You are currently viewing Rajasthan GK Test Series Test – 9 Answer Key
Rajasthan GK Test Series Test - 9 Answer Key

Rajasthan GK Test Series Test – 9 Answer Key

1. आबू के परमार वंश का आदिपुरुष कौन थे?

(a) धूमराज

(b) उत्पलराज

(c) धरणीवराह

(d) विक्रमदेव

2. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक गुर्जर प्रतिहार वंश के मिहिर भोज द्वारा रचित नहीं है?

(a) सर्वस्व श्रृंगार प्रकाश

(b) कृत्यकल्पतरू

(c) राजमृडाड

(d) धर्म संग्रह

3. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) वागड़ के परमारों की राजधानी अर्थणा थी।

(b) डबरसिंह ने वांगड़ में परमार राज्य की स्थापना की।

(c) चामुड़राज ने पाणाहेड़ा (बांसवाड़ा) में मंडलेश्वर मंदिर का निर्माण करवाया।

(d) इनमें से कोई नहीं

4. प्रथम प्रतिहार शासक कौन था, जिसने परमभट्टारक महाराजाधिराज परमेश्वर की उपाधि धारण की थी?

(a) वत्सराज

(b) नागभट्ट द्वितीय

(c) मिहिरभोज

(d) महेन्द्रपाल प्रथम

5. प्रतिहार वंश की मंडोर शाखा के किस शासक ने अपनी राजधानी मंडोर से मेड़ता स्थानान्तरित की थी?

(a) कक्कुक

(b) रज्जिल

(c) नागभट्ट प्रथम

(d) बाउक

6. गुर्जर प्रतिहारों की राजधानी कौन-सी थी ?

(a) पी-लो-मो-लो ( भीनमाल )

(b) बूढ़ा पुष्कर (अजमेर)

(c) मांडवयपुर (जोधपुर)

(d) जांगल (बीकानेर)

7. किस प्रतिहार शासक ने मंडोर और रोहिन्सकुप (घंटियाला) में जय स्तम्भ लगवाये थे?

(a) रज्जिल

(b) बाउक

(c) शीलूक

(d) कक्कुक

8. राजस्थान में प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिश्चंद्र की राजधानी कौन-सी थी?

(a) मंडोर

(b) भीनमाल

(c) मालवा

(d) वांगड

9. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. राजस्थान समाचार 1889 ई. से मुन्नालाल वर्मा द्वारा

निकाला गया।

2. यह राजस्थान का पहला हिंदी दैनिक समाचार पत्र है।

 इनमें से सहीं है-

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

10. स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा 1883 ई. परोपकारिणी सभा की स्थापना कहाँ की गई थी?

(a) अजमेर

(b) करौली

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

11. जयनारायण व्यास के समाचार पत्रों के संदर्भ में कौन- सा एक सही नहीं है?

(a) अखंड भारत बॉम्बे से निकालते थे जो हिंदी भाषा में था।

(b) आगीबाणा को 1932 ई. ब्यावर से शुरू किया था।

(c) आंगीबाणा राजस्थानी भाषा का पहला समाचार पत्र था।

(d) पीप अंग्रेजी में बॉम्बे से निकालते थे।

12. राजस्थान वीकली किस क्षेत्र से संबंधित समाचार पत्र था?

(a) मारवाड़

(b) वागड़

(c) मेवात

(d) हाड़ौती

13. निम्नलिखित समाचार पत्रों में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?

(a) जयहिंद कोटा

(b) जयभूमि- उदयपुर

(c) त्यागभूमि- अजमेर

(d) प्रजासेवक जोधपुर

14. निम्नलिखित में से कौन-सा समाचार पत्र 1920 में विजय सिंह पथिक ने वर्धा से प्रकाशित किया था?

(a) नवीन राजस्थान

(b) तरुण राजस्थान

(c) राजस्थान केसरी

(d) नवजीवन

15. 1889 ई. में निम्न में से कहाँ पर राजपूत हितकारिणी सभा का गठन किया गया?

(a) अजमेर

(b) माउण्ट आबू

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

16. जीवन कुटीर की स्थापना 1927 ई. में किसने की थी?

(a) माणिक्य लाल वर्मा

(b) भोगीलाल पंड्या

(c) जमनालाल बजाज

(d) हीरालाल शास्त्री

17. समाचार पत्र 'मजहरूल सरूर' कहाँ से और कब प्रकाशित हुआ?

(a) भरतपुर, 1849

(b) जयपुर, 1856

(c) अजमेर, 1840

(d) उदयपुर, 1879

18. सरस्वती, औदुम्बर, मालव- मयूर पत्र-पत्रिकाओं का संबंध किससे है?

(a) विजयसिंह पथिक

(b) हरिभाऊ उपाध्याय

(c) जमनालाल बजाज

(d) केसरीसिंह बारहठ

19. हरिजन सेवा संघ की राजपूताना शाखा का अध्यक्ष किसे मनोनीत किया गया?

(a) हरविलास शारदा

(b) विजयसिंह

(c) दामोदर दास राठी

(d) माणिक्यलाल वर्मा

20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मंदिर  गुर्जर-प्रतिहार शैली का माना जाता है?

(a) सोमेश्वर मंदिर, किराडू

(b) समध्विश्वर मंदिर, चित्तौड़ दुर्ग

(c) चौमुखा जैन मंदिर, रणकपुर

(d) जगत शिरोमणि मंदिर, आमेर

21. राजस्थान में भूमिज शैली का सबसे पुराना मंदिर कौन-सा है?

(a) पाली जिले का सेवाड़ी जैन मंदिर

(b) रामगढ़ का भण्डदेवरा मंदिर

(c) मैनाल का महानालेश्वर मंदिर

(d) डूंगरपुर का सोमनाथ मंदिर

22. करौली का कैलादेवी मंदिर किस नदी के किनारे स्थित हैं?

(a) काली सिंध

(b) पार्वती

(c) कालीसिल

(d) बामरी

23. अंबिका माता मंदिर कहाँ अवस्थित है?

(a) चारचौमा, कोटा

(b) बाडौली, चित्तौड़गढ़

(c) नागदा, उदयपुर

(d) जगत, उदयपुर

24. निम्नलिखित में से सही युग्म का चयन कीजिए-

(a) गलता मंदिर- अजमेर

(b) सालासर बालाजी मंदिर- चूरू

(c) एकलिंग जी मंदिर- जयपुर

(d) मेहंदीपुर बालाजी मंदिर- बूँदी

25. मंदिर और उनके स्थान के संबंध में कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(a) विभीषण का मंदिर – कैथून (कोटा)

(b) सुंधा माता मंदिर- भीनमाल (जालौर)

(c) सिरे मंदिर- जालौर

(d) त्रिपुरा सुन्दरी माता मंदिर- तिलवाड़ा (बाड़मेर)

26. अपनी गोपुरम आकृति के लिए प्रसिद्ध रंगनाथ मंदिर, जिसका निर्माण सेठ पूरणमल ने 1844 ई. में करवाया, कहाँ स्थित है?

(a) पुष्कर

(b) करौली

(c) नाथद्वारा

(d) आबू रोड़

27. किस मंदिर को खंभों का अजायबघर भी कहा जाता है?

(a) सोमेश्वर मंदिर, किराडू

(b) जैन मंदिर, देलवाड़ा

(c) जैन मंदिर, रणकपुर

(d) कीर्तिस्तम्भ, चित्तौड़

28. असुमेलित की पहचान कीजिए-

(a) बारह देवरा शिव मंदिर- भीलवाड़ा

(b) सूर्य मंदिर- झालरापाटन

(c) करणी माता मंदिर बीकानेर

(d) जगत शिरोमणि मंदिर- उदयपुर

29. कौन सा युग्म असंगत है-

 

(a) अथूणा मंदिर- बाड़मेर

(b) हर्षत माता मंदिर – आभानेरी, दौसा

(c) विभीषण मंदिर – कैथून, कोटा

(d) हर्षनाथ मंदिर – सीकर

30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(a) दाबू प्रिन्ट – आकोला गाँव (चित्तौड़गढ़)

(b) अजरख प्रिन्ट – बाड़मेर

(c) उस्ता कला- बीकानेर

(d) जट पट्टी – नागौर

31. टेराकोटा पद्धति से विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों बनाई जाने वाला स्थल मोलेला किस जिले में स्थित है?

(a) सीकर

(b) चूरू

(c) राजसमन्द

(d) बाड़मेर

32. कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) बंधेज (टाई एंड डाई)- जयपुर

(b) मसूरिया साड़ी कैथून

(c) लकड़ी के खिलौने-बस्सी

(d) तारकशी का काम उदयपुर द्वारा लाई गई?

33. मीनाकारी की कला राजस्थान में सर्वप्रथम किसके समय विकसित हुई ?

(a) गजसिंह

(b) मानसिंह प्रथम

(c) जसवन्तसिंह

(d) जयसिंह

 

34. विश्व प्रसिद्ध अजरक प्रिंट निम्नांकित में से किस स्थान से संबंधित है?

(a) सांगानेर

(b) बगरू

(c) बाड़मेर

(d) पाली

35. मथैरण किस जिले की प्रसिद्ध लोक कला है?

(a) जोधपुर

(b) चुरु

(c) बीकानेर

(d) उदयपुर

36. कौन-सा एक सुमेलित है?

(a) बादला- जयपुर

(b) मसूरिया साड़ी – कोटा

(c) नमदा – उदयपुर

(d) संगमरमर पर नक्काशी- टोंक

37. बादला क्या है?

(a) ग्रामीण भाषा का शब्द

(b) प्लास्टिक से निर्मित बोतल

(c) जिंक से निर्मित पानी की बोतल

(d) मारवाड़ी और मेवाड़ी का मिश्रित शब्द

38. राजस्थान की प्रसिद्ध ब्ल्यू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहाँ से हुआ?

(a) कश्मीर

(b) पर्शिया

(c) अफगानिस्तान

(d) सिंध

39. राजस्थान के कौन-से जिले नर्मदा नहर परियोजना के अन्तर्गत शामिल किये गये हैं?

(a) डूंगरपुर, बाँसवाड़ा

(b) कोटा, झालावाड़

(c) जालौर, बाड़मेर

(d) प्रतापगढ़, उदयपुर

40. नीचे दी गई सिंचाई परियोजना एवं उनसे संबंधित जिले का कौन सा युग्म सही नहीं है?

(a) भीमसागर परियोजना – उदयपुर

(b) जाखम परियोजना – प्रतापगढ़

(c) जवाई परियोजना – पाली

(d) कोठारी परियोजना – भीलवाड़ा

41. सोम कमला अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले से संबंधित है?

 (a) डूंगरपुर

(b) बाँसवाड़ा

(c) उदयपुर

(d) चित्तौड़

42. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-

सूची-I (सिंचाई परियोजना) सूची-II (जिला)

A. गागरिन

B. तकली

C. ल्हासी

D. चाकन

1. बूँदी

2. बाराँ

3. कोटा

4. झालावाड़

कूट:

(a) (A) 4 (B) 3 (C) 2 (D) 1

(b) (A) 3 (B) 4 (C) 1 (D) 2

(c) (A) 3 (B) 4 (C) 2 (D) 1

(d) (A) 1 (B) 4 (C) 2 (D) 3

43. राजस्थान में 'जीवन धारा योजना' का संबंध किससे है?

(a) गरीबों हेतु बीमा से

(b) सिंचाई कुओं के निर्माण से

(c) नगरीय क्षेत्रों हेतु पीने के पानी से

(d) एससी और एसटी हेतु स्वास्थ्य सुविधा से

44. बीसलपुर परियोजना का सम्बन्ध किस नदी से है?

(a) चम्बल

(b) बनास

(c) व्यास

(d) जाखम

45. माही बजाज सागर परियोजना संयुक्त उपक्रम है?

(a) मध्यप्रदेश व राजस्थान

(b) गुजरात एवं राजस्थान

(c) उत्तर प्रदेश व राजस्थान

(d) पंजाब व राजस्थान

46. लिफ्ट नहर और उनसे लाभान्वित जिलों के संदर्भ में कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर बीकानेर, नागौर

(b) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर- बीकानेर

(c) जयनारायण लिफ्ट नहर जोधपुर, जैसलमेर

(d) डॉ. करणीसिंह लिफ्ट नहर- हनुमानगढ़

47. जैसलमेर में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा विकसित मौलिक पारम्परिक वर्षा जल संचयन पद्धति का नाम है-

(a) बावड़ी

(b) खड़ीन

(c) कुण्ड

(d) उकेरी

48. शेखावाटी के अन्तः प्रवाही क्षेत्र में निर्मित कच्चे जल स्रोत को किस नाम से जाना जाता है?

(a) जोहड़

(b) तालाब

(c) कुण्ड

(d) कुआँ

49. सेई परियोजना का सम्बन्ध निम्न में से किस बाँध से है?

(a) गाँधी सागर बाँध

(b) जवाहर सागर बाँध

(c) जवाई बाँध

(d) हरिके बाँध

50. निम्न में से कौनसे जिले सिद्धमुख सिंचाई परियोजना से सिंचित होते हैं?

(a) बीकानेर एवं गंगानगर

(b) हनुमानगढ़ और चुरू

(c) बीकानेर और नागौर

(d) जोधपुर और नागौर

51. गंग नहर परियोजना कौन-सी नदी से निकाली गई है?

(a) सिंधु

(b) व्यास

(c) सतलज

(d) साबी

52. निम्नलिखित समितियों को सही कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

1. बलवंतराय मेहता समिति

2. एल. एम. सिंघवी समिति

3. पी. के. थुंगन समिति

4. जी. वी. के. राव समिति

कूट-

(a) 1, 2, 3, 4

(b) 1, 3, 2, 4

(c) 1, 4, 2, 3

(d) 1, 2, 4, 3

53. बलवन्तराय मेहता समिति ने कौन सी सिफारिशें दी थी?

1. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था

2. जिला कलेक्टर को जिला परिषद का अध्यक्ष के रूप में कार्य करना चाहिए।

3. पंचायत समिति को कार्यकारी निकाय बनाया जाए। 4. पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया जाए।

कूट:

(a) 1, 3 और 4

(b) 1, 2 और 3

(c) 1 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4

54. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. किसी भी व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम निर्धारित आयु 25 वर्ष है।

2. पंचायत के समय पूर्व भंग होने के पश्चात् पुनर्गठित पंचायत केवल अवशिष्ट समय के लिए ही जारी रहती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

55. पंचायती राज से संबंधित कौन-सा कथन असत्य है?

(a) पंचायती राज पद्धति को अपनाने के लिए राज्य सरकारे संवैधानिक रूप से बाध्य है।

(b) पंचायत का गठन व नियमित अंतराल पर चुनाव राज्य सरकार की इच्छा पर निर्भर नहीं है।

(c) 73वाँ संविधान संशोधन 01 जून, 1993 को पूरे भारत में लागू हुए थे।

(d) 73वें संविधान संशोधन के तहत सबसे पहले मध्य प्रदेश में चुनाव संपन्न हुए।

56. स्थानीय स्वशासन की सर्वोत्तम व्याख्या की जा सकती है कि वह एक प्रयोग है.

(a) संघवाद का

(b) प्रत्यक्ष लोकतंत्र का

(c) प्रशासकीय प्रत्यायोजन का

(d) लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का

57. 73वें संशोधन द्वारा लायी गयी पंचायती राज प्रणाली के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) ग्राम सभा पंचायत क्षेत्र में ग्राम की मतदाता सूची में पंजीकृत सभी लोगों से मिलकर बनने वाली संस्था है।

(b) पंचायत व्यवस्था के तीनों स्तरों पर 1/3 सीटें महिलाओं के लिये आरक्षित हैं और अनुसूचित जातियों / जनजातियों के लिये आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

(c) राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य वित्त आयोग की स्थापना।

(d) इसके तहत भारत के संविधान में 12वीं अनुसूची जोड़ी गई।

58. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. पंचायती राज चार स्तरीय प्रशासन व्यवस्था है।

2. पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत, पंचायत समिति प्रशासन का प्रथम स्तर है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

59. किसी राज्य में पंचायती राज के चुनाव करवाने का दायित्व किसका है?

(a) भारत का निर्वाचन आयोग

(b) राज्य निर्वाचन आयोग

(c) मुख्यमंत्री तथा उसकी मंत्रिपरिषद

(d) राज्य का राज्यपाल

60. वह न्यूनतम जनसंख्या कितनी है जिनके नीचे संविधान के 73वें संविधान संशोधन अधिनियम के उपबंध | के अनुसार मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतें गठित नहीं की जातीं है?

(a) 20 लाख

(b) 25 लाख

(c) 30 लाख

(d) 35 लाख

61. निम्नलिखित में से कौन-सा असंगत है?

(a) अनुच्छेद 243 A ग्राम सभा

(b) अनुच्छेद 243 B पंचायतों का गठन 5-

(c) अनुच्छेद 243D पंचायतों की संरचना

(d) अनुच्छेद 243E पंचायतों की अवधि

62. राजस्थान लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. 14 नवंबर, 2011 को राजस्थान में लागू किया गया। 2. राजस्थान पहला राज्य था, जिसने यह अधिनियम लागू किया था।

3. इस अधिनियम में निश्चित समय सीमा में सेवा प्रदान नहीं की जाती हैं तो संबंधित अधिकारी पर दंड अधिरोपित करने का प्रावधान है।

इनमें से सत्य कथन का चयन कीजिए-

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 1

(d) उपर्युक्त सभी

63. राजस्थान लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के संबंध क्या सही नहीं है?

(a) प्रारंभ में अधिनियम में 15 विभागों की 108 सेवाओं को शामिल किया गया।

(b) नियत समय सीमा की गणना करते समय अवकाशों को शामिल नहीं किया जाएगा।

(c) प्रथम अपील, द्वितीय अपील तथा पुनरीक्षण आवेदन के साथ फीस देय होगी।

(d) इनमें से कोई नहीं

64. नीति आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. यह एक सांविधिक निकाय है।

2. प्रधानमंत्री नीति आयोग का अध्यक्ष होता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

 65. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. नीति आयोग के उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।

2. नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य राज्य मंत्री के समकक्ष होते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

66. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन का आधार है-

(a) वैधिक प्रक्रिया

(b) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया

(d) दृष्टान्त और अभिसमय

(c) विधि का शासन

67. भारत में न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति का उपभोग करता है:

(a) केवल उच्च न्यायालय

(b) केवल सर्वोच्च न्यायालय

(c) उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय

(d) संसद

68. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत के संविधान में संशोधन केवल लोक सभा में एक विधेयक की पुनःस्थापना द्वारा ही प्रारम्भ किया जा सकता है।

2. यदि ऐसा संशोधन संविधान के संघीय चरित्र में परिवर्तन की माँग करता है, तो संशोधन का अनुसमर्थन भारत के सभी राज्यों के विधानमण्डल द्वारा किया जाना भी आवश्यक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(c) 1 और 2 दोनों

(b) केवल 2

(d) न तो 1 और न ही 2

69. 28 सितंबर, 2022 को भारत सरकार ने किसे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया है?

(a) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे

(b) लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू

(c) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी

(d) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

70. 21 सितंबर, 2022 को आरईसी को 'महारत्न' कंपनी का दर्जा दिया गया है। अब भारत में कितनी महारत्न कंपनियाँ हैं?

(a) 10

(b) 11

(c) 12

(d) 13

71. विश्व में पहली बार वन्यजीव आर्कटिक भेड़िये का सफलतापूर्वक क्लोन किस देश ने बनाया है?

(a) जापान

(b) कनाडा

(c) रूस

(d) चीन

72. 18 सितंबर, 2022 को किसने अपना पहला डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब जीता है?

(a) बेंगलुरू

(b) मुंबई सिटी

(c) ईस्ट बंगाल

(d) मोहन बागान

73. प्रतिवर्ष विश्व ओज़ोन दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 15 सितंबर

(b) 16 सितंबर

(c) 17 सितंबर

(d) 18 सितंबर

74. 17 सितंबर, 2022 को नामीबिया से लाए गए 08 चीतों को किस राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया है?

(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

(b) पटकाई राष्ट्रीय उद्यान

(c) कुनो राष्ट्रीय उद्यान

(d) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

75. यूएस ओपन 2022 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?

(a) नोवाक जोकोविच

(b) राफेल नडाल

(c) कैस्पर रूड

(d) कार्लोस अल्कराज़

76. 29 अक्टूबर, 2022 को किसने सुल्तान जोहोर हॉकी कप 2022 का खिताब जीता है?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) भारत

(c) जापान

(d) मलेशिया

77. 26 से 30 अक्टूबर, 2022 तक भारत और किस देश के बीच सिम्बेक्स 2022 अभ्यास का आयोजन किया गया है?

(a) सूरीनाम

(b) सेशेल्स

(c) सिंगापुर

(d) श्रीलंका

78. 13 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस संस्थान में 'परम कामरूप' सुपरकंप्यूटर का उद्घाटन किया है?

(a) IIT गुवाहाटी

(b) IIT जोधपुर

(c) IIT मुंबई

(d) IIT हैदराबाद

79. 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 में पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा है?

(a) सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड

(b) महाराष्ट्र

(c) हरियाणा

(d) कर्नाटक

80. 09 अक्टूबर, 2022 को किस राज्य के मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गाँव घोषित किया गया?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

81. FIH पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर 2021-22 किसे चुना गया है?

(a) हरमनप्रीत सिंह

(b) पीआर श्रीजेश

(c) मनप्रीत सिंह

(d) दिनेश चौधरी

82.07 अक्टूबर, 2022 को किस एक व्यक्ति/संगठन को नोबेल शांति पुरस्कार 2022 नहीं दिया गया है?

(a) प्रतीक सिन्हा

(b) मेमोरियल

(c) एलेस बियालियात्स्की

(d) सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज

83. हाल ही में कहाँ पर विश्व की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा 'विश्वास स्वरूपम' का लोकार्पण किया गया?

(a) फलौदी

(b) नौखा

(c) नाथद्वारा

(d) आमेर

84. वर्ष 2022 के लिए 32वें बिहारी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?

(a) मधु कांकरिया

(b) डॉ. माधव हाड़ा

(c) मोहनकृष्ण बोहरा

(d) अनुजा भंडारी

85.36वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान का पदक तालिका में कौन-सा स्थान रहा है?

(a) 20वाँ

(b) 30वाँ

(c) 17वाँ

(d) 12वाँ

86. 24 सितम्बर, 2022 को जयपुर में राजस्थान फिल्म फेस्टिवल 2022 आयोजित किया गया। इसका इस साल कौन-सा संस्करण है?

(a) 12वाँ

(b) 10वाँ

(c) 13वाँ

(d) 11वाँ

87. 28 सितंबर, 2022 को किसे भारत का महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) नियुक्त किया गया है?

(a) राजीव कुमार

(b) मुकुल रोहतगी

(c) आर. वेंकटरमण

(d) के. के. वेणुगोपाल

88. 17 सितम्बर, 2022 को राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार किसे दिया गया?

(a) शकुंतला रावत

(b) गंगासिंह गौतम

(c) बाबूलाल मारोटिया

(d) इनमें से कोई नहीं

89. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति का गठन किया गया।

2. समिति के अध्यक्ष जस्टिस एच. आर. कुड़ी होंगे। इनमें से सहीं है-

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 औए 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

90. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. 25 जून, 2014 को प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी का शुभारंभ किया गया।

2. इसका कार्यान्वयन आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

IQRA WITH TAJ SIR                                                                         

Rajasthan GK Test Series Test - 9 Answer Key
Rajasthan GK Test Series Test – 9 Answer Key

Rajasthan GK Test Series Test – 9 Answer Key PDF FILE LINK

PDF File Rajasthan GK Test Series Test -9 Answer Key Download Click Here

Rajasthan GK Test Series Test -6 Answer Key Download Click Here

Rajasthan GK Test Series Test -7 Answer Key Download Click Here