You are currently viewing Rajasthan Election 2023:पीएम मोदी 15 को बायतु आएंगे, दो दिन बाद यहां राहुल गांधी भी करेंगे चुनावी सभा – Rajasthan Election 2023 Pm Narendra Modi Come To Barmer On 15th November And Rahul Gandhi On 17th

Rajasthan Election 2023 PM Narendra Modi come to Barmer on 15th November and Rahul Gandhi on 17th

नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का सिलसिला दीपावली के बाद एक बार फिर जोर शोर से शुरू होगा। भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक पार्टी की जीत पक्की करने के लिए राजस्थान के दौरे पर आएंगे। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की सभा बाड़मेर जिले में तय की गई। पीएम मोदी 15 नवंबर को जिले के बायतु में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, राहुल गांधी यहां 17 नवंबर को सभा करेंगे। तीन दिन में यहां दोनों पार्टियों के दो बड़े नेताओं की सभा होंगी।

बाड़मेर की सात विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी

सीट भाजपा कांग्रेस
शिव स्वरूप सिंह खारा अमीन खान
बाड़मेर दीपक कड़वासरा मेवाराम जैन
बायतु बालाराम मूंढ़ हरीश चौधरी
पचपदरा अरुण अमराराम चौधरी मदन प्रजापत
सिवाना हम्मीर सिंह भायल मानवेंद्र सिंह
गुड़ामालानी के.के. बिश्नोई कर्नल सोनाराम
चौहटन आदुराम मेघवाल पद्मराम मेघवाल

कांग्रेस और भाजपा के बागी नेता भी मैदान में

बाड़मेर की सिवाना और शिव सीट पर कांग्रेस से बागी हुए नेता भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह बाड़मेर और शिव सीट पर भाजपा से बागी हुए नेता भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा आरएलपी और निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में डटे हुए हैं।   

बाड़मेर जिले में 19.25 लाख वोटर

बाड़मेर में 19 लाख 25574 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 1026486 और महिला मतदाता 899081 हैं।

#Rajasthan #Election #2023पएम #मद #क #बयत #आएग #द #दन #बद #यह #रहल #गध #भ #करग #चनव #सभ #Rajasthan #Election #Narendra #Modi #Barmer #15th #November #Rahul #Gandhi #17th