You are currently viewing Rajasthan Elections 2023: CM Gehlot said- If BJP comes, it will stop our welfare schemes.| national News in Hindi | Rajasthan Elections 2023: सीएम गहलोत ने कहा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान जारी है और अब तक मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी लाइने लगी है। ऐसे में अभी हर पार्टी अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है। इधर सीएम अशोक गहलोत ने एक बार से दावा किया है की कांग्रेस जीतने जा रही है और हम दोबारा से सरकार बनाने जा रहे है। 

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। अशोक गहलोत ने कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि हमने राज्य के हित में जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी। हम उन योजनाओं को तभी मजबूत कर सकते हैं जब हमारी सरकार दोबारा बने। 

उन्होंने कहा भाजपा सत्ता में आई तो उन योजनाओं को बंद कर देगी। हम अपनी मौजूदा योजनाओं को मजबूत करना चाहते हैं और इस बार दी गई गारंटी को पूरा करना चाहते हैं। हमारा एजेंडा 2030 के लिए स्पष्ट है।

pc- abp news

 

 


#Rajasthan #Elections #Gehlot #BJP #stop #welfare #schemes #national #News #Hindi #Rajasthan #Elections #सएम #गहलत #न #कह