Rajasthan ki prachin sabhyata ke important questions – राजस्थान प्राचीन सभ्यताएँ से संबंधित प्रश्न
Rajasthan ki prachin sabhyata ke important questions –
राजस्थान प्राचीन सभ्यताएँ से संबंधित प्रश्न
राजस्थान प्राचीन सभ्यताएँ से संबंधित प्रश्न
Q. कालीबंगा की सभ्यता का विकास किस नदी के किनारे हुआ
( अ ) कांतली
( ब ) बेडच
( स ) सावरमाही
( द ) घग्घर
Q. किस सभ्यता के निवासी मृतक के शव को गाढ़ते थे , जिसका प्रमाण वहां मिली कब्रगाह है
( अ ) आहङ सभ्यता
( ब ) बैराठ सभ्यता
( स ) गणेश्वर सभ्यता
( द ) कालीबंगा सभ्यता
Q. कालीबंगा सभ्यता की खोज कब हुई ?
( अ ) 1952 ई .
( ब ) 1953 ई .
( स ) 1962 ई .
( द ) 1956 ई .
Q. ' जले हुए चावल ' के साक्ष्य किस सभ्यता से प्राप्त हुए ?
( अ ) कालीबंगा
( ब ) आहङ
( स ) बालाथल
( द ) गिलुण्ड
Q राजस्थान के किस जिले में डडीकर शैलकला पुरास्थल स्थित
( अ ) अलवर
( ब ) जयपुर
( स ) सीकर
( द ) बूंदी
Q मौर्ययुगीन बौद्ध स्तूप के पुरावशेष कहां से प्राप्त हुए हैं प्राचीन मन्दिर
( अ ) दौसा
( ब ) भानगढ़
( स )बैराठ
( द ) सांभर
Q. कालीबंगा क्षेत्र से कितनी अग्निवेदिकाएं प्राप्त हुई है –
( अ ) पांच
( ब ) सात
( स ) आठ
( द ) नौ
Q. बीजक की पहाड़ी कौनसी सभ्यता से संबंधित है-
( अ ) आहड़
( ब ) बैराठ
( स ) कालीबंगा
( द ) रंगपुर
Q. निम्नांकित में किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिन्धु घाटी साम्राज्य की तृतीय राजधानी कहा है –
( अ ) जी . एच . ओझा
( ब ) श्यामल दास
( स ) दशरथ शर्मा
( द ) दयाराम साहनी
' आहड़ ' सभ्यता से प्राप्त उपकरण मुख्यतः निर्मित है – ताम्रवर्ती नगर
( अ ) तांबा
( ब ) पत्थर
( स ) लोहा
( द ) लकड़ी
Q. आहड़ संस्कृति के लोग निम्नाकित में से किस धातु से परिचित नहीं थे –
( अ ) तांबा
( ब ) चांदी
( स ) लोहा
( द ) टिन
Q . निम्न में से कौन सा शब्द युग्म सही नहीं है –
( अ ) कालीबंगा – श्रीगंगानगर
( ब ) आहड़ उदयपुर
( स ) सुनारी – झुंझुनूं )
( द ) गणेश्वर – सीकर
Q. किस पुरातात्विक स्थल के उत्खनन में प्राप्त मृदभांडों में विदेशी प्रभाव युक्त ( रोमन एम्फोरा ' की प्राप्ति विशेष रूस से उल्लेखनीय है
( अ ) भीनमाल
( ब ) सुनारी
( स ) बालाथल
( द ) आहड़
Q. सन् 1837 में बीजक पहाड़ी ( बैराठ ) स्थित अशोक के शिलालेख को किसने खोजा –
( अ ) कैप्टन बार्ट
( ब ) कर्नल जैम्स टाड
( स ) कैप्टन हाकिन्स
( द ) आर . सी . अग्रवाल
Q. दक्षिण – पश्चिमी राजस्थान की प्राचीन सभ्यता का एक महत्वपूर्ण केन्द्र था –
( अ ) कालीबंगा
( ब ) आहड़
( स ) सिन्धु
( द ) बनास
Q . गणेश्वर सभ्यता का उत्खनन कार्य किसकी देखरेख में किया गया –
( अ ) एच . डी . सांकलिया
( ब ) ए . एन . घोष
( स ) वी . एन . मिश्रा
( द ) आर . सी . अग्रवाल
Q. कालीबंगा का उत्खनन कार्य किसके नेतृत्व में निष्पादित हुआ था –
( अ ) वी . एस . वाकणकर
( ब ) वी . एन . मिश्रा
( स ) एच . डी . सांकलिया
( द ) बी . बी . लाल
Q. गिलुण्ड सभ्यता के अवशेष किस युग के हैं
( अ ) तांबा प्रस्तर युग
( ब ) लौह युग
( स ) प्रस्तर युग
( द ) मृद्भाण्ड युग
Q आहड़ में खुदाई से काले व लाल रंग के मृदभाण्ड जो उपलब्ध हुए हैं , उन्हें किस शैली से पकाया जाता था –
( अ ) खुली तपाई शैली
( ब ) बन्द भट्ट तपाई शैली
( स ) उल्टी तपाई शैली
( द ) उपर्युक्त सभी
Q. कालीबंगा के संदर्भ में असत्य कथन है –
( अ ) यहां पत्थर के बने तौलने के बाट मिले हैं ।
( ब ) यहां बैलगाड़ी के खिलौने मिले हैं ।
( स ) यहां विशाल दुर्ग के अवशेष मिले हैं ।
( द ) यहां लोहे के बने उपकरण मिले हैं ।
Q. आहड़ सभ्यता की सर्वप्रथम खुदाई किसने की थी –
( अ ) वी . एन . मिश्रा
( ब ) अक्षय कीर्ती व्यास
( स ) ललित पांडे
( द ) वी . एस . सिंधे
Q. कालीबंगा से हडप्पा पूर्व की सभ्यता के मिलते – जुलते अवशेष पाकिस्तान में किस स्थान पर मिले हैं
( अ ) सुत्कागेंडोर
( ब ) लाहौर
( स ) कोट डीजी
( द ) मोंटगोमरी
Q. जीवन्त स्वामी की धातु मूर्ति , प्रतिहार कला जून 1986 को कहां प्राप्त हुई थी –
( अ ) जसोल
( ब ) ओझियाना
( स ) सोजत
( द ) बरवाला
Q. बागोर की सभ्यता निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित थी
( अ ) भीलवाड़ा
( ब ) जैसलमेर
( स ) गंगानगर
( द ) बीकानेर
Q. निम्नलिखित में से किस स्थल से इंडो – ग्रीक शासकों के अट्ठाईस सिक्के प्राप्त हुए हैं –
( अ ) नगरी
( ब ) बैराठ
( स ) नगर
( द ) रैद
Q. ' अपोलोडोट्स ' का सिक्का किस पुरातत्विक स्थल से मिला
( अ ) रैढ
( ब ) बैराठ
( स ) नलियासर
( द ) सुनारी
Q. कालीबंगा पुरास्थल के किस दिशा में जुता हुआ खेत मिला है
( अ ) उत्तर – पूर्व
( ब ) उत्तर पश्चिम
( स ) दक्षिण – पूर्व
( द ) दक्षिण – पश्चिम
Q. गिलुण्ड किस नदी के किनारे पर स्थित है . –
( अ ) बनास
( ब ) कोठारी
( स ) खारी
( द ) कान्तली
Q. निम्नलिखित में से किस सभ्यता में विकसित एवं सामरिक महल की किलेबंदी के अवशेष प्राप्त हुये हैं –
( अ ) बैराठ
( ब ) कालीबंगा
( स ) ईसवाल
( द ) गणेश्वर
Q. पुरास्थल आहड़ को किस वंश ने अपनी राजधानी के रूप में अपनाया –
( अ ) परमार वंश
( ब ) गुर्जर प्रतिहार वंश
( स ) चौहान वंश
( द ) गुहिल वंश
Q. इतिहासकार दयाराम साहनी के अनुसार हूण शासक मिहिरकुल ने किस सभ्यता का विध्वंस किया –
( अ ) कालहबंगा
( ब ) आहड़
( स ) बैराठ
( द ) बागोर
Q तरखानवाला डेरा जहां आर्य सभ्यता के प्रमाण मिले हैं , स्थित है –
( अ ) बीकानेर
( ब ) जोधपुर
( स ) नागौर
( द ) श्रीगंगानगर
Q. प्राचीन पुरातात्विक स्थल ' गरदड़ा ' किस नदी के किनारे विकसित हुआ –
( अ ) परवन
( ब ) जाखम
( स ) छाजा
( द ) घोड़ा पछाड़
Q. राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण कार्य सर्वप्रथम ( 1871 ई . ) प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है-
( अ ) ए.सी.एल. कार्लाइल
( ब ) एच.डी. सांकलिया
( स ) बी . बी . लाल
( द ) ए . कनिंघम
Q. बांगोर सभ्यता किस नदी के किनारे पर अवस्थित थी –
( अ ) कोठारी नदी
( ब ) लूनी नदी
( स ) बनास नदी
( द ) इनमें से कोई नहीं
Q. प्राचीन नगर जो महाभारत और महाभाष्य दोनों में उल्लेखित है –
( अ ) विराटनगर
( ब ) मध्यमिका
( स ) रैढ़
( द ) कर्कोट
Q. त्रिरत्न , स्वास्तिक चिन्ह व दहिया के चिन्ह्न प्राप्त हुए हैं –
( अ ) बैराठ
( ब ) गणेश्वर
( स ) बागौर
( द ) रंगमहल
Q. प्ररातात्विक स्थलों के संदर्भ में असुमेलित युग्म है
( अ ) भानगढ़ – झुंझुनूं
( ब ) थेहड़ – हनुमानगढ़
( स ) साबणिया- बीकानेर
( द ) किराड़ोत – जयपुर
Q. निम्नलिखित में से किस स्थल से ' जाखबाबा ' प्रतिमा प्राप्त हुई है –
( अ ) आभानेरी
( ब ) किराड़
( स ) नोह
( द ) बैराठ
Q. ' बालाथल राजस्थान के किस जिले में है –
( अ ) राजसमंद
( ब ) उदयपुर
( स ) सीकर
( द ) टोंक
Q. निम्नांकित में किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिन्धु घाटी साम्राज्य की तृतीय राजधानी कहा है –
( अ ) जी . एच . ओझा
( ब ) श्यामल दास
( स ) दशरथ शर्मा
( द ) दयाराम साहनी
Q. ' आहड़ ' सभ्यता से प्राप्त उपकरण मुख्यतः निर्मित है –
( अ ) तांबा
( ब ) पत्थर
( स ) लोहा
( द ) लकड़ी
Q. आहड़ संस्कृति के लोग निम्नाकित में से किस धातु से परिचित नहीं थे –
( अ ) तांबा
( ब ) चांदी
( स ) लोहा
( द ) टिन
Q . निम्न में से कौन सा शब्द युग्म सही नहीं है – –
( अ ) कालीबंगा – श्रीगंगानगर
( ब ) आहड़ उदयपुर
( स ) सुनारी झुंझुनूं सीकर
( द ) गणेश्वर
Q. मृतिका शिल्प के प्राचीन प्रमाण मिले हैं –
( अ ) रंगमहल से
( ब ) ब्यावर से
( स ) जोबनेर से
( द ) बाड़मेर से
उषाण कालीन सिग्ने गांधार शैली
Q. डा . केदारनाथ पुरी किस पुरातात्विक स्थल के अनुसंधानकर्ता है –
( अ ) आहड़ ( उदयपुर )
( ब ) रंगमहल ( हनुमानगढ़ )
( स ) रैढ़ ( टोंक )
( द ) नगरी ( चित्तौड़गढ़ )
Q. निम्नलिखित में से कौनसा काल कालीबंगा सभ्यता से सम्बन्धित है –
( अ ) 2500 ई . पू . से 1500 ई . पू .
( ब ) 6000 ई.पू. से 4500 ई.पू.
( स ) 1500 ई.पू. से 500 ई.पू.
( द ) 2500 ई . से 1500 ई .
Q. दो मुंह का चूल्हा व बहुत प्रकार के बर्तनों के साथ सिलबट्टा व पैन निम्नलिखित में से किस स्थान से खुदाई में मिले थे –
( अ ) आहड़
( ब ) कालीबंगा
( स ) बागौर
( द ) गणेश्वर
Q. राजस्थान की वह सभ्यता जिसे ताम्रयुगीन सभ्यता की जननी कहा जाता है –
( अ ) आहड़
( ब ) गणेश्वर
( स ) नोह
( द ) बैराठ
Q. राज्य में सर्वप्रथम पशुपालन के प्रमाण किस स्थान से प्राप्त हुए हैं –
( अ ) बागोर
( ब ) बालाथल
( स ) रैढ़
( द ) सुनारी
Q. निम्न में से कौनसा स्थल प्राचीन मत्स्य महाजनपद की राजधानी था –
( अ ) बैराठ
( ब ) बयाना
( स ) नगर
( द ) नगरी
Q. डा . दयाराम साहनी ने सर्वप्रथम बैराठ के किस स्थान को उत्खन्न के लिए चिन्हित किया
–
( अ ) बीजक डूंगरी
( ब ) भौमजी डूंगरी
( स ) गणेश डूंगरी
( द ) भीम डूंगरी
Q. ताम्रयुगीन स्थल ‘झाड़ोल’ कहां स्थित है –
( अ ) चित्तोड़
( ब ) नागौर
( स ) उदयपुर
( द ) जालौर
Q. निम्न लिखित में से कौन सा स्थल राजस्थान में ताम्र युगीन संस्कृति का केन्द्र नहीं था –
( अ ) नोह
( ब ) गिलुण्ड
( स ) बागोर
( द ) रंगमहल
Q ' भीम डूंगरी ' गणेश डूंगरी राजस्थान की किस सभ्यता से संबंधित है –
( अ ) गणेश्वर सभ्यता
( ब ) बैराठ सभ्यता
( स ) आहड़ सभ्यता
( द ) कालीबंगा सभ्यता
Q. बागोर एवं तिलवाड़ा नामक स्थान मुख्यतया निम्न काल से संबंधित थे –
( अ ) मध्य पाषाण काल
( ब ) पुरा पाषाण काल
( स ) पूर्व – हड़प्पा काल
( द ) निम्न पुरा पाषाण काल
Q. निम्न में से कौन – सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है – प्राचीन स्थल उत्खननकर्ता
( अ ) कालीबंगा- अमलानंद घोष
( ब ) आहड़ – एच . डी . सांकलिया
( स ) बैराठ – केदार नाथ पुरी
( द ) बागोर वी . एन . मिश्रा
Q. अनाज रखने के बड़े मृदभाण्ड जिन्हें ' गोरे बंकोठ कहा जाता था , किस प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुए –
( अ ) ओझियाना
( ब ) कालीबंगा
( स ) जोधपुरा
( द ) आहड़
Q. बौद्ध धर्म से सम्बंधित पुरातात्विक अवशेष कहां मिले हैं –
( अ ) बैराठ
( ब ) नगर
( स ) नलियासर( सांभर )
( द ) कालीबंगा
Q. बैराठ से मिला भाब्रू शिलालेख उत्कीर्ण करवाया था ?
( अ ) चन्द्रगुप्त
( ब ) अशोक
( स ) पांडवों
( द ) समुद्रगुप्त
Q. जोधपुरा नामक पुरातात्विक स्थल स्थित है ?
( अ ) उदयपुर
( ब ) जोधपुर
( स ) जयपुर
( द ) अजमेर
Q. किस सभ्यता में घरों में एक से अधिक चुल्हों के मिलने से संयुक्त परिवार का पता चलता है ?
( अ ) गिलुंड
( ब ) आहड़
( स ) बैराठ
( द ) नगर
Q. भूकम्प व तन्दूर के प्राचीन साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?
( अ ) बागोर
( ब ) बैराठ
( स ) कालीबंगा
( द ) नगरी
Q. राजस्थान की किस सभ्यता में 11 कमरों का विशाल भवन प्राप्त हुआ है ?
( अ ) रंगमहल
( ब ) गरदड़ा
( स ) बालाथल
( द ) बैराठ
Q. निम्न में से कौनसी सभ्यता को कालीबंगा प्रथम के नाम से जाना जाता है ?
( अ ) गरदड़ा
( ब ) &##2360;ौन्थी
( स ) गणेश्वर
( द ) रंगमहल
Q. सिंधु घाटी सभ्यता के निवासियों को तांबे की आपूर्ति किस सभ्यता से होती थी ?
( अ ) बालाथल
( ब ) बैराठ
( स ) गणेश्वर
( द ) आहड़
Q. राजस्थान की किस सभ्यता में अलंकृत ईंटों से निर्मित फर्श का अवशेष मिला हैं ?
( अ ) आहड़
( ब ) कालीबंगा
( स ) बालाथल
( द ) बैराठ
Q. महाभारत काल के अवशेष कहां मिले हैं ?
( अ ) श्रीगंगानगर में
( ब ) बैराठ व नोह में
( स ) माउण्ट आबू में
( द ) नलियासर में
Q. राज्य में शंख लिपि के प्रमाण बहुतायत में किस स्थान पर मिले हैं ?
( अ ) दिलवाड़ा
( ब ) रणकपुर
( स ) विराट नगर
( द ) नगरी
Q. सैन्धव लिपि किस प्रकार प्रयोग में ली जाती थी ?
( अ ) ऊपर से नीचे की ओर
( ब ) बायीं से दायीं ओर
( स ) दायीं से बायीं ओर
( द ) नीचे से ऊपर की ओर
Q .पाँच सांस्कृतिक युगो के अवशेष कहां से प्राप्त हुए है ?
( अ ) आहड़
( ब ) बागौर
( स ) नौह
( द ) गणेश्वर
Q. कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है ?
( अ ) काले मृदभाण्ड
( ब ) काली चुड़िया
( स ) काली मिट्टी
( द ) काली मुर्तिया
Q. शिवि जनपद सिक्के राजस्थान के किस शहर से प्राप्त हुए ? मध्यमिका
( अ ) नगर
( ब ) नगरी
( स ) जोधपुरा
( द ) तिलवाडा
Q. किस पुरातात्विक स्थल का प्राचीन नाम मालव नगर था ?
( अ ) नगर
( ब ) सुनारी
( स ) जोधपुरा
( द ) नलियासर
Q. आहड़ सभ्यता के लोग किस खाद्य से अच्छी तरह परीचित थे
( अ ) ज्वार
( ब ) मक्का
( स ) बाजरा
( द ) चावल
Q. कहाँ के अवशेष से यह पता चलता है कि विश्व विख्यात सैंधव सभ्यता का राजस्थान में विकास हुआ –
( अ ) कालीबंगा
( ब ) रंगमहल
( स ) पीलीबंगा
( द ) उपर्युक्त सभी
Q. प्रो . एच . डी . सांकलिया के निर्देशन मे जिस सभ्यता स्थल का उत्खनन हुआ , वह कौनसा है ?
( अ ) कालीबंगा
( ब ) बैराठ
( स ) गणेश्वर
( द ) आहड
Q. किस पुरातात्विक स्थल का प्राचीन नाम मालव नगर था ?
( अ ) नगर
( ब ) सुनारी
( स ) जोधपुर
( द ) नलियासर
राजस्थान प्राचीन सभ्यताएँ से संबंधित प्रश्न
