Rajasthan GK for Competitive exams – Rajasthan GK PDF District wise – 7. Nagaur
Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Nagaur GK
Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Nagaur GK
Rajasthan GK
Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Nagaur GK
___________
Rajasthan GK
- राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
- इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
- राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है।
- 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।
- जयपुर राज्य की राजधानी है।
- भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है।
- विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है।
- पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।
- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा (1985) पाने वाला एकमात्र अभ्यारण्य।
Rajasthan GK District – Nagaur
नागौर
प्रशासनीक इकाई
तहसील – 13 पंचायत समिति – 14 संभाग – अजमेर
नागौर का प्राचिन नाम ‘ अहिछत्रपुर था , तथा यह नागौर जांगलदेश ( महाभारत काल ) की राजधानी था ।
महत्वपूर्ण तथ्य –
- यह राज्य का अंतर्वर्ती जिला है जिसकी सीमा किसी भी अन्य देश या राज्य से नहीं लगती ।
- सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था स्थापित ( बगदरी -2 अक्टुबर 1959 ) की गई ।
- कुबड़ पट्टी – नागौर क्षेत्र के जल में फलोराइड की मात्रा अधिक होने के कारण शारीरिक विकृति ( कुब ) की संभावना हो जाती है |
- सुजला क्षेत्र – सीकर , चुरू व नागौर संयुक्त रूप से सुजला क्षेत्र कहलाते हैं ।
- कुराड़ा सभ्यता – नागौर ।
- जोजड़ी नदी – जोजड़ी नदी , नागौर के पोडलू गांव से निकलती है ।
- डीडवाना झील – खारे पानी की झील ।
- कुचामन झील – खारे पानी की झील ।
- डेगाना झील – खारे पानी की झील ।
- गजनेर लिफ्ट नहर – इस नहर के द्वारा नागौर में पेयजल की आपुर्ति होती है ।( इन्दिर गांधी नहर )
- चारभुजा नाथ मंदिर – इस मंदिर का निर्माण राव दुदा ने करवा , इस मंदिर में मीराबाई की प्रतिमा है ।
- पीपासर – लोक देवता जाम्भों जी का जन्म स्थान ।
- खरनाल – लोक देवता तेजाजी का जन्म स्थान ।
- जुंजाला – गुंसाई जी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध ।
- काजी हमीदुद्दीन नागौरी की दरगाह नागौर में ।
- सैफुद्दीन अब्दुल वहाब – भारत की कादरीया सम्प्रदाय की सबसे बड़ी दरगाह ।
- अमर सिंह राठौड़ की छतरी -16 कलात्मक खम्भों से बनी छतरी ।
- मेड़ता शहर से मेड़ता रोड़ तक देश की पहली रेल बस सेवा 1994 में प्रारम्भ की गई ।
- राजस्थान पर्यटन विकास की दृष्टि से यह जिला मेरवाड़ा सर्किट में आता है ।
- वीर तेजाजी पशु मेला – परबतसर(पशु मेला)
- श्री वल्लभ देव पशु मेला- मेड़ता शहर ।
- रामदेव पशु मेला – नागौर ।
- राज्य गौ वंश प्रजनन केन्द्र – नागौर ।
- गोटन – राज्य का प्रथम सफेद सीमेंट का कारखाना ( 1984 ) |
- राजस्थान स्टेट केमिकल्स वर्क्स लिमिटेड – डीडवाना , नागौर ।
- वस्टैड स्पीनिंग मिल्स – लाडनूं , नागौर ।
- लाडनूं प्रिंट – लाडनूं , नागौर ।
- गोल्डन प्रिंट – कुचामना
- खेसले मेड़ता नागौर के प्रसिद्ध हैं ।
- लकड़ी के खिलौने मेड़ता के प्रसिद्ध हैं ।
- दरियां टांकला की प्रसिद्ध है ।
Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Nagaur GK
[adinserter block="24"]