Rajasthan GK in hindi for Competitive exams – Rajasthan GK PDF District wise – 14. Dausa
Rajasthan GK in Hindi – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Dausa GK
Rajasthan GK
Rajasthan GK in Hindi – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Dausa GK
___________________
Rajasthan GK
- राजस्थान शब्द का अर्थ है: ‘राजाओं का स्थान’ क्योंकि ये राजपूत राजाओ से रक्षित भूमि थी इस कारण इसे राजस्थान कहा गया था।
- राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
- इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
- राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है।
- 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।
- जयपुर राज्य की राजधानी है।
- 18 मार्च 1948 को शुरू हुई राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया कुल सात चरणों में एक नवंबर 1956 को पूरी हुई। इसमें भारत सरकार के तत्कालीन देशी रियासत और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और उनके सचिव वी॰ पी॰ मेनन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। इनकी सूझबूझ से ही राजस्थान के वर्तमान स्वरुप का निर्माण हो सका।
- भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है।
- विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है।
- पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।
- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा (1985) पाने वाला एकमात्र अभ्यारण्य।
Rajasthan GK in Hindi District – Dausa
दौसा- जिला
प्रशासनीक इकाई
तहसील – 8 पंचायत समिति – 6 संभाग – जयपुर
- दौसा जिला 10 अप्रैल , 1991 को जयपुर की चार तहसीलों दौसा , सिकराय , बसवा एवं लालसोट को पृथक कर बनाया गया ।
- 15 अगस्त , 1992 को सवाई माधोपुर जिले की महुआ तहसील को भी दौसा में जोड़ दिया गया ।
- दौसा का नाम देवगिरी पहाड़ी के नाम पर पड़ा ।
- दौसा कच्छवाह राजपूतों की पहली राजधानी थी ।
- ढुढ़ाड़ राज्य के स्थापना की प्रथम राजधानी – दौसा ( धौलाराय द्वारा स्थापित ) ।
महत्वपूर्ण तथ्य –
- दौसा जिले की सीमा किसी भी अन्य राज्य या देश से नहीं लगती ।
- टुढ नदी – दौसा के लालसोट में यह मोरेल में मिल जाती है ।
- माधो सागर बांध परियोजना – दौसा ।
- रेडियो बांध – दौसा ।
- टुढाड़ सर्किट – जयपुर -दौसा -आमेर ।
- मेंहदीपुर बालाजी – यहां बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है जो कि दो घाटियों के मध्य स्थित है इसलिए इसे घाटा मेंहदीपुर भी कहते हैं यहां की मुर्ति पर्वत का ही एक भाग है ।
- हर्षत माता का मंदिर – यह वेष्णव सम्प्रदाय का मंदिर जो प्रतिहार कला का अनुपम उदाहरण है ।
- माताजी का मंदिर – माता जी का मंदिर सचिनी देवी के नाम से भी जाना जाता है । यह दौसा का प्राचीन मंदिर है । देवी दुर्गा को समर्पित इस मंदिर में 12 वीं शताब्दी की दुर्लभ मूर्तिकला देखी जा सकती है ।
- पंच महादेव – दौसा के मंदिर में भगवान शिव के पांच रूप सहजनाथ , सोमनाथ , गुप्तेश्वर , बेजड़नाथ और नीलकंठ विराजमान है ।
- दौसा में कोई वन्यजीव अभ्यारण्य नहीं है ।
- टेरिकोटा (मिट्टी के बर्तन व खिलौने ) – बसवा . दौसा ।