इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस एक और बड़ा काम करने जा रही है और वो ये की कांग्रेस अपना नया ऑफिस बनाने जा रही है और उसके लिए जमीन तलाश ली गई है। इसके साथ ही कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय भवन के शिलान्यास का कार्यक्रम भी तय हो गया है। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 23 सितंबर को जयपुर आ रहे है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 23 सितम्बर, 2023 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन का शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बूथ अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन भी आयोजित होगा।
बता दें की राजधानी जयपुर के मानसरोवर में कांग्रेस का नया भवन बनेगा। नए भवन के भूमि पूजन में शामिल होने अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी आ रहे है। दोनों एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे।
pc- abp news
#Rajasthan #Kharge #Rahul #Gandhi #coming #Jaipur #Modi #reason #there… #national #News #Hindi