You are currently viewing Rajasthan Elections 2023: सीएम गहलोत ने राज्य कर्मचारियों के लिए DA और बोनस की घोषणा के लिए निर्वाचन आयोग से की मांग

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है, तारीखों की घोषणा हो चुकी है और उसके साथ ही आचार संहिता भी लग चुकी है। ऐसे में अब सीएम अशोक गहलोत किसी भी तरह की घोषणा नहीं कर सकते है। लेकिन उनके मन में एक चीज है और वो ये की राज्य कर्मचारियों के डीए और दीपावली बोनस की फाइल क्लियर हो।

सीएम अशोक गहलोत ने इसको लेकर निर्वाचन आयोग से मांग की है। सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों का डीए बढ़ाया है और पिछले कुछ साल से उनकी सरकार ने इस परिपाटी को जारी रखा है कि केन्द्र का डीए बढ़ते ही राज्य में कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा हो जाती है। सीएम गहलोत ने कहा कि उन्होंने राज्य कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की फाइल क्लियर करके मुख्य सचिव की कमेटी को भेज दी है और वहां से निर्वाचन आयोग के यहां भेजी गई है।

ऐसे में सीएम ने कहा कि अबसे पहले भी यह प्रस्वात बिना देरी के पास हुआ है तो कर्मचारियों को अब भी डीए में बढ़ोतरी का फायदा तत्काल मिलना चाहिए। इसके साथ ही सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को दीपावली बोनस की पैरवी भी की। सीएम ने कहा कि वित्त मंत्री के नाते उन्होंने कर्मचारियों के बोनस की फाइल भी पहले ही क्लियर कर दी है।

pc- ndtv.in

#Rajasthan #Elections #सएम #गहलत #न #रजय #करमचरय #क #लए #और #बनस #क #घषण #क #लए #नरवचन #आयग #स #क #मग