[adinserter name="Block 81"]

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Sikar GK 

Rajasthan gk - Sikar
[adinserter name="Block 82"]

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Sikar GK 

Rajasthan GK 

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Sikar GK 

______________________ 

Rajasthan GK

  • राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
  • इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
  • राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है।
  • 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।
  • जयपुर राज्य की राजधानी है।
  • भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है।
  • विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है।
  • पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।
  • केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा (1985) पाने वाला एकमात्र अभ्यारण्य।
Rajasthan GK Map
Rajasthan Map

 

[adinserter name="Block 83"]

Rajasthan GK District – Sikar 

सीकर

प्रशासनीक इकाई


तहसील – 9 पंचायत समिति – 9  संभाग – जयपुर

  • सीकर की नींव दौलतसिंह ने रखी थी तब यह एक गांव था इसको कस्बे का रूप दौलतसिंह ने दिया ।
  • सीकर का प्रारम्भिक नाम बिरभान का बास था ।
Sikar Map
Sikar Map

महत्वपूर्ण  तथ्य – 


  • गणेश्वर सभ्यता नीम का थाना के निकट कांतली नदी पर स्थित टीले के उत्खनन से ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं ।
  • रघुनाथगढ़ उत्तरी अरावली प्रदेश का प्रमुख उच्च शिखर सीकर जिले में रघुनाथगढ़ ( 1055 मी . ) ।
  • शेखावटी चुरू , सीकर , झुझुनूं ।
  • मालखेत की पहाड़ी –  सीकर ।
  • हर्ष पर्वत – सीकर ।
  • कांतली / कांकली नदी सीकर की खंडेला की पहाड़ी से निकलती है । इस नदी का प्रवाह क्षेत्र तोरावाटी कहलाता है ।
  • कांतली नदी रेवासा – खारे पानी की झील ।
  • काछौर झील – खारे पानी की झील ।
  • जीणमाता – जनश्रुति के अनुसार जीण माता का जन्म चैहान वंश के राजपूत परिवार में हुआ था उनके भाई का नाम हर्ष था । एक बार जीण माता का भाभी के साथ विवाद हो गया और वो अरावली के काजल शिखर पर पहुंच कर तपस्या करने लगी । और इस प्रकार वो देवी रूप में परिवर्तित हो गई ।
    • जीणमाता के मन्दिर का निर्माण चैहान शासकों ने करवाया ।
  • हर्ष नाथ का मन्दिर – हर्षनाथ मंदिर सीकर के निकट हर्षगिरि पहाड़ी की तलहटी में स्थित ग्राम हर्षनाथ में स्थित है ।
  • खाटूश्यामी मंदिरखाटू सीकर जिले में एक प्रसिद्ध कस्बा है । जहां बाबा श्याम का जग विख्यात मन्दिर है ।
    • हिन्दु धर्म के अनुसार खाटूश्यामजी कलियुग में कृष्ण का अवतार माने जाते हैं ।
  • सीकर में कोई वन्य जीव अभ्यारण्य नहीं है ।
  • शेखावटी सर्किट ( पर्यटन विकास ) – सीकर , झुंझुनूं ।
  • शेखावटी महोत्सव – सीकर – झुंझुनू – चुरू ।

[adinserter block=”22″]

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Sikar GK

Content Protection by DMCA.com
[adinserter block="24"]
[adinserter name="Block 84"]