[adinserter name="Block 38"]

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District jodhpur GK

Rajasthan gk
[adinserter name="Block 36"]

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Jodhpur GK 

Rajasthan GK 

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Jodhpur GK 

___________                                                                                                       

Rajasthan GK

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Jodhpur GK 

  • राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
  • इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
  • राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है।
  • 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।
  • जयपुर राज्य की राजधानी है।
  • भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है।
  • विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है।
  • पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।
  • केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा (1985) पाने वाला एकमात्र अभ्यारण्य।
Rajasthan GK Map
Rajasthan Map

 

[adinserter name="Block 58"]

Rajasthan GK District – Jodhpur

जोधपुर

प्रशासनीक इकाई


तहसील – 13 पंचायत समिति – 16 संभाग – जोधपुर

  • जोधपुर शहर की स्थापना राठौड़ वंश के शासक राव जोधा ने 1459 में की ।
  • जोधपुर जिला राजस्थान के पश्चिम भाग में स्थित है ।
  • जोधपुर राजस्थान का दुसरा सबसे बड़ा शहर है ।
  • यह सुर्यनगरी एवं थार मरूस्थल प्रवेश द्वार के नाम से प्रसिद्ध है । दुर्ग के आस पास नीले मकानों के कारण इसे ” नीली नगरी ” के नाम से भी जाना जाता है ।

महत्वपूर्ण  तथ्य – 


  • गुजर्रात्रा  – जोधपुर का दक्षिणी भाग । (भौगोलिक नाम )
  • ओसीयां ओसीयां सभ्यता जोधपुर
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी रियासत जोधपुर ( मारवाड़ )
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग ।
  • सर्वाधिक अन्तराष्ट्रीय सीमा बनाने वाला संभाग जोधपुर |
  • अन्तराष्ट्रीय सीमा से सर्वाधिक दुर संभागीय मुख्यालय ।
  • जोधपुर एक अन्तवर्ती जिला है , जिसकी सीमा किसी भी अन्य राज्य या देश से नहीं लगती ।
  • राजस्थान में कम आर्द्रता वाला स्थान फलौदी जोधपुर(जलवायु)
  • राजस्थान व भारत का सबसे गर्म स्थान फलोदी
  • लूनी नदी पर जोधपुर में जसवन्त सागर बांध बना है ।
  • जोजड़ी नदी जोधपुर में बहते हुए जोधपुर के दधिया गांव में लूनी में मिल जाती है ।
  • इन्दिरा गांधी नहर से एक शाखा फलोदी लिफ्ट नहर है जिसका नया नाम गुरु जम्मेश्वर जलोउत्थान योजना है ।
  • बालसमन्द झील ( मीठे पानी की झील )जोधपुर मण्डोर मार्ग पर स्थित है । इसका निर्माण 1159 में परिहार शासक बालकराव ने करवाया । इस झील के मध्य महाराजा सुरसिंह ने अष्ट खम्भा महल बनाया ।
  • कायलाना झील ( मीठे पानी की झील ) – इसका निर्माण प्रताप सिह ने करवाया था ।
  • फलोदी – खारे पानी की झील ( जोधपुर ) ।
  • जोधपुर में रोहिड़े को मारवाड़ टीके के नाम से जाना जाता है ।

मेहरानगढ़ दुर्ग –मेहरानगढ दुर्ग त्रिकुट पहाड़ी पर 125 मीटर की ऊंचाई पर स्थित विशाल दुर्ग है । इसमें फुलमहल , मोती महल , अंगार चैकी , चामुण्डा देवी का मदिर आदि प्रसिद्ध हैं ।

  • चिड़िया टूक की पहाड़ी – मेहरानगढ़ जोधपुर ।
  • जसवंत थड़ा – राजा सरदार सिंह द्वारा महाराजा जसवंतसिंह द्वितीय की स्मृति में सफेद संगमरमर से निर्मित भव्य इमारत
  • मण्डोर – जोधपुर शासकों की छतरी बनी है , तथा मारवड़ की पूर्व राजधानी । यहां 33 करोड़ देवी देवताओं की गद्दी स्थित है| गुर्जर प्रतिहारों की प्रारम्भिक राजधानी – मण्डौर
  • उम्मेद भवन – महाराजा उम्मेद सिंह द्वारा अकाल राहत कार्यो ( 1928-1940 ) के तहत बनवाया गया भवन , ‘ छीतर पत्थर के प्रयोग के कारण इसे छीतर पैलेस भी कहा जाता है ।
  • ओसीयां स्थित मंदिर का निर्माण गुजर प्रतिहार शासकों ने करवाया ।
  • अजीत भवन – यह महल देश का पहला हैरीटेज विरासत ) होटल है ।
  • खिंचन गांव – फलौदी के पास स्थित यह गांव अप्रवासी कुरंजा पक्षिों के लिये प्रसिद्ध है ।


खेजड़ली – राजस्थान के जोधपुर रियासत में खेजड़ली गांव में सन् 1730 में खेजड़ी के वृक्ष को बचाने के लिए अमृता देवी के नेतृत्व में चिपको आन्दोलन चलाया गया जिसमें बिश्नोई सम्प्रदाय के 363 लोग शहिद हुए थे जिनकी समृति में खेजड़ी गांव में प्रतिवर्ष विश्व का एक मात्र वृक्ष मेला भाद्र पद शुक्ल दशमी को भरता है । जोधपुर में दशहरे के दिन राम की सवारी निकाली जाती है । इस दिन लोग खेजड़ी वृक्ष की पुजा करते हैं व लीलटांस पक्षी के दर्शन इस दिन शुभ मानते हैं ।


  • राजस्थान में वनों की कटाई पर सर्वप्रथम प्रतिबन्ध जोधपुर रियासत ने लगाया था ।
  • गोडावण के प्रजनन के लिए जोधपुर जन्तुआलय प्रसिद्ध है ।
  • मारवाड़ी बोली राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्र में बोले जाने वाली बोली है ।
  • जोधपुर जिले में गणगौर का त्यौहार नहीं मनाया जाता ।
  • धींगागौर का मेला जोधपुर में वैशाख कृष्ण तृतीया को मनाया जाता है ।
  • काजरी – केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान 1952 में स्थापित ।
  • आफरी – शुष्क वन अनुसंधान संस्थान ।
  • सार्वजनिक क्षेत्र में पवन ऊर्जा संयंत्र फलोदी जोधपुर ।
  • राजस्थान में प्रथम सौर ऊर्जा फ्रीज बालेसर , जोधपुर में स्थापित किया गया ।
  • राजस्थान में प्रथम सौर ऊर्जा सयंत्र मथानिया जोधपुर में स्थापित किया गया ।
  • राजस्थान में सौर ऊर्जा पार्क बड़ाला , जोधपुर ।

राजस्थान में सौर ऊर्जा उपक्रम क्षेत्र ( SEEZ ) – जैसलमेर , बाड़मेर और जोधपुर को घोषित किया गया है ।


  • बोरानाड़ा जोधपुर हेण्डी क्राफ्ट हेतु प्रसिद्ध  (औद्योगिक विकास )
  • स्पाईस पार्क ( मसाले ) जोधपुर ।
  • एग्रो फुड पार्क जोधपुर ।
  • ग्रासिम बिड़ला व्हाइट सीमेन्ट ( सफेद सीमेन्ट का कारखाना ) – खारिया खंगार भोपालगढ़ जोधपुर , विश्व का सबसे बड़ा सफेद सीमेन्ट कारखाना ।
  • मारवाड़ महोत्सव जोधपुर ।
  • पतंग महोत्सव – जोधपुर , जयपुर , जैसलमेर
  • जोधपुर राजस्थान पर्यटन विकास की दृष्टि से मरू त्रिकोण में आता है ।
  • केन्द्रीय अश्व प्रजनन केन्द्र , बिलाइ जोधपुर
  • जोधपुर में हस्त कला ।
  • बंधेज का कार्य ( चुनरी ) जोधपुर का प्रसिद्ध है ।
  • मोठड़े कपड़े पर एक दुसरी की काटती हुई धारियां जोधपुर की प्रसिद्ध है ।
  • बादला – जस्ते से निर्मित पानी को ठण्डा रखने का बर्तन ।

 

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Jodhpur GK 

Content Protection by DMCA.com
[adinserter block="24"]
[adinserter name="Block 37"]