You are currently viewing Rajasthan Elections 2023: सीएम गहलोत के खास माने जाने वाले तीनों नेताओं को तीसरी लिस्ट में भी जगह नहीं, कयासबाजी तेज

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान मे विधानसभा चुनाव नजदीक है, फिक्स एक महीने के अंदर यानी के 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होना है और उसके बाद तीन दिसंबर को मतों की गिनती होनी है। चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों की और से तैयारिया भी लगातार जारी है। बता दें की इस बीच कांग्रेस की तीसरी लिस्ट भी सामने आ चुकी है और इसमें 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी है।

लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की कांग्रेस की तीन लिस्टे आ जाने के बाद भी गहलोत के खास माने जाने वाले तीनों ही नेताओं के नाम नहीं आए है। जी हां तीसरी लिस्ट में भी गहलोत के खास नेताओं के नाम शामिल नहीं है। ऐसे में एक बार फिर से कयासबाजी तेज है। बता दें की इन तीनों ही नेताओं ने आलाकमान का विरोध किया था बगावत की थी।

जी हां, कांग्रेस हाईकमान ने अब तक शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ के टिकट फाइनल नहीं किए हैं। इन नेताओं का अब तक टिकट फाइनल नहीं होने सियासी चर्चाएं भी तेज चल रही हैं।

pc-naagriknews.com

#Rajasthan #Elections #सएम #गहलत #क #खस #मन #जन #वल #तन #नतओ #क #तसर #लसट #म #भ #जगह #नह #कयसबज #तज