You are currently viewing Rajasthan Elections 2023: App के स्टार प्रचारको की सूची देख हर कोई हैरान, इन दो नामों को देख निकाले जा रहे सियासी मायने

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में मतदान के लिए अब 13 दिन का समय शेष बचा है और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अभी सक्रिय हो चुकी है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के बाद अब आप ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। ऐसे में आप की स्टार प्रचारको की सूची कुछ चौंकाने वाली भी है।

पार्टी की ओर से जारी सूची में दो ऐसे नाम हैं, जो जेल में बंद हैं और वो दोनों है मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मगर पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची में उनके नाम शामिल किए गए हैं और यहीं कारण है की इस लिस्ट को देखकर हर कोई चौंक रहा है। सूची देख लोग हैरान भी है और इसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान प्रमुख हैं। ऐसे में जेल में बंद नेताओं को लेकर आप के बड़े नेताओं को उम्मीद है कि सिसोदिया और संजय सिंह को शीघ्र जमानत मिल जाएगी, जिसके बाद वह पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार कर सकेंगे।

pc- aaj tak

#Rajasthan #Elections #App #क #सटर #परचरक #क #सच #दख #हर #कई #हरन #इन #द #नम #क #दख #नकल #ज #रह #सयस #मयन