You are currently viewing Rajasthan: Even after the meeting in Delhi, Pilot remained empty-handed, said- I will do whatever the party says| national News in Hindi | Rajasthan: दिल्ली की बैठक के बाद भी पायलट रह गए खाली हाथ, कहा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों में अभी चार माह का समय है और उसके पहले दिल्ली में एक बड़ी बैठक आयोजित हुई है। चार घंटे तक चली इस बैठक में चुनाव सहित कई मुद्दों पर बात हुई है। साथ ही पायलट को लेकर भी इस बैठक के बाद कहा गया है की उनके लिए फैसला आलाकमान करेगा।

वहीं बैठक के बाद खुद सचिन पायलट ने कहा की प्रदेश में पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी।  इस बैठक को लेकर सचिन पायलट का बयान आया है। पायलट ने कहा, पार्टी नेतृत्व मुझे जो भी जिम्मेदारी देगा, मैं उसे निभाने के लिए तैयार हूं। सचिन पायलट ने कहा, हमारी मीटिंग चार घंटे चली। हमने विधानसभा चुनाव से जुड़े हर मुद्दे पर बात की। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 

इससे पहले मई के आखिर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने गहलोत और पायलट को साथ बिठाकर एकजुट रहने को कहा था। उस बैठक के खत्म होने के बाद से ही दोनों नेताओं की और से कोई बयान नहीं आया है। 

pc- ndtv.in

 


#Rajasthan #meeting #Delhi #Pilot #remained #emptyhanded #party #national #News #Hindi #Rajasthan #दलल #क #बठक #क #बद #भ #पयलट #रह #गए #खल #हथ #कह