07:54 AM, 25-Nov-2023
Rajasthan Voting Live: सचिन पायलट बोले- छोड़िए किस ने क्या कहा
सचिन पायलट
– फोटो : सोशल मीडिया
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सभी से वोटिंग की अपील की। इसी बीच उनको लेकर दिए गये बयानों पर उन्होंने कहा, छोड़िए कि किसने क्या कहा, आइये सब लोग मिलकर सरकार बनाते हैं। हम लोग यहां पर रिवाज बदलने आए हैं। जो जनता का निर्णय होता है, वो सबसे संजीदा होता है। मुझे भरोसा है कि जनता पिछले पांच साल में हमारे काम को देखेगी और हमको जिताएगी।
07:43 AM, 25-Nov-2023
Rajasthan Chunav 2023: इन जिलों में मतदान शुरू
कोटपूतली विधानसभा चुनाव 2023
- सुबह सात बजे से मतदान हुआ शुरू
- सुबह से ही दिखा मतदान करने का जोश
- अच्छी संख्या में बूथ पर पहुंच रहे मतदाता
- कोटपूतली विधानसभा में कुल 224 बूथ पर हो रहे हैं मतदान
- दो लाख 26 हजार 739 मतदाता करे रहे हैं प्रतिनिधियों का भाग्य तय
- सभी बूथों पर पुलिस के साथ पैरामिलट्री
- फोर्स सहित आरएसी के जवान हैं तैनात
बांदीकुई (दौसा) विधानसभा चुनाव 2023
- आज दो लाख 21 हजार 558 वोटर चुनेंगे विधायक
- 238 बूथों पर मतदाता डालेंगे वोट
- मॉक पोल के दौरान तकनीकी खामियों को किया गया दुरूस्त
- सात बजे से मतदान हुआ शुरू
- अलसुबह से लगने लगी वोटरों की कतार
- 176 मतदान केन्द्रों पर होगी वेब कास्टिंग
Rajasthan Election: राजसमंद में लोकतंत्र के महापर्व की धूम
- राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने डाला वोट
- राजसमंद जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने डाला वोट
- दोनों आईएएस अधिकारियों ने गांधी सेवा सदन मतदान केंद्र के बूथ नंबर 101 में लाइन में लगकर डाला वोट
- तो वही मतदान केंद्र पर बने सेल्फी पॉइंट पर ली सेल्फी
- इस दौरान राजसमंद रिटर्निंग ऑफिसर बृजेश गुप्ता भी रहे साथ में मौजूद
- तो वहीं मतदान केंद्र पर लगी मोलेला टेराकोटा आर्ट की चित्रकारी भी देखने को मिली
- मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए आईएएस राहुल जैन द्वारा लगवाई गई पेंटिंग
07:39 AM, 25-Nov-2023
Rajasthan Voting Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग शुरू
मतदान शुरू
– फोटो : सोशल मीडिया
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। जयपुर, जोधपुर, झालावाड़ और राज्य की सभी पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू करा दिया गया है।
#WATCH | Rajasthan Elections | Voters queue up at a polling station in Kota South Assembly constituency; voting for the state assembly election began at 7 am. pic.twitter.com/1aCi4iBnx5
— ANI (@ANI) November 25, 2023
07:30 AM, 25-Nov-2023
राजस्थान विधानसभ चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
Rajasthan Election Live: सिरोही लोकतंत्र का महोत्सव
- तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ शुरू
- सुबह 7 बजे से 754 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान
- सुबह सुबह वोट डालने पहुंच रहे मतदाता
- तीनों विधानसभा क्षेत्र के कुल 816253 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
Rajasthan Chunav Voting 2023: करौली में तकनीकी खामी
- करौली विधानसभा क्षेत्र के छेड का पूरा मतदान केंद्र पर EVM में तकनीकी खामी
- सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के धांधू रेत में भी आई तकनीकी खामी
- दोनों मतदान केंद्रों पर तत्काल बदली गई ईवीएम
07:25 AM, 25-Nov-2023
पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला
पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
07:08 AM, 25-Nov-2023
सीएम अशोक गहलोत।
– फोटो : अमर उजाला
- सतीश पूनिया सुबह लगभग 7:15 बजे जयपुर में निर्माण नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में परिवार के साथ वोट डालेंगे
- प्रताप सिंह खाचरियावास सुबह 8 बजे कुमावत स्कूल चार नंबर डिस्पेंसरी के पास वोट डालेंगे
- दीया कुमारी हवामहल विधानसभा क्षेत्र में पेंशन कार्यालय में बूथ नंबर 95 में वोट डालेंगी
- सचिन पायलट सी स्कीम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, रेसीडेंसी, सरदार पटेल मार्ग में 7 बजे वोट डालेंगे
- अशोक गहलोत जोधपुर में परिवार सहित मतदान करेंगे
06:50 AM, 25-Nov-2023
राजस्थान चुनाव 2023
– फोटो : अमर उजाला
मतदान की तैयारी एक नजर में
कुल मतदाता- 5,26,90,146
कुल प्रत्याशी- 1875
मतदान केंद्र- 51,507
18-30 आयु वर्ग के मतदाता – 1,70,99,334
18-19 आयु वर्ग के नव मतदाता – 22,61,008
शहरी मतदान केंद्र – 10,501
ग्रामीण मतदान केंद्र- 41,006
लाइव वेबकास्ट- 26,393
शांतिपूर्ण मतदान के लिए माइक्रो आब्जर्वर- 6,287
सेक्टर अधिकारी- 6247
मतदान कर्मी- 2,74,846
महिला मतदान कर्मी- 7960
दिव्यांग मतदान कर्मी- 796
सुरक्षाकर्मी- 1,02,290
अब तक इतने डाले जा चुके हैं वोट
इस बार निर्वाचन आयोग ने एक नई पहल के तहत होम वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई थीस जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और 40% से अधिक अपंगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा दी गई थी। इसके तहत राजस्थान में 61,021 मतदाताओं ने वोट डाला है। वहीं 3,01,875 डाक मतपत्र भी डाले जा चुके हैं।
06:36 AM, 25-Nov-2023
आहोर का बूथ
– फोटो : अमर उजाला
अलग-अलग थीम पर सजे राजस्थान के पोलिंग बूथ
06:35 AM, 25-Nov-2023
जालौर का बूथ
– फोटो : अमर उजाला
अलग-अलग थीम पर सजे राजस्थान के पोलिंग बूथ
06:33 AM, 25-Nov-2023
ग्रीन बूथ बूंदी
– फोटो : अमर उजाला
अलग-अलग थीम पर सजे राजस्थान के पोलिंग बूथ
06:21 AM, 25-Nov-2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
– फोटो : अमर उजाला
राजस्थान के इस चुनावी महाकुंभ में 199 सीटों पर 1,862 प्रत्याशी हिस्सा ले रहे हैं। इनकी किस्मत का फैसला आज पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 वोटर्स करेंगे। यह चुनाव राजस्थान के दिग्गजों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इसमें सीएम अशोक गहलोत, पूर्व CM वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, सचिन पायलट और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भी सत्ता परिवर्तन के लिए हर संभव कोशिश की है।
06:09 AM, 25-Nov-2023
Rajasthan Election Voting Live: चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पायलट बोले- छोड़िए किसने क्या कहा? मिलकर सरकार बनाएं
राजस्थान की राजनीति के लिए आज काफी बड़ा दिन है। आज लोकतंत्र का महापर्व यानी की राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी। आज राजस्थान के 199 विधानसभा क्षेत्र में सात बजे से लेकर के शाम छह बजे तक वोटिंग की जाएगी। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की गई है। 199 सीटों पर जनता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी।
#Rajasthan #Election #Voting #Liveचनव #क #लए #वटग #शर #पयलट #बल #छडए #कसन #कय #कह #मलकर #सरकर #बनए #Rajasthan #Election #Voting #Live #Vidhan #Sabha #Chunav #Polling #Assembly #Seats #Bjp #Congress #News