इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव भले ही समाप्त हो गया हो और 3 दिसंबर को परिणाम भी आने वाले हो, लेकिन भाजपा और कांग्रेस की नजरे अब अपने प्रत्याशियों के साथ साथ सबसे ज्यादा निर्दलीयो और बागियों पर टिकी है। ऐसे में अब मतदान के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां परिणाम का आकलन करने में जुट गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सभी 199 सीट से संबंधित प्रभारियों से विश्लेषणात्मक सूची मंगवाई है। ऐसे में खासकर, उन बागियों और निर्दलीयों की सीट का भी आकलन किया जा रहा है, जो जीतने की स्थिति में हो सकते हैं। इसके लिए दोनों ही राजनीतिक दलों ने वरिष्ठ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दे दी है।
जिम्मेदारी उन्हीं नेताओं को मिली है जिन्हें नामांकन भरने से पहले बागियों को बैठाने का जिम्मा सौपा गया था। हालांकि, दोनों ही पार्टियां दावा कर रही है कि उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार आ रही है, इसलिए बागियों और निर्दलीयों के सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
pc- hindustan
#Rajasthan #Elections #कगरस #और #भजप #क #नजर #अब #नरदलय #और #बगय #पर #लग #रह #जड़ #तड़ #क #गणत