केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम में एक दिन शेष है। रविवार को फैसला हो जाएगा कि सत्ता की बागडोर किसके हाथ रहने वाली है। अगले पांच साल के लिए किसकी सरकार बनेगी और किसके दावों पर पानी फिर जाएगा, इसका फैसला कल रविवार को होने वाला है। इससे पहले दोनों पार्टियों के नेता अपनी जीत का दम भर रहे हैं।
राजस्थान के चुनावी रण वैसे तो कई पार्टियां मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा में ही है। एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद से हलचल तेज गई है। तमाम नेताओं के दावों के बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भाजपा की जीत का दावा पेश किया है। एक बयान में अनुराग ठाकुर ने कहा कि फर्जी वादे और फर्जी गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत है। पांच साल तक राहुल गांधी ने (राजस्थान में) फर्जी वादे किए। मैं केवल इतना कहूंगा कि कांग्रेस बेनकाब हो गई है और भाजपा कल सरकार बनाएगी।
वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया था। एग्जिट पोल के आंकड़ों को दरकिनार करते हुए उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा किया था।
बता दें कि राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। इस बार चुनाव प्रतिशत पिछले के मुकाबले ज्यादा ही रहा है। इस बार 74.62 फीसदी मतदान हुआ है। अब कल नतीजों का एलान होना बाकी है। गौरतलब है कि साल 2018 में कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी और सीएम गहलोत ने निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनाई। वहीं बीजेपी को इस चुनाव में 73 सीटें मिली थीं।
#Rajasthan #Elections #2023अनरग #ठकर #न #कय #Bjp #क #जत #क #दव #फरज #बतकर #कगरस #क #लए #कह #य #बड #बत #Rajasthan #Elections #Anurag #Thakur #Claims #Bjps #Victory