You are currently viewing Rajasthan Elections 2023: BJP डेमेज कंट्रोल के लिए उठा सकती है बड़ा कदम, लिया जा सकता है इन सीटों को लेकर बड़ा निर्णय

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की 2 सूची जारी कर दी है और इन दोनों ही सूची के सामने आने के बाद से भी पार्टी में विरोध के स्वर भी उठ रहे है। ऐसे में पार्टी डेमेज कंट्रोल करने के लिए बड़ा कदम उठा सकती है। सूत्रों की माने तो पार्टी जीन सीटों पर विरोध हो रहा है वहां प्रत्याशी बदल सकती है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस हफ्ते के आखिर में होने जा रही कोर कमेटी और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भारी बगावत वाली सीटों की समीक्षा कर पार्टी टिकटों में बदलाव का निर्णय कर सकती हैं।

बता दें की चित्तौड़गढ़ में दो बार के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट कटने पर उनके समर्थक सडकों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं। इस सीट पर नरपत सिंह राजवी को टिकट मिलने का विरोध भी हो रहा है। वहीं जयपुर की सांगानेर सीट से अशोक लोहाटी का टिकट कटने पर भी विरोध हो रहा है।

PC-siasat.com

#Rajasthan #Elections #BJP #डमज #कटरल #क #लए #उठ #सकत #ह #बड़ #कदम #लय #ज #सकत #ह #इन #सट #क #लकर #बड़ #नरणय