Rajasthan Geography Important questions in hindi
Rajasthan Geography Important questions Part -1
राजस्थान जलवायु महत्वपूर्ण सवाल हिंदी
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौनसी समवर्षा रेखा राजस्थान को जलवायु की दृष्टि से दो भागों में बांटती है ?
( A ) 25 सेमी समवर्षा रेखा
( C ) 57 सेमी समवर्षा रेखा
( D ) 100 सेमी समवर्षा रेखा
( D ) 50 सेमी समवर्षा रेखा
राजस्थान का कौनसा क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ही मानसून से अधिक वर्षा प्राप्त करता है ?
( A ) उत्तरी
( B ) पूर्वी
( C ) पश्चिमी
( D )दक्षिण – पश्चिम
प्रश्न: प्राकृतिक वनस्पति के विवरण को प्रभावित करने वाला सबसे सशक्त कारक निम्नलिखित में से कौनसा है ?
( A ) जैविक कारक
( B ) धरातलीय स्वरुप
( C ) जलवायु
( D ) मृदा
प्रश्न: निम्न में से कौनसा जिला उप – आर्द्र जलवायु प्रदेश के अंतर्गत नहीं आता ?
( A ) टोंक
( B ) जोधपुर
( C ) भीलवाड़ा
( D ) कोटा
प्रश्न: – राजस्थान के किस क्षेत्र में तापान्तर सर्वाधिक होता है ?
( A ) पूर्व
( B ) दक्षिणी पूर्वी
( C ) दक्षिणी
( D ) पश्चिमी
प्रश्न:-_________________________ से आने वाली हवाएं शुष्क और गर्म होती है जो राजस्थान के वातावरण को अधिक गर्म कर देती है ?
( A ) पश्चिम
( B ) पूर्व
( C ) दक्षिण
( D ) उत्तर पश्चिम
प्रश्न: – राज्य में मावठ होती है ?
( A ) अरब सागरीय मानसून
( B ) बंगाल की खाड़ी मानसून
( C ) हिन्द महासागरीय मानसून
( D ) भूमध्य सागरीय मानसून
प्रश्न: Bwhw प्रदेश में जिले आते है ? –
( A ) जैसलमेर – बीकानेर – हनुमानगढ़
( B ) उदयपुर – डूंगरपुर – करौली
( C ) अजमेर – धौलपुर – करौली
( D ) जोधपुर – पाली – जालौर
प्रश्न:- कोपेन के अनुसार राजस्थान के जलवायु प्रदेश है ?
( A ) Aw- आई
( B ) BShw
( C ) BWhw
( D ) ये सभी
प्रश्न – सूर्य के उत्तरायण होने पर
( A ) तापमान में वृद्धि होती है
( B ) वायुदाब में कमी होती है ।
( C ) तापमान में कमी होती है ।
( D ) A व B दोनों
प्रश्न: – राज्य में वर्षा की मात्रा घटती है
( A ) दक्षिण – पूर्व से उत्तर – पश्चिम
( B ) उत्तर – पश्चिम से दक्षिण – पूर्व –
( C ) दक्षिण पश्चिम से उत्तर – पूर्व
( D ) उत्तर – पश्चिम से दक्षिण – पश्चिम
प्रश्न – यदि अरावली पर्वत श्रृंखला की स्थिति दक्षिण – पश्चिम से उत्तर – पूर्व न होकर दक्षिण – पूर्व से उत्तर – पूर्व होती तो राजस्थान पर इसका क्या प्रभाव पड़ता ?
( A ) राजस्थान के अधिकांश भागो में भारी वर्षा होती
( B ) राजस्थान में कही भी वर्षा नहीं होती
( C ) राजस्थान में मिट्टी अम्लीय हो जाती
( D ) वनो का ह्रास हो जाता
– प्रश्न: – राजस्थान की वह कौनसी पर्वत श्रृंखला है जो उसे उत्तर पश्चिमी एवं दक्षिणी पूर्वी भाग में विभक्त करती है ?
( A ) मेवाड़ पहाड़िया
( B ) अलवर पहाड़िया
( C ) अरावली पर्वत श्रृंखला
( D ) आबू पर्वत श्रेणी
प्रश्न– मानसून सब्द किस भाषा शब्द से बना है ?
( A ) अंग्रेजी
( B ) जर्मन
( C ) अरबी
( D ) फ़ारसी
प्रश्न: – राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है ?
( A ) राजसमंद
( B ) नक्की
( C ) जयसमंद
( D ) कायलाना
प्रश्न: – राजस्थान में बहुधा सूखा एवं अकाल पड़ने का आधारभू कारण है ?
( A ) अरावली का दक्षिण पश्चिम से उत्तर – पूर्व की ओर प्रसार
( B ) अनियमित , अपर्याप्त एवं अनिश्चित वर्षा
( C ) मिट्टी एवं वनो का अवक्रमण
( D ) विवेकहीन एवं अवैज्ञानिक ढंग से पानी का उपयोग
प्रश्न – पश्चिमी राजस्थान में वर्षा किन मानसूनों से होती है ?
( A ) भूमध्य सागर से उठाने वाली चक्रवातों से
( B ) बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसूनों से- झालावाड
( C ) अरब सागर से आने वाले मानसूनों से
( D ) हिन्द महासागर की ओर से आने वाले मानसूनों से
प्रश्न:. निम्नलिखित सिंचाई परियोजनाओं को सुमेलित कीजिये ओर नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए स उत्तर दीजिये ?
( a ) बाकली बांध ( 1 ) प्रतापगढ़
( b ) सोम – कमला – (2) अम्बा
( c ) मोरेल बांध ( 3 ) जालौर
( d ) जाखम बांध . ( 4 ) डूंगरपुर
( 2 ) सवाई माधोपुर कूट : ( a ) ( b ) ( c ) ( d )
( A ) 14 32
( 8 ) 3 4 21
( C ) 32 14
( D ) 4 1 23
प्रश्न: – अरावली पर्वत श्रृंखला की कुल लम्बाई है ?
( A ) 1692 किमी
( B ) 1814 किमी
( C ) 692 किमी
( D ) 669 किमी
प्रश्न:- थार का रेगिस्तान स्थित है ?
( A ) राजस्थान के पश्चिमी एवं दक्षिण – पश्चिम क्षेत्र में
( B ) राजस्थान के पश्चिमी पूर्वी क्षेत्र में
( C ) राजस्थान के पश्चिमी एवं दक्षिण क्षेत्र में
( D )राजस्थान में पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिम में
प्रश्न: – जून माह में राज्य के उत्तरी – पश्चिमी भाग में न्यून दाब रहने का कारण है ?
( A ) सूर्य ताप की अधिक प्राप्ति व समुद्र तल से दुरी
( B ) सूर्य ताप की कम प्राप्ति व समुद्र तल से दुरी
( C ) सूर्यताप की अधिक प्राप्ति व समुद्र तल से नजदीकी
( D ) सूर्यताप की कम प्राप्ति व समुद्र तल से नजदीकी
प्रश्न: अक्षांशीय स्थिति के जिला / कौनसे जिले उष्ण अनुसार राजस्थान को कौनसा कटिबंधीय क्षेत्र स्थित है ?
( A ) डूंगरपुर , उदयपुर
( B ) बांसवाड़ा
( C ) चित्तौड़गढ़ ,
( D ) सवाई माधोपुर , कोटा
प्रश्न- राज्य में सूखे की सबसे कम आवृति किस जिले में रही है ?
( A ) जयपुर
( B ) झालावाड़
( C ) पाली
( D ) कोटा
प्रश्न किस जिला युग्म में वर्षा की परिवर्तनशीलता सर्वाधिक है ?
( A ) सीकर , झुंझुनू
( B ) धौलपुर , करौली
( C ) जैसलमेर , बड़मेर
( D ) कोटा , झालावाड़
प्रश्न: – मरुस्थल के कच्चे गोलाकार घर को कहा जाता है ?
( A ) मालया
( B ) टापलया
( C ) झुंपा
( D ) कोठी
प्रश्न : – समान वर्षा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को कहते है ?
( A ) समवर्षा रेखा
( B ) समदाब रेखा
( C ) समताप रेखा
( D ) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न: उपआर्द्र जलवायु का क्षेत्र है ?
( A ) अरावली पर्वतीय प्रदेश
( B ) दक्षिण पूर्वी पथरी भाग
( C ) पूर्वी मैदानी भाग
( D ) लूणी बेसिन
प्रश्न:. – राजस्थान में प्रवेश करने वाले पश्चिमी विक्षोभ की उत्पत्ति का क्षेत्र है ?
( A ) भूमध्य सागर
( B ) बंगाल की खाड़ी
( C ) अरब सागर
( D ) चीन सागर
प्रश्न:- राजस्थान में सबसे पहले कौनसा मानसून प्रवेश करता है ?
( A ) भूमध्यसागरीय मानसून
( B ) बंगाल की खाड़ी का मानसून
( C ) अरब सागरीय मानसून
( D ) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न: – राजस्थान की जलवायु को ऋतुओ के आधार पर कितने भागो में बांटा गया है ?
( A ) 2
( B ) 3
( C ) 4
( D ) 5
प्रश्न: – न्यूनतम हवाएं किस महीने में चलती है ?
( A ) अगस्त
( B ) सितम्बर
( C ) अक्टूबर
( D ) नवंबर
प्रश्न: Cwg जलवायु प्रदेश में कौनसा जिला नहीं आता है ?
( A ) कोटा
( B ) भरतपुर
( C ) अलवर
( D ) जैसलमेर
प्रश्न: – राजस्थान का सर्वाधिक गर्म स्थान कौनसा है ?
( A ) गुढ़ामालानी
( B ) फलौदी
( C ) माउंट आबू
( D ) ये सभी
प्रश्न: – राजस्थान का सबसे शुष्क स्थान फलौदी किस जिले में स्थित
( A ) जैसलमेर
( B ) बाड़मेर
( C ) चित्तौड़गढ़
( D ) जोधपुर
प्रश्न – राजस्थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
( A ) दक्षिणी पूर्वी
( B ) दक्षिणी – पश्चिमी
( C ) उत्तरी – पूर्वी
( D ) उत्तरी – पश्चिमी कम
प्रश्न: – राजस्थान में सम्पूर्ण वर्षा का कितना प्रतिशत मानसूनी वर्षा से प्राप्त होती है ?
( A ) 44 %
( B ) 80 %
( C ) 70 %
( D ) 90 %
प्रश्न: – जलवायु के आधार पर राज्य में मुख्यतः तीन ऋतुएँ पाई जाती है ग्रीष्म की अवधि है ?
( A ) अप्रैल से जुलाई तक
( B ) मार्च से मध्य जून तक
( C ) मध्य जून से सितम्बर
( D ) नवंबर से फरवरी
प्रश्न: राज्य में सूर्यातप की सर्वाधिक लम्बी अवधि किस दिन रहती –
( A ) 21 मार्च
( B ) 21 जून
( C ) 22 मई
( D ) 22 जून
प्रश्न राज्य के विभिन्न प्राकृतिक विभागों एवं उनकी जलवायु को सुमेलित कीजिये
( a ) पूर्वी मैदानी भाग ( 1 ) शुष्क
( b ) दक्षिण पूर्वी पठारी भाग ( 2 ) उप आर्द्र
( c ) उत्तरी पश्चिमी मरुस्थल ( 3 ) अति आर्द्र
( d ) मध्यवर्ती पहाड़ी क्षेत्र ( 4) आर्द्र
कूट : ( a ) ( b ) ( c ) ( d )
( A ) 1 2 3 4
( B ) 2 1 4 3
( C ) 4 2 1 3
( D ) 431 2
प्रश्न – राजस्थान के किस जिले में वर्षा का वार्षिक औसत 100 सेमी – से अधिक है ?
( A ) कोटा
( B ) सिरोही
( C ) झालावाड़
( D ) बारां
प्रश्न: – राजस्थान में हवाओ के चलने की दिशा प्रायः होती है ?
( A ) पूर्व में पश्चिम की ओर
( B ) दक्षिण से उत्तर की ओर
( C ) उत्तर से दक्षिण की
( D ) पश्चिम से पूर्व की ओर
प्रश्न- राजस्थान का अधिकांश क्षेत्र किस , ताप कटिबंध में स्थित है ?
( A ) शीतोष्ण कटिबंध कर्ष रेखा चला
( B ) उपोष्ण कटिबंध
( C ) उष्ण कटिबंध
( D ) शीत कटिबंध
प्रश्न – राजस्थान में शीत ऋतू की समयावधि सामान्यतः रहती है ?
( A ) अक्टूबर से फरवरी तक
( B ) दिसम्बर से फरवरी तक
( C ) नवंबर से फरवरी तक
( D ) नवंबर से मार्च तक
प्रश्न:- शुष्क कृषि राज्य के कितने सेमी वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में की जाती है ?
( A ) 50-80 सेमी
( B ) 60-100 सेमी
( C ) 0-50 सेमी
( D ) 80-120 सेमी
प्रश्न: अरावली पर्वत का सर्वाधिक महत्त्व है ?
( A ) यह उत्तर – पश्चिम में फैले थार के मरुस्थल को दक्षिण पूर्व की ओर आगे बढ़ने से रोकता है
( B ) पर्वतीय ढालो पर वन तथा चरागाह क्षेत्र है , इन वनो के कारण इन क्षेत्रों में वर्षा अधिक होती है
( C ) अरावली पर्वत श्रृंखलाओं में अनेक असाधारण एवं महत्वपूर्ण खनिज मिलते है
( D ) उपर्युक्त सभी तथ्य सही है
प्रश्न: शीतकाल में तापमान कम व वायुदाब अधिक होने का कारण – है ?
( A ) सूर्य का उत्तरायण होना
( B ) सूर्य का भूमध्यरेखा पर होना
( C ) सूर्य का दक्षिणायन होना
( D ) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. सर्वाधिक हवाएं किस महीने में चलती है ?
( A ) जुलाई
( B ) मई
( C ) जून
( D ) अप्रैल
प्रश्न. सर्वाधिक गर्म जिला है ?
( A ) चूरू
( B ) बांसवाड़ा
( C ) हनुमानगढ़
( D ) गंगानगर
प्रश्न – भीलवाडा , अलवर , अजमेर राज्य के किस प्राकृतिक भू – भाग के अंग है ?
( A ) दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग
( B ) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
( C ) पूर्वी मैदान भाग
( D ) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न – राजस्थान के जलवायु प्रदेशो को किस आधार पैर किया गया है ?
( A ) आर्द्रता व वनस्पति के आधार पर
( B ) तापमान व वर्षा की मात्रा के आधार पर
( C ) तापमान व् आर्द्रता की मात्रा के आधार पर
( D ) वर्षा व वनस्पति के आधार पर
प्रश्न किस जिले में वार्षिक वर्षा के वितरण में विषमता का प्रतिशत सबसे कम है ?
( A ) जयपुर
( B ) भरतपुर
( C ) बूंदी
( D ) झालावाड़
प्रश्न: – राजस्थान में वार्षिक वर्षा का औसत है ?
( A ) 48 से 52 सेमी
( B ) 63 से 67 सेमी
( C ) 57 से 58 सेमी
( D ) 58 से 62 सेमी
प्रश्न: – राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा कृषि जलवायु खंड है ?
( A ) आर्द्र दक्षिण मैदानी क्षेत्र
( B ) अर्द्ध – शुष्क पूर्वी मैदानी क्षेत्र
( C ) बाढ़ सम्भाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्र
( D ) आर्द्र दक्षिणी पूर्वी मैदानी क्षेत्र
प्रश्न:- अति आर्द्र जलवायु प्रदेश के अंतर्गत कौनसे जिले आते है ?
( A ) झालावाड़ , बांसवाड़ा
( B ) बूंदी, सिरोही
( C ) जयपुर , सीकर
( D ) भरतपुर , धौलपुर
प्रश्न. पूर्व दिशा से राजस्थान में चलने वाली हवा को क्या कहा जाता है –
( अ ) पुरवाई
( ब ) लू
( स ) पछुआ
( द ) पश्चिमी विक्षोभ
प्रश्न:. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार झुंझुनू जिले की जलवायु किस कोटि में रखी जा सकती है –
( 37 ) Aw
( ब ) Bshw
( स ) Bwhw
( द ) Cwg
प्रश्न: .. राजस्थान में थार्नवेट के जलवायु प्रदेश EA'd में कौनसा क्षेत्र नहीं आता –
( अ ) बाड़मेर
( ब ) जैसलमेर
( स ) जोधपुर
( द ) हनुमानगढ़
प्रश्न. राजस्थान में लौटते मानसून ऋतु की अवधि है –
( अ ) जुलाई से अगस्त
( ब ) मार्च से जून
( C ) अक्टूबर से दिसम्बर
( द ) जनवरी से फरवरी
प्रश्न:. राजस्थान में शीतकालीन वर्षा का कारण है –
( अ ) स्थानीय हवायें भावड
( ब ) द . पूर्वी मानसून
( स ) उ . पूर्वी मानसून
( द ) पश्चिमी विक्षोभ
प्रश्न. कोपेन ने जलवायु प्रदेश के वर्गीकरण का आधार माना है –
( अ ) वनस्पति
( ब ) वर्षा
( स ) तापमान
( द ) वायुदाब
प्रश्न. राजस्थान के कौन से जिलों में अधिकतम वर्षा दिनों की संख्या पायी जाती है –
( अ ) टोंक , सवाई माधोपुर एवं करौली
( ब ) झालावाड़ , कोटा एवं बारां
( स ) सिरोही , उदयपुर एवं राजमन्द
( द ) जयपुर , दौसा एवं भरतपुर
प्रश्न . कोपेन वर्गीकरण के अनुसार जैसलमेर व बीकानेर के पश्चिमी भागों में निम्नलिखित में से किस प्रकार की जलवायु है –
( अ ) Bwhw
( ब ) Cwg
( स ) Aw
( द ) Bshw
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा Bshw प्रकार की जलवायु दर्शाता है –
( अ ) जालौर
( ब ) गंगानगर
( स ) बीकानेर कल भागोलिक उद्देश
( द ) डूंगरपुर