राजस्थान विधानसभा चुनाव हॉट सीट।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
राजस्थान विधानसभा चुनाव की प्रदेशभर में वोटिंग के बाद कई जगह मत प्रतिशत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पिछली बार के चुनाव से तुलना की जाए तो इस बार मतदान प्रतिशत आगे ही रहा है। इस बार 74 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है।
पिछली बार की अपेक्षा इस बार के चुनाव में लोगों ने घर से निकलने में काफी रुचि दिखाई है। अब देखना ये है कि लोगों की चुनाव में रुचि और वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का लाभ किसको मिलता है। इसके लिए सभी को बेसब्री से 03 दिसंबर का इंतजार है। अब प्रदेश की दो हॉट सीट नागौर और शिव सीट पर मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।
विशेषज्ञों के अनुसार मतदान प्रतिशत से अनुमान लगाया जा सकता है कि ऊंट किस करवट बैठ सकता है। पिछले पांच विधानसभा चुनावों के आंकड़े देखे जाएं तो ऐसा अनुमान है कि जब-जब प्रदेश में वोटिंग परसेंटेज में कमी आई है, तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है। वहीं मतदान का प्रतिशत बढ़ता है तो भाजपा को लाभ मिलता है। वैसे तो इस बार के मतदान प्रतिशत में अभी फाइनल आंकड़ा जारी नहीं हुआ है, फिर भी अब तक तो प्रतिशत में उछाल देखा जा रहा है, लेकिन हॉट सीटों में उतार-चढ़ाव दोनों देखे जा रहे हैं।
नागौर सीट- भाजपा से ज्योति मिर्धा और कांग्रेस से हरेंद्र मिर्धा प्रत्याशी हैं। पूर्व मंत्री हबीबउर्रहमान बागी उम्मीदवार।
वर्ष 2023 में वोटिंग- 67.76 प्रतिशत
वर्ष 2018 में वोटिंग- 72.67 प्रतिशत
नागौर सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। भाजपा से ज्योति मिर्धा और कांग्रेस से हरेन्द्र मिर्धा के तो मैदान में हैं ही साथ ही हबीबुर्रहमान ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रखी है। पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान कांग्रेस के टिकट के दावेदार थे, लेकिन उनको टिकट नहीं मिल पाया था, जिस कारण वो बागी हो गए। बता दें कि वर्ष 2018 में भारतीय जनता पार्टी से मोहनराम चौधरी ने आईएनसी के हबीबउर्रहमान को 13 हजार वोटों के मार्जिन से हराया था।
शिव सीट- फतेह खान निर्दलीय उम्मीदवार हैं। भाजपा से स्वरूप सिंह खारा और कांग्रेस से अमीन खान हैं।
वर्ष 2023 में वोटिंग- 80.66 प्रतिशत
वर्ष 2018 में वोटिंग- 80.45 प्रतिशत
शिव विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने लगातार दसवीं बार अमीन खान को टिकट दिया है। इसी सीट पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेह खान ने भी दावेदारी पेश की थी, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। नतीजा वो बागी होकर मैदान में उतर गए। वहीं, इस सीट भाजपा ने स्वरूप सिंह खारा को उतारा है। इस सीट पर कांग्रेस के बागी उम्मीदवार मुकाबले को दिलचस्प बनाए हुए हैं।
#Rajasthan #Election #2023वट #परतशत #बढन #स #बढ #टशन #इन #हट #सट #क #तरकणय #रण #म #बग #बन #सकत #ह #खतर #Rajasthan #Election #Due #Increase #Vote #Percentage #Contest #Hot #Seat #Interesting