You are currently viewing Rajasthan Election:bjp ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडे को सौंपी जिम्मेदारी – Rajasthan Election: Rajnath Singh, Vinod Tawde, Saroj Pandey Appointed Observers Of Rajasthan

Rajasthan Election: Rajnath Singh, Vinod Tawde, Saroj Pandey appointed observers of Rajasthan

भाजपा बैठक में तय हुए पर्यवेक्षक।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब भाजपा में मुख्यमंत्री चेहरे पर नाम फाइनल करने को लेकर कवायद चल रही है। इसको लेकर भाजपा ने आज राजस्थान के लिए तीन नाम का एलान किया गया है। इनमें राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडे को राजस्थान पर्यवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

चुनाव खत्म होने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली ऑफिस में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक जारी थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी शामिल रहे। बैठक में तीनों राज्यों में भेजे जाने के लिए पर्यवेक्षक के नाम पर मंथन चल रहा था। आज राजस्थान के लिए तीन नाम का एलान कर दिया गया है। अब राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडे पर्यवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे। इनकी मौजूदगी में राजस्थान में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें संभावित नामों पर चर्चा के बाद तय किया जाएगा कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

दरअसल, विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्रियों का नाम साफ नहीं किया था। तीन राज्यों में पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय करने की कवायद तेज हो गई है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही थी। अब दिल्ली आलाकमान से तीनों राज्यों के चुनाव पर्यवेक्षकों के नामों का एलान हो गया है।

राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद सीएम पद की रेस में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, सांसद दीया कुमारी, सीपी जोशी, ओम बिरला, भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत के नामों पर भी चर्चा हो रही है।

#Rajasthan #Electionbjp #न #नयकत #कए #परयवकषक #रजनथ #सह #वनद #तवड #सरज #पड #क #सप #जममदर #Rajasthan #Election #Rajnath #Singh #Vinod #Tawde #Saroj #Pandey #Appointed #Observers #Rajasthan