Rajasthan High Court – Driver Exam Notes

Traffic Rules in Hindi

Traffic-Signs

यातायात के नियम और यातायात संकेत | Traffic Rules in Hindi

वन वे (एक तरफ) – One Way
जब आप किसी एक दिशा मे गाड़ी मे चला रहे होते है तो ध्यान रखें की आप सही दिशा मे ही गाड़ी को चलायें. ग़लत साइड use करने से बहुत ज़्यादा chances है की आप किसी accident का शिकार हो जाए और अपना समय बचाने के प्रयास मे आप खुद का तो टाइम खराब ही करेंगे बल्कि दूसरे लोगो का भी वक्त जाया होगा. इसलिए वन वे मे सावधानी पूर्वक गाड़ी चलायें.

ओवेरटेक ना करे – Don’t Overtke
जल्दी पहुँचने की चाह मे हम कई बार गाड़ी ओवेरटेक करने की कोशिश करते है जो की काफ़ी ख़तरनाक है. किसी बड़ी गाड़ी को ओवेरटेक करने से पहेले 100 बार सोचे. ओवेरटेक करने से Accident होने के ज़्यादा chances होते है. ओवेरटेक करने से पहेले भली भाँति जाँच ले की आपके ओवेरटेक करने से आपको ओर दूसरे वहाँ चालको को परेशानी ना हो. दूसरो से रेस ना लगायें. ज़िंदगी बहुत कीमती है इसे व्यर्थ मे ना गवायें.

लगातार हॉर्न का इस्तेमान ना करें – No Honking
अक्सर आपने ये ट्रॅफिक मे लोगो को बेतहाशा हॉर्न बजाते हुए देखा होगा और भारत मे तो ये आम बात है. कुछ लोगो को ये लगता है की अगर वे ज़्यादा हॉर्न का प्रयोग करेंगे तो ट्रेफिक खुल जाएगा या सामने ट्रेफिक clear हो जाएगा पर आप ग़लत है. हॉर्न एक लिमिटेड use के लिए बनाया गया है. जब आप अत्याधिक हॉर्न का प्रयोग करते है तो आगे वाला वाहन चालक दबाव मे आता है ओर ध्वनि प्रदूषण फैलता है सो अलग.

यू टर्न – U turn
U turn लेना बहुत ज़्यादा रिस्की होता है. बीच सड़क मे अगर आप U turn लेते है तो ख़तरा कई गुना बाद जाता है. U turn लेने के लिए ज़रूरी है की पहेले आप सड़क के किनारे अपना वाहन रोके ओर अपने पीछे का ट्रॅफिक देखे, जब traffic clear हो तो U turn ले.

 

गति प्रतिबंध – Speed Restriction:
जगह जगह आपने देखा होगा की बोर्ड मे लिखा होता है स्पीड लिमिट.स्पीड लिमिट जगह देखकर डिसाइड की जाती है. अगर स्पीड लिमिट 45 km/hr है तो अपना वहाँ स्पीड 45 से उपर ना रखें. स्पीड कंट्रोल मे रहने से आप सेफ ओर बेहतर ड्राइविंग कर सकते है.

हाथ के संकेत और संकेतक चिह्न – Hand Signals और Indicators
रोड change करने के समय hand signal देना या indicator देना उपयुक्त होता है. अगर आप right साइड मे जा रहे है तो right इंडिकेटर या right hand का use करें ओर अगर लेफ्ट साइड मे जा रहे है तो लेफ्ट इंडिकेटर या लेफ्ट hand का use करें. इससे आपके पीछे वाले वाहन चालको को ये समझने मे आसानी रहेगी की आप किस दिशा मे मुड़ने वाले है ओर इस तरह आप ओर वे पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे.

Traffic Rules in Hindi

लेन अनुशासन – Lane Discipline
आप जिस लेन मे गाड़ी चला रहे है कृपया उसी लेन को फॉलो करें. ध्यान रखें आपके lane को तोड़ने की स्थिति मे दूसरे वाहन चालक भी affect हो सकते है.

वाहन को पार्किंग एरिया मे ही पार्क करें – Vehicle Parking
वाहन को पार्क करते समय जाँच ले की आप उसे पार्किंग एरिया मे पार्क कर रहे है अथवा नही. वाहन को सही जगह पार्क करें ओर इस तरह से पार्क करें की वहे दूसरे के लए परेशानी ना बने.

यातायात संकेत और यातायात नीति | Traffic Rules in Hindi

हर traffic signs का कोई ख़ास मतलब होता है इसलिए वाहन चालक इन traffic signs को अच्छी तरह से पढ़े ओर उन्हे फॉलो करें.नीचे दिए गये traffic signs को ध्यान से पढ़े ओर इन्हे अच्छे से फॉलो करके traffic को बेहतर बनाने मे मदद करें.

Traffic Rules in Hindi

क्रमांकट्रैफिक चिह्नट्रैफिक चिह्न का अर्थहिंदी में अर्थ
1

Traffic Rules in Hindi

No Entry

नो एंट्री

नो एंट्री एरिया मे कोई भी वाहन ले जाना माना है
2

Traffic Rules in Hindi

One way traffic

वन वे ट्राफिक

इस एरिया मे गलत साइड मे वाहन को ले जाना allow नही होता ।
3

Traffic Rules in Hindi

Vehicles prohibited in both direction

वेहिकल प्रोहिबिटेड इन बोथ डायरेक्शन

इस एरिया मे रोड के दोनो साइड वाहन ले जाना allow नही है
4

Traffic Rules in Hindi

No left turn

नो लेफ्ट टर्न

इस साइन का मतलब होता है की लेफ्ट साइड मे टर्न न ले।
5

Traffic Rules in Hindi

No right turn

नो राईट टर्न

इस साइन का मतलब होता है की राइट साइड मे टर्न न ले।
6

Traffic Rules in Hindi

No overtaking

नो ओवरटेकिंग

इस साइन का मतलब होता है की आप किसी भी बहन से आगे नही निकाल सकते ।
7

Traffic Rules in Hindi

Height limit

हाई लिमिट

इस साइन का मतलब होता है की जिन वाहनों की उँचाई दी गई उँचाई से ज़्यादा है वे वाहन इस एरिया से नहीं निकल सकते
8

Traffic Rules in Hindi

Horn prohibited

हॉर्न प्रोहिबिटेड

ऐसी जगह जहाँ हॉर्न बजाने की अनुमति ना हो ।
9

Traffic Rules in Hindi

No parking

नो पार्किंग

नो पार्किंग ज़ोन मे आप अपना वाहन खड़ा नही कर सकते
10

Traffic Rules in Hindi

No stopping

नो स्टॉपिंग

इस एरिया मे किसी भी वाहन को चलते समय रुकने की अनुमति नही होती।
11

Traffic Rules in Hindi

Left turn

लेफ्ट टर्न

इस साइन का मतलब होता है की आप लेफ्ट टर्न ले सकते है

ट्रैफिक सिग्नल सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं सड़क हादसों से लोगो को बचाने के लिए ये एक मूक सन्देश की तरह काम करते हैं. किसी भी वाहन चालाक को इन ट्रैफिक चिन्हों की अच्छी सूझ बुझ होना अति आवश्यक हैं.

ट्राफिक सिग्नल आगे के रास्तो की स्थिति के बारे में जानकारी देते हैं, साथ ही कई तरह के सावधानियां से हमे परिचित करते हैं जिसकी उस समय उमे सबसे अधिक आवश्यकता होती हैं. बिना ट्रैफिक सिग्नल्स को जाने या यातायात के नियमो को जाने बगैर रास्ते पर कोई वाहन लेकर निकलना उसी तरह हैं ऐसे अँधेरे में मछली की आँख में निशाना लगाना जो की आपको हर बार गलत ही साबित करेगा. किसी भी वाहन को चलाने से पूर्व इस चीज़ को ध्यान में रख ले की आपने पूरी तरह से और सही ढंग से अभ्यास किया हैं किसी अनुभवी व्यक्ति की देखरेख में. और इस चीज़ का ध्यान रखना भी जरुरी हैं की आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना दे और घर से बाहर अपने वाहन को चलाते समय भले ही ओरिजिनल ना सही परन्तु उसकी फोटोकॉपी आप अपने पास रखे और आगे काम आने के लिए यदि उसे लेमिनेशन करवा देते हैं तो आपके भविष्य के लिए भी सुविधा रहेगी.

रोड सेफ्टी चिन्ह तीन प्रकार के होते हैं | 3 Types of Road Safty Signs

1. अनिवार्य संकेत : इन चिन्हों का उपयोग सडको को हादसों की चपेट में कम आने के लिए किया जाता हैं जिसमे कानून की भी सहायत ली जाती हैं और इसी कारण रोड के नियम तोड़ने वालो को जेल की शक्ल भी कभी कभार देखनी पड़ती हैं क्यूंकि यातायात के नियमो का पालन ना करते हुवे वो अपनी जान तो खतरे में डालते ही हैं परन्तु अन्य लोगो की जान को भी जोखिम में डालते हैं.


Traffic Rules in Hindi

2. चेतावनी के संकेत : चेतावनी के संकेत को उपयोग करने का कारण यह होता हैं की इससे किसी भी वाहन चालाक को आगे की सड़क की स्थिति पता चल जाती हैं और वो पहले से ज्यादा सजग हो जाता हैं और यदि सही समय पर सही कदम उठाने से किसी की जीवन बचता हैं तो ये संकेत हम समझ ही सकते हैं की कितने लाभप्रद हैं.


Traffic Rules in Hindi

3. सूचक संकेत : ये चिन्ह या संकेत वाहन चालाक को तरह तरह की सूचना प्रदान करते हैं जैसे उनका गंतव्य यानी जहाँ उन्हें जाना हैं वो कितनी दूर हैं, किस दिशा में हैं, पास में कोई खाने पिने की जगह हैं या नहीं आदि तो इस तरह की जानकारी ये सूचक सन्देश चालाक को देते हैं जिससे की उसे रास्ते में आने वाले किसी भी जगह व दिशा के बारे में सही जानकारी मिल पाती हैं.


Traffic Rules in Hindi

 

भारत में यातायात के नियम Traffic rules in India

हमारे देश में यातायात के अनेक नियम है जिनको सड़क दुर्घटना से बचने के लिए बनाया गया है। यदि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें तो सुरक्षित एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं।

इस लेख में हम आपको भारत के यातायात के प्रमुख नियम और चिन्ह का मतलब बताएंगे। यातायात के नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक होता है। जो लोग इसका पालन नहीं करते वे दुर्घटना (एक्सीडेंट) के शिकार हो जाते हैं और कई बार तो अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।

 

महत्वपूर्ण ट्रैफिक साइन चित्र सहित Traffic Sign Name List with Hindi Meaning and Image (for LL and DL Tests in India)

भारत में यातायात के प्रमुख नियम  Rules of Traffic in India

इसे भी पढ़ें –  हिन्दू वैवाहिक रस्म मेहंदी Hindu Wedding Ritual Mehendi in Hindi
 

1. वन वे (One Way)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
One Way Road Sign

इस नियम का अर्थ है कि आप एक ही दिशा में गाड़ी चला सकते हैं। ध्यान रखना चाहिए कि आप सही दिशा में गाड़ी चलाएं। भारत में हमेशा बायी तरफ गाड़ी चलाई जाती है, जबकि यूरोप और पश्चिमी देशों में दाईं तरफ गाड़ी चलाई जाती है।

One Way नियम के अनुसार गाड़ी को मोड़ नहीं सकते हैं। इसे सीधा ही चलाते रहते हैं जब तक कि कोई मोड़ ना आ जाए। वन वे पर गाड़ी चलाते समय दूसरे वाहनों से कुछ फासला बनाए रखना चाहिए।

 

2. पार्किंग का ध्यान रखें Take Care of Parking

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
No Parking Sign

हमेशा अपने वाहन की पार्किंग दूसरे वाहनों से कुछ दूरी पर करनी चाहिए, जिससे उन्हें कोई दिक्कत ना हो। सही स्थान पर ही पार्किंग करनी चाहिए। सड़क के बीचो-बीच या किसी चौराहे पर पार्किंग नहीं करनी चाहिए। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है। खाली स्थान पर ही पार्किंग करनी चाहिए।

3. ओवरटेक ना करें Don’t Overtake

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Overtake Prohibited Sign

बहुत से लोग वाहन चलाते समय दूसरे वाहनों को ओवरटेक करते हैं। ऐसा करना काफी खतरनाक होता है और इसमें कई बार एक्सीडेंट हो जाते हैं। बहुत से लोग सड़कों पर दूसरे वाहनों से प्रतिस्पर्धा करने लग जाते हैं और वाहन को तेज रफ्तार में दौड़ाते हुए ओवरटेक करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। कभी भी ओवरटेक तेज रफ्तार में नहीं करना चाहिए। धीरे रफ्तार में करना चाहिए जब वाहनों के बीच उचित दूरी हो।

4. अधिक देर तक हॉर्न न बजाये Don’t use horn too much

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
No Horn – Sign

भारत में बहुत से लोग सड़कों पर तेज आवाज में लगातार हॉर्न बजाते रहते हैं जिससे बहुत शोर शराबा होता है और लोगों को परेशानी भी होती है। यदि हॉर्न बजाना है तो एक या दो बार बजा दे। लगातार ना बजाते रहे। इस से ध्वनि प्रदूषण होता है।

5. यू टर्न न लें  Don’t take U Turn  

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Uturn – Prohibited

बहुत से लोग सड़कों पर एक ही दिशा में चलते हुये अचानक से यू टर्न ले लेते हैं। पर इस तरह से वाहन चलाना खतरनाक होता है। इससे दुर्घटना हो सकती है। जिस जगह U Turn Prohibited का बोर्ड लगा है, वहां पर यू-टर्न नहीं लेना चाहिए। यू टर्न लेने के लिए किसी चौराहे या अंडर पास का इस्तेमाल करना चाहिए।

 
 

6. अपनी लेन में रहें Don’t change Lanes

सड़क पर वाहन चलाते हुए हमेशा अपने लेन में रहना चाहिए। एक ही लेन में वाहन चलाना चाहिए। बार-बार लेन नहीं बदलनी चाहिए। इससे पीछे से आ रहे वाहन समझ नहीं पाते हैं कि आप किस दिशा में मुड़ने वाले हैं। जो लोग एक ही लेन में गाड़ी चलाते हैं वे सुरक्षित रहते हैं। किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं होती है।

7. हाथ सिग्नल

वाहन चलाते हुए आप हाथ से दाएं या बाएं मुड़ने का संकेत कर सकते हैं। पीछे से आ रहे वाहनों को आगे निकल जाने का संकेत कर सकते हैं। यह वाहन चलाने का एक सुरक्षित उपाय है।

8. नो एंट्री No Entry

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
No Entry

नो एंट्री का अर्थ है कि उस दिशा में आप वाहन लेकर प्रवेश नहीं कर सकते। नो एंट्री का साइन बोर्ड तब लगाते हैं जब कोई दुर्घटना हो गई हो या सड़क बन रही हो या कोई और कारण हो। कभी भी नो एंट्री में जबरदस्ती नहीं प्रवेश करना चाहिए। इससे आप अपना जीवन खतरे में डाल रहे हैं।  

यातायात के कुछ अन्य चिन्ह व नियम Some Other Traffic rules Signs and Rules

1. स्पीड लिमिट (Speed Limit)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Speed Limit

आप लोगों ने बहुत सी जगह Speed Restriction साइन देखी होगी जैसे Speed Limit 45 Km/hr जहां पर भी आपको इस तरह के साइन दिखाई दे आप उतनी ही स्पीड के अनुसार अपनी गाड़ी चलाएं। उससे अधिक ना करें।

2. हाथ के संकेत (Hand Signals and Indicators)

बाई तरफ मुड़ते हुए आप बाएं हाथ से इशारा कर सकते हैं। इसके अलावा अपने वाहन का left Indicator भी जला सकते हैं। इससे पीछे वाले वाहनों को पता चल जाएगा कि आप किस दिशा में मुड़ने वाले हैं। ठीक इसी तरह दाएं तरफ जाने के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने वाहन में Right Indicator का प्रयोग कर सकते हैं।

 
 

3. वाहन पार्किंग एरिया में ही खड़ा करना चाहिए Parking and No Parking Zone

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Parking and No Parking Zone

बहुत से लोग अपने वाहनों को सड़क के किनारे या किसी भी जगह खड़ा कर देते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। आपको अपने वाहनों को हमेशा पार्किंग एरिया में खड़ा करना चाहिए। दूसरे वाहनों से थोड़ी दूरी बनाकर खड़ा करना चाहिए।

4. ट्राफिक लेन नियम (Traffic Lane rules)

हाईवे या दूसरी सड़कों पर तीन से चार लेन होती हैं। सड़क पर चलते हुए हमेशा एक ही लेन में चलना चाहिए। बार-बार अपनी लेन नहीं बदलना चाहिए। इससे दुर्घटना होने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है। लेन बदलते समय दाएं और बाएं इंडिकेटर का प्रयोग करना चाहिए। इससे पीछे वालों वाहनों को पता चल सके कि आप लेन बदलने वाले हैं।

लाल, हरी, और पीली ट्रैफिक लाइट का अर्थ Red, Green and Yellow Traffic rules Light meaning in Hindi

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Traffic Lights Rules

1. लाल लाइट (Red Light Signal)

रेड लाइट का अर्थ है रुक जाना। जब भी यह आपको यह दिखाई दे तो आपको तुरंत ही रुक जाना है। ध्यान रहे कि आपको जेबरा क्रॉसिंग पर नहीं रुकना है क्योंकि जेबरा क्रॉसिंग का इस्तेमाल पैदल यात्री करते हैं

2. हरी लाइट सिग्नल (Green Light Signal)

आपको हरी लाइट दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आप जा सकते हैं। जिस दिशा में आप जा रहे थे, वहां जा सकते हैं। वाहन को आगे बढ़ाते समय पैदल चलने वालों पर ध्यान देना चाहिए जिससे उन्हें ठोकर ना लग जाए।

3. पीली लाइट सिग्नल  (Yellow Light Signal)

सर्किल पर जब आपको पीली लाइट दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आप जल्दी से अपना वाहन आगे बढ़ा लें। जल्द ही यह रेड लाइट हो जाएगी।

भारत में यातायात के प्रमुख चिन्ह Main Traffic Signs in India

1. नो एंट्री (No Entry)

No Entry Traffic Sign, भारत में यातायात के नियम, चिन्ह, अर्थ India’s Traffic Rules Signs with meaning in Hindi
No Entry Traffic Sign

इस चिन्ह का अर्थ है कि मार्ग में प्रवेश करना मना है। नो एंट्री का सीधा मतलब है प्रवेश निषेध।

2. एक तरफा (One Way Traffic)

एक तरफा ट्राफिक का अर्थ है कि एक ही दिशा में वाहन चला सकते हैं। उसे मोड़ नहीं सकते हैं या वापिस नही आ सकते है।

2. दोनों दिशाओं में प्रवेश निषेध (Vehicles prohibited in both directions)

इस चिन्ह का अर्थ है कि मार्ग में किसी भी दिशा से प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

3. बाएं हाथ पर मुड़ना मना है (No Left turn)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
No Left Turn

इस चिन्ह का अर्थ है कि बायी तरफ मुड़ना मना है।

4. दाएं हाथ पर मुड़ना मना है (No Right Turn)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
No Right Turn

इस चिन्ह का अर्थ है कि दायी तरफ मुड़ना मना है।

5. ओवरटेक करना मना है (No Overtaking)

इस चिन्ह का अर्थ है कि आप दूसरे वाहन को ओवरटेक नहीं कर सकते हैं।

6. नो पार्किंग चिन्ह (No Parking)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
No Parking Sign

यह चिन्ह आपने जरूर देखा होगा। इस चिन्ह का अर्थ है यहां पर वाहन खड़ा करना मना है। यहां पर पार्किंग नहीं कर सकते हैं।  

7. नो स्टॉपिंग (No Stopping)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
No Stopping Sign

इस चिन्ह का अर्थ है कि वाहन को खड़ा करना मना है।

8. यूटर्न निषेध (U Turn Prohibited)

इस चिन्ह का अर्थ है कि आप वाहन को मोड नहीं सकते हैं। जिस दिशा में आप जा रहे हैं उसी दिशा में चलते रहिए।

9. ट्रक वर्जित (Truck Prohibited)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Truck Prohibited

इस चिन्ह का अर्थ है कि आप उस मार्ग में ट्रक नहीं चला सकते हैं।

10. साईकिल वर्जित (Cycle Prohibited)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Cycle Prohibited

इस चिन्ह का अर्थ है कि आप उस मार्ग में साईकिल नहीं चला सकते हैं।

11. बैल गाडी और हाथ गाडी वर्जित (Bullock Cart, Hand Car Prohibited)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi

Bullock Cart, Hand Car Prohibited

इस चिन्ह का अर्थ है कि आप उस मार्ग में बैल गाडी और हाथ गाडी नहीं चला सकते हैं।

12. पैदल चलना मना है (Pedestrians Prohibited)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Pedestrians Prohibited

इस चिन्ह का अर्थ है कि वहां पर पैदल चलना मना है।

13. सभी वाहन प्रतिबंधित  (All Vehicles Prohibited )

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
All vehicles Prohibited

इस चिन्ह का अर्थ है कि मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित है। कोई भी वाहन नहीं चला सकते हैं।

14. हार्न बजाना मना है Horns Prohibited

इस चिन्ह का अर्थ है कि आप उस क्षेत्र में हॉर्न नहीं बजा सकते। यह चिन्ह अक्सर वीआईपी क्षेत्रों किसी बड़े नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के आवास के आसपास लगा होता है। हॉर्न बजाने पर आप पर जुर्माना भी हो सकता है।

 
 

15. हाई लिमिट Speed Limit

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Speed Limit 60Km/Hr

यह बताता है कि वाहन को किस गति पर चलाना है। सभी लोगों को हाई लिमिट चिन्ह का पालन करना चाहिए। उस में बताई गई गति के अनुसार ही वाहन चलाना चाहिए।

16. पशु चिन्ह Animals Signs

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Animal Road Traffic Sign

यह चिन्ह दर्शाता है कि इस मार्ग पर कुछ पशु मिल सकते हैं। इसलिए वाहन को धीमा कर ले और सावधानी से चलाएं।

17. साइकिल क्रॉसिंग Cycle Crossing

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Cycle Crossing Road Traffic Sign

यह चिन्ह दर्शाता है कि आगे साइकिल क्रॉसिंग है जिस पर साइकिल चलाने वाले निकलते हैं। इसलिए वाहन को धीमा कर ले।

18. चट्टानों का गिरना Falling Rocks

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Falling of Rocks

यह चिन्ह दर्शाता है कि क्षेत्र में चट्टाने गिरती रहती हैं। इसलिए सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं।

19. नौका चिन्ह Boat or Ferry Sign

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Ferry Sign

यह चिन्ह वाहन चलाने वालों को आने वाली नदी के बारे में बताता है। नदी में नौका हो सकती हैं, इसलिए वाहन को सावधानीपूर्वक चलाएं और गति धीमी रखें।

20. हेयर पिन टर्न (Hairpin Turn)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Hair Pin Turn

यह चिन्ह दिखाता है कि आगे से मोड़ हेयर पिन के आकार का है। यह दाएं तरफ भी हो सकता है और बाएं तरफ भी। Hairpin Turn दो प्रकार का होता है- Left Hairpin Turn और Right Hairpin Turn

21. हैंड कर्व (Hand Curve)

यह चिन्ह दर्शाता है कि आगे से रास्ता घूमा हुआ है।  Hand Curve दो प्रकार का होता है- Left Hand Curve और Right Hand Curve

22. खुली बजरी चिन्ह Loose Gravel Sign

Loose Gravel

इस चिन्ह का अर्थ है कि उस मार्ग में तेज गति से आने वाले वाहन बजरी (सड़क पर पायी जाने वाली गिट्टी और छोटे पत्थर) को बाहर की तरफ फेकते हैं इसलिए वाहन की गति धीमी रखनी चाहिए।

23. काम प्रगति पर है (Men at work sign)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Man at Work

इस चिन्ह का अर्थ है कि आगे सड़क की मरम्मत हो रही है। मजदूर / कामगार सड़क बना रहे हैं। इसलिए गति धीमी रखें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। तेज रफ्तार में वाहन ना चलाएं।

24. पुल संकरा है (Narrow Bridge sign)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Narrow Bridge Sign

इस चिन्ह का अर्थ है कि जिस पुल पर आप वाहन चला रहे हैं वह आगे सकरा (पतला) होने वाला है इसलिए गति धीमी रखें।

25. सड़क संकरी है (Narrow Road sign)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Narrow Road sign

इस चिन्ह का अर्थ है कि जिस सड़क पर आप वाहन चला रहे हैं वह आगे सकरी (पतली) होने वाली है इसलिए गति धीमी रखें।

26. पैदल यात्री क्रासिंग (Pedestrian Crossing sign)

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Pedestrian Crossing sign

यह चिन्ह जेबरा क्रॉसिंग से पहले लगाया जाता है। इसका अर्थ है गति धीरे कर लें। आगे पैदल यात्री क्रॉसिंग है। पैदल चलने वाले यात्री सुरक्षित सड़क पार कर सके उसके लिए यह चिन्ह लगाया जाता है।

27. रिवर्स कर्व Reverse Curve sign

Reverse Curve sign, भारत में यातायात के नियम, चिन्ह, अर्थ India’s Traffic Rules Signs with meaning in Hindi
Reverse Curve sign

यह चिन्ह दर्शाता है कि मार्ग में बदलाव हुआ है। Reverse Curve sign दो प्रकार का होता है- Left Reverse Curve sign और Right Reverse Curve sign यह चिन्ह जिस दिशा में संकेत करें उधर वाहन को धीमी गति में मोड़ना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।

28. सड़क मार्ग Road Area Sign

यह चिन्ह वहां लगा होता है जहां सड़क अचानक से चौड़ी हो जाती है और अधिक यातायात आने का खतरा बढ़ जाता है। इस चिह्न से वाहन चलाने वाले समझ जाते हैं कि आगे अचानक से दूसरी दिशा से वाहन आ सकता है इसलिए गाड़ी धीरे चलाएं।

29. स्कूल चिन्ह School Ahead signs

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
School Area Sign

यह चिन्ह स्कूल आने से पहले सड़क के किनारे लगा होता है जिससे वाहन चलाने वालों को पता चल सके कि आगे स्कूल है, इसलिए गति धीमी रखें।

30. फिसलन भरी सड़क Slippery Road signs

भारत में यातायात के नियम और चिन्ह India’s Traffic Rules Signs and it’s meaning in Hindi
Slippery Road Sign

यह चिन्ह दर्शाता है कि आगे सड़क पर फिसलन है। इसलिए वाहन धीमी रफ्तार में चलाएं। सावधानीपूर्वक चलाएं।

31. खड़ी चढ़ाई चिन्ह Steep Ascent

भारत में यातायात के नियम, चिन्ह, अर्थ India’s Traffic Rules Signs with meaning in Hindi,   Steep Ascent
Steep Ascent

यह चिन्ह दर्शाता है कि आगे खड़ी चढ़ाई है। इसलिए वाहन सावधानी पूर्वक और धीमी रफ्तार में चलाएं।

32. ढलान चिन्ह Steep Descent

भारत में यातायात के नियम, चिन्ह, अर्थ India’s Traffic Rules Signs with meaning in Hindi, Steep Descent
Steep Descent

यह चिन्ह दर्शाता है कि आगे ढलान है। गाड़ी धीरे धीरे चलाएं।

भारत में यातायात नियम (Traffic rules) तोड़ने पर वाहन चालकों को तगड़ा जुर्माना चुकाना होगा। भारत सरकार ने पूर्व की तुलना में जुर्माना कई गुना बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं, कौनसा नियम तोड़ने पर कितना भरना होगा जुर्माना….

 

 

 
 
 

सड़क (ट्रैफिक) चिन्ह

  

सड़क चिन्हों (Sadak Chinh / Sanket) में शब्दों का कम प्रयोग होता है, सामान्यतः वह प्रतीकों में होते हैं। प्रतीकों को समझना और याद रखना सरल होता है। चिन्ह / प्रतीक भाषाओं पर निर्भर नहीं होते हैं, इसलिए आप भारत में कहीं भी सड़क चिन्हों को समझ सकते हैं, चाहे आप उस स्थान की भाषा जानते हों या नहीं। सड़क चिन्ह विश्व के लगभग सभी देशों में एक समान होते हैं, अतः चिन्हों को पहचानने से विदेशों में यात्रा करते समय भी आसानी होगी। परिवहन (यातायात) सुविधाओं के दक्षतापूर्ण प्रचालन एवं सभी की सुरक्षा के लिए सड़क चिन्हों को समझना महत्वपूर्ण है।

सड़क चिन्हों का रंग


सड़क चिन्ह का रंग उसके उद्देश्य को समझने में बहुत सहायक होता है। सड़क चिन्हों में रंगों का तात्पर्य का वर्णन यहां किया गया है।

  • लाल रंग का उपयोग उन सड़क चिन्हों में होता है, जो हमें कुछ करने से रोकते हैं जैसे कि प्रवेश निषेध।
  • श्वेत (सफेद) पृष्ठभूमि पर लाल रंग के चिन्ह सामान्यतः निषेधात्मक होते हैं और उनका पालन करना अनिवार्य होता है।
  • नीली पृष्ठभूमि पर श्वेत चिन्ह यातायात का दिशात्मक मार्गदर्शन करते हैं।
  • हरे रंग की पृष्ठभूमि पर श्वेत पाठ सामान्यतः सड़क का नाम या उस गंतव्य का नाम बताता है जहां सड़क जाती है।
  • प्रतिदीप्तिशील (फ्लोरोसेंट) पीला / सफेद रंग पदयात्री मार्ग और विद्यालय क्षेत्र के बारे में सूचित करता है।
  • सड़क कार्य क्षेत्र के बारे में चेतावनी और मार्गदर्शन के लिए नारंगी रंग का उपयोग किया जाता है।
  • नीले रंग के चिन्ह सड़क के किनारे सेवाओं, पर्यटक सूचना, और निकासी मार्गों के बारे में सूचित करते हैं।

सड़क चिन्हों की आकृति


सड़क चिन्हों के प्रकार के अनुसार उनकी आकृति भिन्न होती है। भिन्न आकृति होने से सड़क चिन्हों के ध्येय का बोध सहज ही हो जाता है।

  • अनिवार्य सड़क चिन्ह गोलाकार आकृति के होते हैं।
    • ठहरिये एवम् रास्ता दिजिए के चिन्ह इस नियम के दो अपवाद हैं।
  • चेतावनीपूर्ण सड़क चिन्ह त्रिकोणीय आकृति के होते हैं।
  • सूचनात्मक सड़क संकेत आयताकार आकृति के होते हैं।

सड़क चिन्हों का वर्गीकरण


भारत में सड़क चिन्हों को निम्नलिखित श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है।

अनिवार्य चिन्ह इन चिन्हों को अनदेखा करने के घातक परिणाम हो सकते हैं एवं इसे यातायात के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।

अनिवार्य सड़क संकेत (Anivarya Sadak Chinh) आदेशों की तरह हैं जिनका सड़क और संबंधित सेवाओं के प्रत्येक उपयोगकर्ता को पालन करना है। अनिवार्य चिन्हों का पालन ना करने के घातक परिणाम हो सकते हैं तथा जीवन और संपत्ति की क्षति हो सकती है। अनिवार्य चिन्हों का उल्लंघन करना यातायात नियमों का उल्लंघन माना जाता है और दोषी को दंडित किया जा सकता है। दंड का प्रकार और मात्रा, उल्लंघन किए गए नियम और उसके कारण हुई क्षति पर निर्भर होगा।

अनिवार्य संकेतों को दो श्रेणियों में विभाजित किए जा सकता है।

दिशात्मक सड़क चिन्ह


यह चिन्ह एक दिशात्मक आदेश की तरह होते हैं। वाहन चालकों को चिन्ह पर उल्लिखित दिशा का अनुसरण करना आवश्यक है। यह चिन्ह गोलाकार आकृति के होते हैं और उन पर नीली पृष्ठभूमि पर श्वेत रंग का चिन्ह बना होता है।

बाएं मुड़ें

बाएं मुड़ें सड़क चिन्हइस चिन्ह को देखने के बाद बाएं मुड़ना अनिवार्य है। यह चिन्ह मार्ग परिवर्तन के कारण लगाया जाता है।

दाएं मुड़ें

दाएं मुड़ें सड़क चिन्हइस चिन्ह को देखने के बाद दाएं मुड़ना अनिवार्य है। यह चिन्ह मार्ग परिवर्तन के कारण लगाया जाता है।

बाएं रहें

बाएं रहें सड़क चिन्हयातायात के सुगम प्रवाह के लिए, बाएं रहकर वाहन चलाएं। मुख्यतः यह चिन्ह उन सड़कों पर लगाया जाता है जहां बीच में विभाजक (डिवाइडर) नहीं होता है और सड़क पर दुतरफा यातायात प्रवाह रहता है।

दाएं रहें

दाएं रहें सड़क चिन्हयातायात के सुगम प्रवाह के लिए, दाएं रहकर वाहन चलाएं। मुख्यतः यह चिन्ह उन सड़कों पर लगाया जाता है जहां बीच में विभाजक (डिवाइडर) नहीं होता है और सड़क पर दुतरफा यातायात प्रवाह रहता है।

आगे बाएं मुड़ें

आगे बाएं मुड़ें सड़क चिन्हआगे जाकर बाएं मुड़ें। मुख्यतः यह चिन्ह वहां लगाया जाता है जहां सड़क की बाईं लेन समाप्त होने वाली है और चालक को बाएं मुड़ना अनिवार्य होगा। सीधे जाने के लिए दाईं लेन पर जाएं (यदि उपलब्ध हो तो)।

आगे दाएं मुड़ें

आगे दाएं मुड़ें सड़क चिन्हआगे जाकर दाएं मुड़ें। मुख्यतः यह चिन्ह वहां लगाया जाता है जहां सड़क की दाईं लेन समाप्त होने वाली है और चालक को दाएं मुड़ना अनिवार्य होगा। सीधे जाने के लिए बाईं लेन पर जाएं (यदि उपलब्ध हो तो)।

सीधे आगे चलें

सीधे आगे चलें सड़क चिन्हसीधे आगे चलते रहें। किसी भी दिशा में मुड़ने की अनुमति नहीं है।

साइकिल मार्ग

कुछ सड़कें या सड़क की एक लेन केवल साइकिल चालकों के लिए आरक्षित होती है। यह चिन्ह इस आरक्षण का प्रतीक है। किसी अन्य प्रकार के वाहन के लिए इस ससाइकिल मार्ग सड़क चिन्हड़क या लेन का उपयोग निषिद्ध है।

निषेधात्मक चिन्ह जो चिन्ह कुछ करने से रोकते हैं या किसी प्रकार की सीमा तय करते हैं उन्हें निषेधात्मक सड़क चिन्ह कहा जाता है।

निषेधात्मक सड़क चिन्ह

अनिवार्य सड़क चिन्ह जो वाहन चालक को कुछ कृत्य करने से रोकते हैं या किसी प्रकार की सीमा तय करते हैं उन्हें निषेधात्मक सड़क चिन्ह (Nishedhatmak Chinh) भी कहा जाता है। निषेधात्मक सड़क चिन्ह गोलाकार आकृति में होते हैं। गोलाकार आकृति के कुछ अपवाद भी हैं, जैसे कि “विराम / ठहरिये” और “रास्ता दें“। इनकी परिधि लाल रंग की तथा पृष्ठभूमि श्वेत होती है। चिन्ह के मध्य में काले रंग का एक प्रतीक बना होता है जिसे एक लाल रंग की रेखा काटते हुए जाती है।

निषेधात्मक चिन्हों का पालन ना करने के घातक परिणाम हो सकते हैं तथा जीवन और संपत्ति की क्षति हो सकती है। निषेधात्मक चिन्हों का उल्लंघन करना यातायात नियमों का उल्लंघन माना जाता है और दोषी को दंडित किया जा सकता है।

प्रमुख निषेधात्मक चिन्हों का यहां सचित्र वर्णन किया गया है।

विराम / ठहरिये

विराम / ठहरिये सड़क चिन्हवाहन को पूरी तरह से रोकें, चारों ओर देखें तथा सुरक्षित होने पर और अनुमति मिलने पर आगे बढ़ें। इस चिन्ह के नीचे एक और जानकारी हो सकती है कि यह चिन्ह केवल १ तरफ के लिए, २ तरफ के लिए या फिर सभी के लिए है।

रास्ता दिजिए

रास्ता दिजिए सड़क चिन्हयह चिन्ह मुख्यतः गोलचक्कर से पहले या एक बड़ी सड़क में प्रवेश से पहले लगा होता है। यहाँ सावधानीपूर्वक आगे बढ़ें तथा गोलचक्कर या बड़ी सड़क पर पहले से ही उपस्थित वाहनों को जाने दें। आपके दाहिने तरफ वाले वाहनों का सड़क पर प्रथम अधिकार है।

प्रवेश निषेध

प्रवेश निषेध सड़क चिन्हयहाँ प्रवेश न करें क्योंकि इस सड़क पर वाहन यातायात की अनुमति नहीं है। अगर आपको इस दिशा में आगे बढ़ना है, तो किसी दूसरे मार्ग से जाएं।

वापस मुड़ना मना है

वापस मुड़ना मना है सड़क चिन्हयहाँ से (चौराहे या सड़क के मध्य से) वापस मुड़ना या यू-टर्न लेना मना है। यहाँ मोड़ लेने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है तथा इससे यातायात प्रवाह में बाधा आ सकती है।

बाएं मुड़ना निषेध

बाएं मुड़ना निषेध सड़क चिन्हयह चिन्ह चालक को निर्देश देता है कि वह किसी भी परिस्तिथि में बाएं न मुड़ें।

दाएं मुड़ना निषेध

दाएं मुड़ना निषेध सड़क चिन्हयह चिन्ह चालक को निर्देश देता है कि वह किसी भी परिस्तिथि में दाएं न मुड़ें।

आगे निकलना निषेध

आगे निकलना निषेध सड़क चिन्हयहाँ आगे निकलना (ओवरटेकिंग) निषेध है। संकरी सड़क, सेतु या मोड़ इत्यादि पर आगे निकलना सुरक्षित नहीं होता है। ऐसे इस्थानों पर यह चिन्ह लगाकर आगे निकलना निषेध किया जाता है।

हॉर्न न बजाएं

हॉर्न न बजाएं सड़क चिन्हयह मौन क्षेत्र है यहाँ हॉर्न न बजाएं। यह चिन्ह मुख्यतः पाठशाला और चिकित्सालयों के पास पाया जाता है।

वाहन खड़ा करना निषेध

वाहन खड़ा करना निषेध सड़क चिन्हसड़क के इस भाग पर वाहन खड़ा करना मना है। वाहन खड़ा करना यातायात प्रवाह में बाधा डाल सकता है तथा दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। खड़े किए गए वाहनों को पुलिस उठाकर ले जा सकती है एवं चालक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

वाहन रोकना या खड़ा करना निषेध

वाहन रोकना या खड़ा करना निषेध सड़क चिन्हसड़क के इस भाग पर वाहन रोकना या खड़ा करना मना है। वाहन रोकना या खड़ा करना यातायात प्रवाह में बाधा डाल सकता है तथा दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। रुके या खड़े किए गए वाहनों को पुलिस उठाकर ले जा सकती है एवं चालक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

गति सीमा

गति सीमा सड़क चिन्हयह चिन्ह वाहन की गति सीमा निर्धारित करता है, जो सड़क पर लगे यातायात चिन्ह में दर्शायी जाती है। सड़क पर दुर्घटनाओं से बचने के लिए, निर्धारित गति सीमा का सदैव पालन करें। किंतु अत्यधिक धीमी गति से भी वाहन न चलाएं, वह यातायात प्रवाह में बाधा डाल सकता है।

वाहन लंबाई सीमा

वाहन लंबाई सीमा सड़क चिन्हचिन्ह में उल्लिखित सीमा से अधिक लंबे वाहन, इस सड़क को सुरक्षित रूप से पार नहीं कर सकते हैं। यह चिन्ह तीव्र या घुमावदार मोड़ पर लगाया जाता है। लंबे वाहन यहाँ सुरक्षित ढंग से मुड़ नहीं सकते हैं।

वाहन चौड़ाई सीमा

वाहन चौड़ाई सीमा सड़क चिन्हचिन्ह में उल्लिखित सीमा से अधिक चौड़े वाहन, इस सड़क या सेतु को सुरक्षित रूप से पार नहीं कर सकते हैं। यह चिन्ह संकीर्ण सड़क या सेतु पर लगाया जाता है।

वाहन ऊंचाई सीमा

वाहन ऊंचाई सीमा सड़क चिन्हचिन्ह में उल्लिखित सीमा से अधिक ऊंचे वाहनों को यहाँ से जाने की अनुमति नहीं है। आगे कम ऊंचाई वाला सेतु, रेलवे / बिजली की लाइन हो सकती है और ऊंचे वाहन वहाँ से निकल नहीं सकते हैं।

वाहन भार सीमा

वाहन भार सीमा सड़क चिन्हचिन्ह में उल्लिखित सीमा से अधिक भारी वाहनों को यहाँ से जाने की अनुमति नहीं है। आगे कमजोर सेतु या सड़क है जो इससे अधिक भार सहन करने में सक्षम नहीं है।

धुरी भार सीमा

धुरी भार सीमा सड़क चिन्हचिन्ह में उल्लिखित सीमा से अधिक भारी धुरी वाले वाहनों को यहाँ से जाने की अनुमति नहीं है। आगे कमजोर सेतु या सड़क है जो इससे अधिक भारी धुरी वाले वाहनों को सहन करने में सक्षम नहीं है।

पदयात्री निषिद्ध

पदयात्री निषिद्ध सड़क चिन्हयहाँ पदयात्रियों को आने-जाने की अनुमति नहीं है। उनके लिए यहाँ होना असुरक्षित हो सकता है। यह चिन्ह मुख्यतः राजमार्गों और व्यस्त चौराहे पर पाया जाता है। यहाँ सड़क पार करने के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सकता है।

मोटर वाहन निषिद्ध

मोटर वाहन निषिद्ध सड़क चिन्हयहां समस्त प्रकार के मोटर वाहन निषिद्ध हैं। मुख्यतः यह चिन्ह भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे बाजार इत्यादि पर लगाया जाता है जहां केवल पैदयात्रियों को आवागमन की अनुमति होती है।

चेतावनीपूर्ण चिन्ह

यह चिन्ह सड़क उपयोगकर्ताओं को किसी बात या सड़क की स्थिति के बारे में चेतावनी देते हैं।

चेतावनीपूर्ण सड़क चिन्ह त्रिकोणीय आकार के होते हैं, उनकी परिधि लाल रंग की तथा पृष्ठभूमि सफेद रंग की होती है। चिन्ह के मध्य में काले रंग का एक प्रतीक बना होता है।

हमने यहाँ प्रमुख चेतावनीपूर्ण चिन्हों का सचित्र वर्णन किया है।

बायां मोड़

बायां मोड़ सड़क चिन्हसड़क पर आगे बाईं तरफ मोड़ (घुमाव) है। तीव्र गति पर वाहन फिसल सकता है अतः सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। यदि सड़क के बीच में विभाजक (डिवाइडर) नहीं है तो हो सकता है कि सामने से आनेवाले वाहन बिलकुल पास आने पर ही दिखाई दें।

दायां मोड़

दायां मोड़ सड़क चिन्हसड़क पर आगे बाईं तरफ मोड़ (घुमाव) है। तीव्र गति पर वाहन फिसल सकता है अतः सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। यदि सड़क के बीच में विभाजक (डिवाइडर) नहीं है तो हो सकता है कि सामने से आनेवाले वाहन बिलकुल पास आने पर ही दिखाई दें।

संकरा सेतु

संकरा सेतु सड़क चिन्हआगे एक संकरा सेतु (पुल) है जिसकी चौड़ाई सड़क से कम है। धीरे एवं सावधानीपूर्वक चलें। सेतु पर सामने से आ रहे वाहनों को रास्ता प्रदान करें। संकरे सेतु पर सुरक्षित रहने व यातायात अवरोध (ट्रैफिक जाम) से बचने के लिए अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है।

संकरा रास्ता

संकरा रास्ता सड़क चिन्हआगे सड़क की चौड़ाई कम होने वाली है। तीव्र गति से चलने पर, सामने से आने वाले वाहन से टकराने की संभावना रहती है। अतः सुरक्षित रहने के लिए सतर्क रहें तथा यातायात अवरोध (ट्रैफिक जाम) से बचें।

यातायात संकेत

यातायात संकेत सड़क चिन्हआगे एक यातायात संकेत है। वाहन को धीरे करना प्रारम्भ करें एवं रुकने के लिए तैयार रहें। यातायात संकेत के लाल होने पर आपको रुकना पड़ेगा।

रेल फाटक

रेल फाटक सड़क चिन्हआगे रेल की पटरी है और उस पर सुरक्षा के लिए फाटक (रेलवे क्रॉसिंग) लगा है। रेल के आने पर सुरक्षाकर्मी फाटक को बंद कर देगा। यहां पर वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी रखनी चाहिए।

बिना फाटक की रेल पटरी

बिना फाटक की रेल पटरी सड़क चिन्हआगे रेल की पटरी है और वहां सुरक्षाकर्मी व फाटक नहीं है इसे “मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग” भी कहते हैं। वाहन चालकों यहाँ रुक कर पहले सुनिश्चित करलें कि कोई रेल तो नहीं आ रही है, फिर रेल की पटरी को पार करें।

खड़ी चढ़ाई

Steep Ascent सड़क चिन्हआगे सड़क पर खड़ी चड़ाई है। इस चिन्ह के साथ कुछ और सूचना भी हो सकती है जो चढ़ाई वाले मार्ग का ढ़लान व उसकी लंबाई बताए। सामान्यतः यह चिन्ह पहाड़ी क्षेत्रों में लगाए जाते हैं।

सीधा ढलान

सीधा ढलान सड़क चिन्हआगे सड़क पर सीधा ढलान है। इस चिन्ह के साथ कुछ और सूचना भी हो सकती है जो चढ़ाई वाले मार्ग का ढ़लान व उसकी लंबाई बताए। सामान्यतः यह चिन्ह पहाड़ी क्षेत्रों में लगाए जाते हैं। यहां वाहन धीमी गति से चलाएं।

श्रमिक काम पर

श्रमिक काम पर सड़क चिन्हयह चिन्ह दर्शाता है कि सड़क पर मरम्मत या नया निर्माण कार्य चल रहा है। श्रमिकों की सुरक्षा के लिए यह चिन्ह लगाया जाता है। यहां धीमी गति से वाहन चलाएं एवं श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

पाठशाला / विद्यालय

पाठशाला सड़क चिन्हयह चिन्ह वाहन चालकों को सचेत करता है कि आसपास कोई पाठशाला या विद्यालय (स्कूल) है। बच्चे अधिकांशतः दौड़कर या अचानक हड़बड़ी में सड़क पार करते हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए यहां सावधानी से वाहन चलाएं।

पदयात्री पारपथ (जेबरा क्रॉसिंग)

पदयात्री पारपथ सड़क चिन्हयहाँ पदयात्रियों के लिए सड़क पार करने के लिए रास्ता है। यह चिन्ह काली व श्वेत रंग पट्टियों से बना होने के कारण जेबरा क्रॉसिंग भी कहलाता है। यहाँ सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और पदयात्रियों को सड़क पार करने दें।

फिसलन-भरी सड़क

फिसलन-भरी सड़क सड़क चिन्हआगे की सड़क फिसलन-भरी है। फिसलन कई कारणों से हो सकती है जैसे कि सड़क पर जल (पानी), हिम (बर्फ) तैल इत्यादि का होना। यहां दुर्घटना से बचन के लिए वाहन की गति धीमी करें।

गति अवरोधक या असमतल सड़क

गति अवरोधक या असमतल सड़क चिन्हयह चिन्ह दर्शाता है कि सड़क असमतल है या उसमें उभार है। कई बार यह उभार यातायात को धीमा करने के लिए लगाया जाता है जिसे गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) कहते हैं। यहां वाहन धीमी गति से चलाएं।

गोलचक्कर

गोलचक्कर सड़क चिन्हआगे गोलचक्कर है। गोलचक्कर से पहले “रास्ता दिजिए” का चिन्ह भी होगा। गोलचक्कर में पहले से उपस्तिथ वाहनों को रास्ता दें और सावधानीपूर्वक प्रवेश करें।

सूचनात्मक चिन्ह

यह चिन्ह सड़क के निकट उपलब्ध सुविधाओं, स्थलों के व दूरी इत्यादि की जानकारी प्रदान करते हैं।