इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में चार महीने का समय बचा है और उसके पहले ही केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक वीडियो ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। ये विवाद भी कोई छोटा मोटा नहीं है। ये विवाद है ईस्टर्न राजस्थान कैनाल पर। जी हां जो कांग्रेस सरकार इसको लेकर हर बार बात कर रही है और केंद्र सरकार से इसकी मांग कर रही है। उसी पर गजेंद्र सिंह के वीडियों ने मामले को उलझा दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वीडियो शेखावत के रविवार को सवाईमाधोपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस का बताया जा रहा है। वीडियो में शेखावत से पार्टी का एक नेता ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर जिक्र कर रहा है। इसी पर ईआरसीपी का जिक्र करते हुए गजेंद्र सिंह कह रहे हैं ईआरसीपी भी बना दूंगा। 46 हजार करोड़ दे दूंगा, आप तो राजेंद्र सिंह का राज बना दो।
राजस्थान की जनता के प्रति #भाजपा की ये निकृष्ट व कुंठित सोच का प्रमाण है।#ERCP का काम रोकने और जनता से छल-कपट करने वाले श्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ये “हीन व हलका” आचरण देखिए।
सत्ता के लालची कह रहे हैं “#ERCP बना दूंगा, 46000 करोड़ दे दूंगा, बस राज बनवा दो”। pic.twitter.com/0kswNytG4R— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) June 26, 2023
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार वीडियो में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिहं जौनपुरिया और कई बीजेपी नेता उनके साथ दिख रहे हैं। वहीं वीडियो सामने आने के बाद राजस्थान कांग्रेस की ओर से भी इसे शेयर कर केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा गया है। वहीं शेखावत ने बीजेपी राज की जगह राठौड़ का राज लाने की बात कहकर सियासी चर्चा छेड़ दी है। बता दें की शेखावत ने राठौड़ को इशारों में मुख्यमंत्री का दावेदार बता दिया।
PC aaj tak
#Rajasthan #ERCP #thousand #crores #bring #Rajendra #Singhs #rule #video #Minister #Gajendra #Singh #surfaced #national #News #Hindi