इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और राजनीतिक पार्टियां अपने बड़े नेताओं को बुलाकर चुनाव प्रचार कराने में लगी है। चाहे फिर भाजपा हो या फिर कांग्रेस हो। जहां भाजपा पीएम मोदी की चुनावी सभा करवा चुकी है तो वहीं कांग्रेस भी अपने बड़े नेताओं की सभा करवा रही है। बता दें की प्रियंका गांधी पिछले एक सप्ताह में दोबारा राजस्थान आ रही है।
बता दें की कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज दूसरी बार राजस्थान दौरे पर आ रही हैं। चार दिन पहले ही दौसा में आयोजित विशाल जनसभा को प्रियंका गांधी ने संबोधित किया था। अब आज वे झुंझुनूं दौरे पर आ रही हैं। झुंझुनूं के अरडावता में दोपहर 1 बजे प्रियंका गांधी सभा को संबोधित करेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो झुंझुनूं के अरडावत में प्रियंका गांधी पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगी। इस सभा में सचिन पायलट, सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा भी मौजूद रहेंगे।
pc- NPG
#Rajasthan #Elections #एक #सपतह #म #दसर #बर #रजसथन #आ #रह #परयक #इस #जल #म #करन #ज #रह #य #बड़ #कम