Rajasthan GK in Hindi – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Tonk GK 

Rajasthan GK in Hindi-Tonk

Rajasthan GK in Hindi

Rajasthan GK in Hindi – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Tonk GK 

                                                                                                     

Rajasthan GK

  • राजस्थान शब्द का अर्थ है: ‘राजाओं का स्थान’ क्योंकि ये राजपूत राजाओ से रक्षित भूमि थी इस कारण इसे राजस्थान कहा गया था। 
  • राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
  • इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
  • राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है।
  • 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।
  • जयपुर राज्य की राजधानी है।
  • 18 मार्च 1948 को शुरू हुई राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया कुल सात चरणों में एक नवंबर 1956 को पूरी हुई। इसमें भारत सरकार के तत्कालीन देशी रियासत और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और उनके सचिव वी॰ पी॰ मेनन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। इनकी सूझबूझ से ही राजस्थान के वर्तमान स्वरुप का निर्माण हो सका। 
  • भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है।
  • विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है।
  • पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।
  • केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा (1985) पाने वाला एकमात्र अभ्यारण्य।
Rajasthan GK Map
Rajasthan Map

 

Rajasthan GK in Hindi District – Tonk

टोंक – जिला



प्रशासनीक इकाई


तहसील –  8 पंचायत समिति – 6  संभाग – अजमेर

  • टोंक रियासत की स्थापना अमिर खां पिण्डारी ने 1817 ई . में की थी , तब यह राज्य की एकमात्र मुस्लिम रियासत थी।
  • इसे नवाबों का शहर भी कहते हैं ।
Tonk-District-Map
Tonk-District-Map

महत्वपूर्ण  तथ्य – 


  • टोंक एक अन्तर्वर्ती जिला है , जिसकी सीमा भी अन्य राज्य या देश से नहीं लगती है
  • इस जिले की आकृति पतंगाकार मानी जाती है ।
  • राजस्थान में शिकार पर प्रतिबन्ध सर्वप्रथम टॉक रियासत ने लगाया ।
  • भारत में केवल दो मुस्लिम रियासतें टोंक व पालनपुर ( गुजरात ) ।
  • टोंक रियासत एकीकरण के समय पाकिस्तान में मिलना चाहती थी|
  • चौरासी , नागर चोल बोली टोंक में बोली जाने वाली टुढाड़ी की उपबोली है ।
  • नगर सभ्यता – टोंक ।
  • रेड सभ्यता – लोहे के भण्डार प्राप्त हुए थे . इसी कारण इसे भारत का प्राचिन टाटा नगर कहते हैं ।
  • बीसलपुर परियोजना – टोंक जिले के टोडाराय कस्बे में बनास नदी पर बनी है , यह पेयजल की सबसे बड़ी परियोजना है ।
  • बीसलपुर बांध – टोंक ( बनास नदी पर ) ।
  • बीसलपुर टोंक में बनास , खारी व डाई नदियों का त्रिवेणी संगम है ।
  • टोरड़ी सागर बांध – इस बांध के सभी गेट खोलने पर इसमें एक बूंद भी पानी नहीं बचता ।
  • भूमगढ़ – इसे असीरगढ़ भी कहते हैं ।
  • वनस्थली विद्यापीठ – 1935 में राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री ने स्थापना की ।
  • डिग्गी के श्री कल्याण जी इनका प्रमुख मेला भाद्र पद शुक्ला एकादशी ।
  • राजस्थान के इस जिले में कोई वन्य जीव अभ्यारण्य नहीं है ।
  • राजस्थान पर्यटन विकास की दृष्टि से यह ब्रज मेवात सर्किट में आता है ।
  • केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र – अविकानगर , टोंक ।
  • केन्द्रीय बकरी अनुसंधान केन्द्र – अविकानगर , टोंक ।
  • नमदा उद्योग – टोंक

Rajasthan GK in Hindi – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Tonk GK

Content Protection by DMCA.com