इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और उसके पहने राजस्थान में ईडी की रेड ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है। बता दें की गोविंद सिंह डोटासरा और ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी। साथ ही सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए समन भेज मुख्यालय पर तलब किया।
वहीं इस कार्रवाई के बाद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर बड़ा बयानी हमला बोला। खरगे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की चुनाव आते ही इडी, सबीआई, आईटी भाजपा के असली पन्ना प्रमुख बन जाते हैं। उन्होंन आगे कहा की राजस्थान में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपना आखिरी दांव चल दिया।
उन्हाेंने आगे लिखा ईडी ने छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव अभियान में उतरते हुए कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मोदी सरकार की तानाशाही लोकतंत्र के लिए घातक है। हम एजेंसियों के दुरूपयोग के खिलाफ लड़ते रहेंगे, जनता भाजपा को क़रारा जवाब देगी।
pc- india tv hindi
#Rajasthan #Elections #Kharge #BJP #move #national #News #Hindi