इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी महौल बना हुआ है, राजनीति के महारथी एक दूसरे पर आरोप लगाने से नहीं चूक रहे है। साथ ही एक दूसरे में कमियां गिना कर लोगों सामने खुद को और पार्टी को उपर उठाने की कोशिश करने में लगे है। इसी कड़यी में राजस्थान के चुनावी दंगल में प्रियंका गांधी की एंट्री के बाद 21 रुपये के लिफाफे वाले बयान पर घमासान मचा हुआ है।
इसको लेकर चुनाव आयोग की ओर से प्रियंका को नोटिस भी मिल चुका है और अब बीजेपी ने भी प्रियंका गांधी पर हमला किया है। इस मौके पर भाजपा पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि कांग्रेस सफेद लिफाफे पर सफेद झूठ का सहारा ले रही है। प्रियंका ने 20 अक्टूबर को राजस्थान के दौसा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्होंने टीवी पर देखा है कि पीएम मोदी ने एक मंदिर में लिफाफे में भरकर दान दिया था, उसे जब खोला गया था उसमें महज 21 रुपये थे।
इसके बाद शहजाद पूनावाला ने कहा, प्रियंका गांधी अपनी पार्टी कांग्रेस के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देने के बजाय, सफेद लिफाफे पर सफेद झूठ का सहारा ले रही हैं। पूनावाला ने कहा कि प्रियंका गांधी के इस तरह के झूठ का मकसद लोगों को गुमराह करना है।
pc- ndtv
#Rajasthan #Elections #कगरस #नत #परयक #गध #क #लए #भजप #नत #कय #बल #रह #य #बत #जन #ल #आज #आप #भ