You are currently viewing Rajasthan elections: Code of conduct may be imposed for assembly elections after this date| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सहित पांच राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे और उसको लेकर चुनाव आयोग ने भी तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो चुनाव आयोग इन पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा 4 अक्टूबर के बाद कर सकता है। चुनाव कार्यक्रम के घोषित होते ही आचार संहिता लग जाएगी।

बता दें की केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से इसकी घोषणा होने के साथ ही राजस्थान में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। खबरों की माने तो इससे पहले चार अक्टूबर को चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने और नए मतदान केन्द्र सहित अन्य चुनावी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।

बता दें की केंद्रीय चुनाव आयोग राजस्थान, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में भी चुनाव कराएगा। इन सबके लिए घोषणा एक साथ ही होगी। हालांकि चुनाव के लिए मतदान, नामांकन की अधिसूचना अलग-अलग दिन होगी। 

pc- newsonair.com

 


#Rajasthan #elections #Code #conduct #imposed #assembly #elections #date #national #News #Hindi