयपुर के किस गाँव को विकसित करने हेतु गोद लिया गया है?

(a) दहमी कलां, जयपुर

(b) टांटियावास, चौमूं

(c) पाल, जोधपुर

(d) लावा, टोंक

122.. पुणे में आयोजित 71वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती कलस्टर चैंपियनशिप में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) पप्पाराम

(b) विनोद कुमार

(c) देशराज धायल

(d) हनुमाना राम

123.  सूर्यमल्ल मीश्रण पुरस्कार से सम्मानित राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ गीतकार कौन है, जिनका हाल ही में निधन हो गया है?

(a) कल्याण सिंह राजावत

(b) मैनेजर पांडेय

(c) पं. भंवरलाल शर्मा

(d) रणबीर सिंह

124. पर्यटन विभाग द्वारा बूँदी महोत्सव का आयोजन कब से कब तक किया गया ?

(a) 10 से 12 नवम्बर, 2022

(b) 11 से 13 नवम्बर, 2022

(c) 15 से 17 नवम्बर, 2022

(d) 12 से 14 नवम्बर, 2022

125. राजस्थानी कवि-आलोचक डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित को उनकी किस कृति के लिए 'गौरीशंकर कमलेश स्मृति भाषा – साहित्य पुरस्कार 2022' घोषित किया गया है?

(a) अनाण

(b) इण धरती रै ऊजळ आंगण

(c) राजस्थानी साहित्य री सौरम

(d) माछळीयाँ रा आँसू

126. राष्ट्रीय स्तर पर केरल में हुए 'राउत फुटबॉल कप' का खिताब किसने जीता है?

(a) चर्चिल ब्रदर्स

(b) राउंड ग्लास पंजाब

(c) गोकुलम केरल

(d) राजस्थान यूनाइटेड FC

127.  राज्य सरकार कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाली छात्राओं की फीस किस योजना के तहत पुनर्भरण के रूप में वहन करेगी?

(a) आपकी बेटी योजना

(b) बालिका प्रोत्साहन शिक्षा योजना

(c) बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना

(d) इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना

128. राज्य पर्यटन विभाग द्वारा दो दिवसीय विश्व सूफी संगीत महोत्सव 'जहाँ-ए-खुसरो' का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) टाउन हॉल, जोधपुर

(b) आमेर फोर्ट, जयपुर

(c) अल्बर्ट हॉल, जयपुर

(d) मेहरानगढ़ फोर्ट, जोधपुर

129. राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) सूरसागर, जोधपुर

(b) तिवरी, जोधपुर

(c) सालवाकलां, जोधपुर

(d) पाल, जोधपुर

130. राज्यपाल कलराज मिश्र ने भारतीय संस्कृति, 7 पारम्परिक परिधानों एवं धरोहर संरक्षण हेतु किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए किसे सम्मानित किया है?

(a) रुमा देवी

(b) रमेश अरोड़ा

(c) विधि सिंघानिया

(d) उमेश मिश्रा

131. टैक्स इण्डिया ऑनलाइन द्वारा राज्य सरकार को किन श्रेणियों में 'नेशनल टैक्सेशन अवॉर्ड-2022' प्रदान किया है?

(a) Most Reformist State ( सुधारवादी राज्य)

(b) एसजीएसटी/वैट श्रेणी

(c) इंस्टीट्यूशनल गेम चेंजर

(d) a व b दोनों

132. बाल दिवस पर देश का पहला डिजिटल म्यूजियम पहली बार बच्चों के लिए 14 नवम्बर को कहाँ खोला जाएगा?

(a) राजभवन, जयपुर

(b) राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर

(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

(d) राजस्थान विधानसभा, जयपुर

133. राजस्थान की पहली महिला कौन हैं जिन्होंने हाल ही में दुनिया की सबसे मुश्किल 'आयरनमैन ट्राइथलॉन प्रतियोगिता' को पूरा किया है?

(a) बतूल बेगम

(b) रेहाना रियाज चिश्मी

(c) डॉ. नेहा गुप्ता

(d) गौरवी सिंघवी

134. हाल ही में मुख्यमंत्री ने 'स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स' का शिलान्यास कहाँ किया है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) कोटा

(d) उदयपुर

135. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसे 'राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल सम्मान-2021' से नवाज़ा है?

(a) रक्षा जैन

(b) पुनीता ए. शर्मा

(c) इंदू लक्ष्मी साँखला

(d) b व c दोनों

136. स्क्वैश फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 'प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन चैंपियनशिप' का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) उम्मेद पैलेस, जोधपुर

(b) आमेर, जयपुर

(c) सिटी पैलेस, उदयपुर

(d) सवाई मानसिंह स्टेडियम

137. मुख्यमंत्री ने 'राजीव गाँधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट' का शिलान्यास कहाँ किया है?

(a) जयपुर

(b) बीकानेर

(c) कोटा

(d) जोधपुर

138. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कितने पत्रकारों को 'माणक अलंकरण' से सम्मानित किया है?

(a) 15

(b) 18

(c) 19

(d) 20

139. साहित्य सृजन कला संगम की ओर से लोक कवि मोहन मंडेला स्मृति लोक साहित्य सम्मान इस वर्ष राजस्थानी भाषा में किसे दिया गया है?

(a) बिनाका मालू

(b) डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित

(c) डॉ. इकराम राजस्थानी

(d) माधव हाड़ा

140. दिसम्बर, 2022 को दिव्यांगजन सशक्तीकरण के लिए किस जिला प्रशासन को सर्वश्रेष्ठ जिले का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा?

(a) अलवर

(b) दौसा

(c) नागौर

(d) बूँदी

141. राजस्थान में चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?

(a) जस्टिस पंकज मित्थल

(b) जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड़

(c) जस्टिस बिरेंद्र सिंह

(d) जस्टिस यू.यू. ललित

142. मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित 'उष्ट्र संरक्षण योजना' के तहत ऊँट का बच्चा होने पर दो किश्तों में कितनी राशि दी जाएगी?

(a) 15 हजार

(b) 10 हजार

(c) 20 हजार

(d) 25 हजार

143. नई दिल्ली में आयोजित 41 वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान मण्डप का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?

(a) मनीषा अरोड़ा

(b) रमेश अरोड़ा

 (c) उमेश मिश्रा

(d) राजीव अरोड़ा

144. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 में अर्जुन पुरस्कार के लिए राजस्थान के किस खिलाड़ी को चुना गया है?

(a) देवेन्द्र झांझड़िया

(b) अवनी लेखरा

(c) ओमप्रकाश मिठारवाल

(d) सविता पूनिया

145. हाल ही में जयपुर साहित्य सम्मान पुरस्कार से किसे पुरस्कृत किया गया है?

(a) डॉ. फतेहसिंह भाटी

(b) खनिजश निर्मोही

(c) आशीष पुरोहित

(d) महेन्द्र छायण

146. राजस्थान से पहली महिला खिलाड़ी कौन है, जो स्पोर्ट्स कोटे से भारतीय सेना में शामिल हुई हैं?

(a) पूजा सिहाग

(b) कचनार चौधरी

(c) अरूंधति चौधरी

(d) कविता सिहाग

147. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शास्त्रीय गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किसने प्राप्त किया है?

(a) सिया ओझा

(b) ऐंजल सुखवानी

(c) स्वरा पुरोहित

(d) चार्मी माहेश्वरी

(e) a व b दोनों

148. राजस्थान मुख्य चुनाव अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?

(a) राजीव कुमार

(b) सुनील अरोड़ा

(c) रामलुभाया

(d) प्रतीक कासलीवाल

149. हाल ही में भारतीय अंडर-18 भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया है?

(a) शैलेश कुमार

(b) अनिल चौधरी

(c) सागरमल धायल

(d) विजय यादव

150. भारतीय वायुसेना की पहली थिएटर कमान का गठन 2023 में किया जाएगा, राजस्थान में वायुसेना की किस कमान का मुख्यालय स्थित है?

(a) उत्तरी कमान

(b) दक्षिण-पश्चिमी कमान

(c) पश्चिमी कमान

(d) प्रशिक्षण कमान

151. राजस्थान में 269 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता को देखते हुए सरकार ने किस नीति को लागू करने की तैयारी की है?

(a) ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी

(b) सौर ऊर्जा नीति

(c) अक्षय ऊर्जा नीति

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

152. राज्य में डेंगू के प्रसार को रोकने हेतु चिकित्सा विभाग ने 14 से 28 नवम्बर, 2022 तक कौन-सा अभियान चलाया है?

(a) हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी

(b) हेलो मायड़ भाषा रो

(c) स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान

(d) ऑपरेशन क्लीन स्वीप

153. सिविल सेवकों में क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय अंकेक्षण एवं लेखा विभाग ने राजस्थान के किस संस्थान के साथ MoU किया है?

(a) हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान

(b) राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, किशनगढ़

(c) प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग

(d) सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

154. हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्रालय ने राजस्थान पुलिस के किस अधिकारी को 'अर्जुन पुरस्कार- 2022' देने की घोषणा की है?

(a) साक्षी कुमारी

(b) ओमप्रकाश मिठारवाल

(c) मगन सिंह

(d) a व b दोनों

155. 66वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

(a) पाल, जोधपुर

(b) लावा, टोंक

(c) सालवा कलां, जोधपुर

(d) खेरुणा, बूँदी

156. रीको ने किस संस्थान को 'डवलपमेंट ऑफ स्किल्स फॉर फिनटेक पार्क' के लिए नॉलेज पार्टनर बनाया है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) HCM रीपा, जयपुर

(c) IIM, उदयपुर

(d) JNVU, जोधपुर

157. स्पेन में होने वाली 'यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल राजस्थान की एकमात्र खिलाड़ी कौन है?

(a) अरुंधति चौधरी

(b) महक शर्मा

(c) मोनिका पटेल

(d) पूजा विश्नोई

158. मध्यप्रदेश शासन ग्रामोद्योग विभाग द्वारा राजस्थान में 14 दिवसीय 'मृगनयनी एग्जीबिशन' का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

(b) पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर

(c) राजस्थान भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर

(d) राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर

IQRA WITH TAJ SIR                                                                         

Rajasthan Current Affairs PDF File