You are currently viewing Rajasthan:  IAS सुधांश पंत बने राजस्थान के मुख्य सचिव, आदेश जारी होने के बाद सीएम से की मुलाकात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान को नए साल की शुरूआत से पहले ही नया मुख्य सचिव मिल गया है। बता देें की वरिष्ठ आईएएस सुधांश पंत अब राजस्थान के नए मुख्य सचिव होंगे। कार्मिक विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए है। नए मुख्य सचिव मुख्यमंत्री निवास ओटीएस पहुंचे और सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात भी की।

बता दें की मुख्य सचिव की मुख्यमंत्री के साथ पहली शिष्टाचार भेंट है। इस दौरान निर्वतमान मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा भी मौजूद रहीं। बता दें की पंत को केंद्र सरकार ने रिलीव कर दिया है और वो राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है। इसके पहले पंत मोदी के पसंदीदा अफसर माने जाते रहे है।

गहलोत सरकार में उनके पास जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का चार्ज था। इसके अलावा पंत बाड़मेर समेत कई जिलों के कलेक्टर भी रह चुके है। पिछली गहलोत सरकार में विभिन्न पदों पर रहने के बाद वो सेंट्रल डेप्युटेशन पर दिल्ली चले गए थे।

PC- Hindustan

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Rajasthan #IAS #सधश #पत #बन #रजसथन #क #मखय #सचव #आदश #जर #हन #क #बद #सएम #स #क #मलकत