You are currently viewing Rajasthan: Kejriwal spoke for Gehlot and Vasundhara such a thing that no one could say till date| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी 5 महीने का समय है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस के साथ साथ यहा आम आदमी पार्टी भी अपने पैर पसारने की कोशिश में लग रही है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक जनसभा को संबोधित किया और यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों को निशाने पर लिया।

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि, देश में सिर्फ दो पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ही हैं, जिन्होंने 75 साल तक शासन किया है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश अगर गरीब है, पिछड़ा है, और हमारे देश के लोग अशिक्षित हैं तो इसके लिए जिम्मेदार ये दो पार्टिया ही है।

सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और पार्टी के अंदर जारी अंतरकलह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा राजस्थान कांग्रेस में सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजनीतिक प्रतिरोध खुल कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि, गहलोत जब विपक्ष में थे तो वसुंधरा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे, लेकिन जब वह सत्ता में आए तो दोनों भाई-बहन बन गए। बेचारे सचिन पायलट ’अरेस्ट वसुंधरा’ कहकर फूट-फूट कर रो रहे हैं।

pc- abp news

 


#Rajasthan #Kejriwal #spoke #Gehlot #Vasundhara #date #national #News #Hindi