You are currently viewing Rajasthan Election 2023:कांग्रेस फिर मास्टरस्ट्रोक लगाने की तैयारी में; किसानों के लिए Msp का कर सकती है एलान – Rajasthan Election 2023: Congress Can Now Announce Msp For Farmers In The Manifesto

Rajasthan Election 2023: Congress can now announce MSP for farmers in the manifesto

राजस्थान कांग्रेस
– फोटो : Social Media

विस्तार


राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए अपनी सात बड़ी गारंटी लांच कर चुकी कांग्रेस अब अपने घोषणा पत्र में कुछ और बड़े वादे करने जा रही है। इसमें किसान वर्ग के लिए एमएसपी का ऐलान किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, 20 नवंबर को राहुल गांधी राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि एमसपी के लिए स्वामिनाथन आयोग को आधार बनाया गया है।

कांग्रेस के नेता यह मान रहे हैं कि किसानों के लिए एमएसपी का एलान इन चुनावों के लिए उसका सबसे बड़ा कदम होगा। इससे पहले एमपी के घोषणा पत्र में भी कांग्रेस ने धान 26 सौ, गेहूं 2,599 रुपये में खरीदने का वादा किया है।

राजस्थान में कांग्रेस सरकार लगातार घोषणाओं के मोड में चल रही है। चुनावों का एलान होने के बाद से कांग्रेस ने यहां गारंटी जारी की। इसमें किसानों से गोबर खरीद, पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, सरकारी कॉलेज के छात्रों को फ्री लैपटॉप, प्रदेश में आपदा राहत बीमा और महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता जैसी लुभावनी घोषणाएं शामिल हैं।

#Rajasthan #Election #2023कगरस #फर #मसटरसटरक #लगन #क #तयर #म #कसन #क #लए #Msp #क #कर #सकत #ह #एलन #Rajasthan #Election #Congress #Announce #Msp #Farmers #Manifesto