Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Alwar GK 

Rajasthan gk - Alwar

Rajasthan GK District – Alwar

अलवर 

प्रशासनीक इकाई


तहसील – 16 पंचायत समिति – 14  संभाग – जयपुर

  • अलवर राज्य की स्थापना कच्छवाह वंश के राजा राव प्रतापसिंह ने की ।
  • एकीकरण के समय राजस्थान के कुल तीन ठिकाने थे जिसमें से एक नीमराणा अलवर था ।
  • एकीकरण के समय मत्स्य संघ में चार रियासतें व एक ठिकाना था ।
  • यह दिल्ली के निकट होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है ।
  • यह राजस्थान के सिंह द्वार के नाम से प्रसिद्ध है । तथा इसे पूर्वी राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है ।
Alwar map
Alwar map

महत्वपूर्ण  तथ्य – 


  • मेवात – उत्तरी अलवर । (भौगोलिक नाम )
  • मालाखेडा कतूमर राजगक रणी
  • कुरू- अलवर का कुछ हिस्सा
  • राठ- अलवर व भरतपुर का वो क्षेत्र जो हरियाणा की सीमा से लगता है राठ कहते है ।
  • अलवर एवं भतरपुर जिलों का क्षेत्र मेव जाति की बहुलता के कारण मेवात के नाम से जाना जाता है । अतः यहां की बोली मेवाती कहलाती है ।
  • वन्य अधिनियम पारित करने वाली प्रथम रियासत – अलवर
  • अलवर रियासत का सम्बध महात्मा गांधी की हत्या से जुड़ा हुआ है , अलवर रियासत ने प्रथम स्वतंत्रा दिवस नहीं मनाया था ।
  • नीमूचणा 1924 में अलवर के महाराणा जयसिंह ने लगान की दरों में वृद्धि कर दी । इसके विद्रोह में अलवर के किसान आन्दोलन करते है 14 मई 1925 को नीमूचाणा ग्राम में एकत्रित होते है । राजस्थान का जलियांवाला हत्याकांड ( गांधी जी ) ।
  • डीकरयहां आदिमानव के बनाये हुए शैल चित्र मिले हैं ।
  • साबी नदी राजस्थान में आन्तरिक प्रवाह नदी साबी का उद्गम जयपुर जिले में सेवर की पहाड़ियों से होता है । यह नदी उतर – पूर्व की ओर बहकर अलवर जिले में बहती है और हरियाणा के गुड़गांव जिले नजफरगढ़ के समीप पटौदी में जाकर समाप्त होती है । यह नदी अलवर जिले की सबसे लम्बी नदी है ।
  • रूपारेल नदी यह नदी अलवर जिले के थानागाजी से निकलती भरतपुर में समाप्त हो जाती है।रुपारेला नदी भरतपुर की जीवन रेखा है ।
  • सीलीसेढ़ – सीलीसेढ झील अलवर की प्रसिद्ध झील है इसका निर्माण महाराजा विनय सिंह ने करवाया इसके किनारे लैक पैलेस का निर्माण अपनी रानी शीला के लिए करवाया ।
  • बाला दुर्ग – अलवर का बाला दुर्ग ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है । यह अलवर की सबसे पुरानी इमारत है । अब यह पुलिस का वायरलैस केन्द्र है ।
  • भानगढ़ खण्डरों का नगर के नाम से प्रसिद्ध ।
  • कांकणबाड़ी किला – औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह को यहां केद करके रखा ।
  • मुसी महारानी की छतरी विनय सिंह द्वारा निर्मित 80 खम्भों की छतरी ।
  • भर्तृहरि – यहां पर उज्जैन के राजा व योगी भर्तृहरि की समाधि है । यहां प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल अष्टमी को भर्तृहरि का मेला लगता है ।
  • पाण्डुपोल ऐसा माना जाता है कि अज्ञातवास के समय पाण्डवों को कौरवों की सेना ने आ घेरा तो महाबली भीम ने पहाड़ में गदा से रास्ता निकाला तभी से यह स्थान पाण्डुपोल के नाम से प्रसिद्ध है । यहां हनुमान जी का विशाल मंदिर है ।
  • नारायणी माता का मंदिरनाईयों की कुल देवी है ।
  • सरिस्का अभ्यारण्ययहां 1955 में स्थापित दुसरा टाइगर प्रोजेक्ट स्थापित है-  सरिस्का (अभ्यारण्य )
  • सरिस्का ए अभ्यारण्य – यह क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा अभ्यारण्य है । क्षेत्रफल 3.01 किमी .।
  • अली बक्शी ख्याल – इस ख्याल का मूल क्षेत्र अलवर का क्षेत्र है । इस ख्याल के जनक अली बक्ष है । अली बक्ष को अलवर का रसखान कहते है । ढप्पाली ख्याल अलवर क्षेत्र में लोकप्रिय है ।
  • विजय विलास – अलवर
  • सरिस्का पैलेस – सरिस्का
  • अलवर सिटी पैलेस- अलवर
  • विजय मन्दिर पैलेस – अलवर
  • शीलादेवी महल – अलवर
  • राजस्थान में मध्यम व वृहत औदयोगिक इकाईयों की दृष्टि से बड़ा जिला ।
  • भिवाड़ी – नोटों की स्याही बनाने का कारखाना ।
  • टपुकडा – पहला एकिकृत औद्योगिक पार्क ।
  • कागजी पाटरीध डबलकट वर्क अलवर की प्रसिद्ध है ।
  • कागजी टेरिकोटा – अलवर ।
  • अलवर जिला तम्बाकू उत्पादन में प्रथम स्थान पर है ।
  • होजरी कालेक्स – भिवाडी अलवर
  • निर्यात एवं संवद्र्धन एवं औद्योगिक पार्क ( EPIP ) – नीमराणा , अलवर ( सहयोग भारत सरकार )
  • कोरियाई पार्क – नीमराणा , अलवर ( औद्योगिक पार्क ) ।
  • जापानी पार्क – सुशखेड़ा , अलवर औदयोगिक पार्क ) ।
  • इंग्लैंड कन्टेनर डिपो ( ICD ) – भिवाड़ी अलवर ( शुष्क बंदरगाह )
  • आटोमोबाइल इण्डस्ट्रीज

1. होण्डा सिएल – खुशखेड़ा , अलवर 2. हीरो कार्प – नीमराणा , अलवर

  • सेन्ट गोबेन – भिवाड़ी , अलवर ( कांच उद्योग )

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Alwar GK 

Content Protection by DMCA.com
[adinserter block="24"]