इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की है और पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। लेकिन अब रोड़ा सीएम बनाए जाने पर अटक गया है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व यह तय नहीं कर पा रहा है की राजस्थान में वो सीएम किसे बनाए। इसका कारण यह है की राजस्थान भाजपा में सीएम के कई चेहरे है।
ऐसे में अब राजस्थान में मुख्यमंत्री नाम को लेकर कयास तो हर दिन ही लग रहे है, लेकिन सीएम कौन होगा ये तय नहीं हो पा रहा है। ऐसे में इसके लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है, सूत्रों के अनुसार बुधवार या गुरुवार को राजधानी जयपुर में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसे लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है, इसके लिए जयपुर से दिल्ली तक दौड़ शुरू हो गई है।
वहीं मुख्यमंत्री के दौड़ में शामिल कई नेताओं ने जयपुर में अपनी-अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। इसलिए इसकी चर्चा दिल्ली तक हो रही है। खबरे है की 5 दिसंबर शाम तक पर्यवेक्षक को दिल्ली से जयपुर भेज दिए जाने की चर्चा हो रही है।
pc- hindustan
#Rajasthan #Elections #रजसथन #म #कन #हग #सएम #कदरय #नततव #नह #कर #प #रह #तय #वसधर #क #नरज #करन #पड़ #सकत #ह…