Rajasthan GK for Competitive exams – Rajasthan GK PDF District wise – 10. Alwar
Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Alwar GK
Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Jhunjhunu GK
Rajasthan GK
Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Alwar GK
___________________
Rajasthan GK
- राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
- इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
- राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है।
- 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।
- जयपुर राज्य की राजधानी है।
- भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है।
- विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है।
- पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।
- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा (1985) पाने वाला एकमात्र अभ्यारण्य।
Rajasthan GK District – Alwar
अलवर
प्रशासनीक इकाई
तहसील – 16 पंचायत समिति – 14 संभाग – जयपुर
- अलवर राज्य की स्थापना कच्छवाह वंश के राजा राव प्रतापसिंह ने की ।
- एकीकरण के समय राजस्थान के कुल तीन ठिकाने थे जिसमें से एक नीमराणा अलवर था ।
- एकीकरण के समय मत्स्य संघ में चार रियासतें व एक ठिकाना था ।
- यह दिल्ली के निकट होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है ।
- यह राजस्थान के सिंह द्वार के नाम से प्रसिद्ध है । तथा इसे पूर्वी राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है ।
महत्वपूर्ण तथ्य –
- मेवात – उत्तरी अलवर । (भौगोलिक नाम )
- मालाखेडा कतूमर राजगक रणी
- कुरू- अलवर का कुछ हिस्सा ।
- राठ- अलवर व भरतपुर का वो क्षेत्र जो हरियाणा की सीमा से लगता है राठ कहते है ।
- अलवर एवं भतरपुर जिलों का क्षेत्र मेव जाति की बहुलता के कारण मेवात के नाम से जाना जाता है । अतः यहां की बोली मेवाती कहलाती है ।
- वन्य अधिनियम पारित करने वाली प्रथम रियासत – अलवर
- अलवर रियासत का सम्बध महात्मा गांधी की हत्या से जुड़ा हुआ है , अलवर रियासत ने प्रथम स्वतंत्रा दिवस नहीं मनाया था ।
- नीमूचणा – 1924 में अलवर के महाराणा जयसिंह ने लगान की दरों में वृद्धि कर दी । इसके विद्रोह में अलवर के किसान आन्दोलन करते है । 14 मई 1925 को नीमूचाणा ग्राम में एकत्रित होते है । राजस्थान का जलियांवाला हत्याकांड ( गांधी जी ) ।
- डीकर – यहां आदिमानव के बनाये हुए शैल चित्र मिले हैं ।
- साबी नदी – राजस्थान में आन्तरिक प्रवाह नदी साबी का उद्गम जयपुर जिले में सेवर की पहाड़ियों से होता है । यह नदी उतर – पूर्व की ओर बहकर अलवर जिले में बहती है और हरियाणा के गुड़गांव जिले नजफरगढ़ के समीप पटौदी में जाकर समाप्त होती है । यह नदी अलवर जिले की सबसे लम्बी नदी है ।
- रूपारेल नदी – यह नदी अलवर जिले के थानागाजी से निकलती भरतपुर में समाप्त हो जाती है।रुपारेला नदी भरतपुर की जीवन रेखा है ।
- सीलीसेढ़ – सीलीसेढ झील अलवर की प्रसिद्ध झील है इसका निर्माण महाराजा विनय सिंह ने करवाया इसके किनारे लैक पैलेस का निर्माण अपनी रानी शीला के लिए करवाया ।
- बाला दुर्ग – अलवर का बाला दुर्ग ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है । यह अलवर की सबसे पुरानी इमारत है । अब यह पुलिस का वायरलैस केन्द्र है ।
- भानगढ़ – खण्डरों का नगर के नाम से प्रसिद्ध ।
- कांकणबाड़ी किला – औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह को यहां केद करके रखा ।
- मुसी महारानी की छतरी – विनय सिंह द्वारा निर्मित 80 खम्भों की छतरी ।
- भर्तृहरि – यहां पर उज्जैन के राजा व योगी भर्तृहरि की समाधि है । यहां प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल अष्टमी को भर्तृहरि का मेला लगता है ।
- पाण्डुपोल – ऐसा माना जाता है कि अज्ञातवास के समय पाण्डवों को कौरवों की सेना ने आ घेरा तो महाबली भीम ने पहाड़ में गदा से रास्ता निकाला तभी से यह स्थान पाण्डुपोल के नाम से प्रसिद्ध है । यहां हनुमान जी का विशाल मंदिर है ।
- नारायणी माता का मंदिर – नाईयों की कुल देवी है ।
- सरिस्का अभ्यारण्य – यहां 1955 में स्थापित दुसरा टाइगर प्रोजेक्ट स्थापित है- सरिस्का (अभ्यारण्य )
- सरिस्का ए अभ्यारण्य – यह क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा अभ्यारण्य है । क्षेत्रफल 3.01 किमी .।
- अली बक्शी ख्याल – इस ख्याल का मूल क्षेत्र अलवर का क्षेत्र है । इस ख्याल के जनक अली बक्ष है । अली बक्ष को अलवर का रसखान कहते है । ढप्पाली ख्याल अलवर क्षेत्र में लोकप्रिय है ।
- विजय विलास – अलवर
- सरिस्का पैलेस – सरिस्का
- अलवर सिटी पैलेस- अलवर
- विजय मन्दिर पैलेस – अलवर
- शीलादेवी महल – अलवर
- राजस्थान में मध्यम व वृहत औदयोगिक इकाईयों की दृष्टि से बड़ा जिला ।
- भिवाड़ी – नोटों की स्याही बनाने का कारखाना ।
- टपुकडा – पहला एकिकृत औद्योगिक पार्क ।
- कागजी पाटरीध डबलकट वर्क अलवर की प्रसिद्ध है ।
- कागजी टेरिकोटा – अलवर ।
- अलवर जिला तम्बाकू उत्पादन में प्रथम स्थान पर है ।
- होजरी कालेक्स – भिवाडी अलवर
- निर्यात एवं संवद्र्धन एवं औद्योगिक पार्क ( EPIP ) – नीमराणा , अलवर ( सहयोग भारत सरकार )
- कोरियाई पार्क – नीमराणा , अलवर ( औद्योगिक पार्क ) ।
- जापानी पार्क – सुशखेड़ा , अलवर औदयोगिक पार्क ) ।
- इंग्लैंड कन्टेनर डिपो ( ICD ) – भिवाड़ी अलवर ( शुष्क बंदरगाह )
- आटोमोबाइल इण्डस्ट्रीज
1. होण्डा सिएल – खुशखेड़ा , अलवर 2. हीरो कार्प – नीमराणा , अलवर
- सेन्ट गोबेन – भिवाड़ी , अलवर ( कांच उद्योग )
Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Alwar GK
[adinserter block="24"]