You are currently viewing Rajasthan GK for Competitive exams – Rajasthan GK  PDF District wise – 5. Jaisalmer
Rajasthan gk jaisalmer


Logo



Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan Districtwise GK- jaisalmer

Rajasthan gk jaisalmer

Rajasthan GK 

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan Districtwise GK – jaisalmer

Rajasthan GK

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan Districtwise GK – jaisalmer

  • राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
  • इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
  • राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है।
  • 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।
  • जयपुर राज्य की राजधानी है।
  • भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है।
  • विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है।
  • पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।
  • केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा (1985) पाने वाला एकमात्र अभ्यारण्य।

Rajasthan GK Map
Rajasthan Map

[adinserter block=”22″]

Rajasthan GK District – Jaisalmer

जैसलमेर

प्रशासनीक इकाई

तहसील -4 पंचायत समिति -3 संभाग – जोधपुर

  • जैसलमेर की स्थापना भाटी राजपुत राव जैसल द्वारा त्रिकुट पहाड़ी पर की ।
  • मार्च 1949 में जैसलमेर रियासत को वृहद राजस्थान में शामिल किया गया और 6 अक्टूबर 1949 में जैसलमेर पृथक जिला बना ।
  • जैसलमेर सुवर्णनगरी , रेगिस्तान का गुलाब , राजस्थान का अण्डमान , हवेलियों व झरोकों की नगरी के नाम से विख्यात है ।

महत्वपूर्ण  तथ्य – 

  • जनतांत्रिक व पूर्ण उत्तरदायी शासन की स्थापना न करने वाली रियासत – जैसलमेर । एकीकरण )
  • माल वल्ल – जैसलमेर का भौगोलिक नाम ।

थार का मरुस्थल – विश्व का सर्वाधिक आबाद व वनस्पति वाला मरुस्थल है ।  ईश्वरी सिंह ने थार के मरुस्थल ” रुक्ष क्षेत्र”  कहा ।

  • ओला व कुंडा ( प्राचिन सभ्यताएं ) – जैसलमेर ।
  • राजस्थान का पश्चिमी विस्तार कटरा सम जैसलमेर तक है ।
  • रेडक्लिफ रेखा से जैसलमेर की सीमा सर्वाधिक ( 464 किमी . ) लगती है ।
  • रेडक्लिफ रेखा पर क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है ।
  • राजस्थान में जिले के क्षेत्रफल में सबसे कम वन जैसलमेर में है ।
  • राजस्थान का सबसे शुष्क स्थान सम जैसलमेर है ।
  • सर्वाधिक दैनिक तापान्तर वाला जिला जैसलमेर । राजस्थान की जलवाय )
  • राजस्थान में न्यूनतम आर्द्रता वाला जिला जैसलमेर ।
  • जिला स्तर पर न्यूनतम वर्षा वाला जिला जैसलमेर 10 सेमी . )
  • राजस्थान में होने वाली वर्षा के दिनों की न्यूनतम संख्या वाला जिला ।
  • राजस्थान में सबसे कम वर्षा वाला स्थान सम जैसलमेर ( 5 सेमी . ) ।
  • पश्चिमी रेगिस्तान क्षेत्र के जैसलमेर व बाड़मेर जिले शुष्क सघनता वाले जिले हैं ।

राष्ट्रीय मरूउद्यान – राजस्थान का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण जो आकल ( गांव का नाम ) वुड फोसिला जीवाश्म उद्यान) के लिए प्रसिद्ध है ।
इन्दिरा गांधी नहर परियोजना का द्वितिय चरण जैसलमेर के मोहनगढ़ कस्बे में पूरा हुआ इसलिए मोहनगढ़ कस्बे को इन्दिरा गांधी नहर परियोजना का जीरा पाइन्ट कहते हैं ।

  • कावोद – खारे पानी की झील ।
  • पोकरण – खारे पानी की झील ।
  • चंदन नलकूप – जैसलमेर जिले के चांदन गांव में स्थापना की गई जिसे थार का घड़ा कहते हैं ।

लाठी सीरिज़ क्षेत्र – जैसलमेर मै पोकरण से मोहनगढ़ तक पाकिस्तानी सीमा के सहारे विस्तृत एक भूगर्भिक मीठे जल की पेटी । इस लाठी सीरिज़ पर सेवण घास उगती है ।
सोनार किला –पीले पत्थरों से बिना चुने के जोड़ के बना विशाल दुर्ग जो सुर्य की रोशनी में सोने समान आभा बिखेरता है ,  इसी कारण इसे सोनार का किला कहा जाता है । इसके अन्य नाम त्रिकूटगढ़ , गोरहरागढ़ , जैसाणगढ़ आदि ।

Jaisalmer Sonar ka kila
Jaisalmer – Sonar kila

  • रामदेवरा- लोक देवता बाबा रामदेव जी का तीर्थ स्थल , यहां रामदेव का जन्म स्थान , परचा बावड़ी रामदेव सरोवर आदि है ।
  • तनोट माता – तनोट माता भाटी शासकों की कुल देवी मानी जाती है । इस देवी मंदिर में वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल के जवान पुजा करते हैं ।
  • पटवों की हवेली – इसे पांच भाइयों ने मिलकर बनाया था । यह चित्रकारी व नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है ।

राजस्थान में प्राकृतिक गैस पर आधारित प्रथम विधुत संयंत्र रामगढ जैसलमेर है ।
राजस्थान में सार्वजनिक क्षेत्र में प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र 1999 में अमर सागर जैसलमेर में लगाया ।
राजस्थान में सौर ऊर्जा उपक्रम क्षेत्र ( SEEZ ) – जैसलमेर , बाड़मेर और जोधपुर को घोषित किया गया है । जैसलमेर राजस्थान पर्यटन विकास की दृष्टि से मरू त्रिकोण में आता है ।

  • अन्तर्राष्ट्रीय मरू महोत्सव – जैसलमेर ।
  • पतंग महोत्सव – जोधपुर , जयपुर , जैसलमेर ।
  • नाचना ऊँट – सवारी व तेज दौड़ की दृष्टि से महत्वपूर्ण ।
  • जैसलमेर जिले में गणगौर (चेत्र शुक्ल चतुर्थी ) पर केवल गौर की सवारी निकाली जाती है । ईसर की नहीं ।

जैसलमेर जिले के घोटारू नामक स्थान पर हिलियम गैंस के भण्डार तथा तनोट , मनीहारी , टिब्बा स्थान पर प्राकृतिक गैंस के भण्डार मिले हैं ।
[adinserter block=”23″]

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan Districtwise GK – Jaisalmer

Content Protection by DMCA.com

[adinserter block=”24″]

Rajasthan GK – Jaisalmer PDF Download


<– Previous Rajasthan GK Notes in Hindi- Churu

Next Rajasthan GK Notes in Hindi- jodhpur–>