You are currently viewing Rajasthan New Cm:मुख्यमंत्री चुनने की चुनौती में पहली बार फंसी Bjp, कल जयपुर में अहम बैठक, जानिए कब होगी शपथ? – Who Will Be New Cm Of Rajasthan Know Bjp Equation For Observers Chief Minister Oath Taking Date

Who will be New CM of Rajasthan Know BJP Equation for Observers Chief Minister Oath Taking Date

राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा अब तक नहीं कर पाई फैसला।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



Rajasthan New CM: राजस्थान में भाजपा राज में प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल पाया है। ये पहला मौका जब भाजपा राजस्थान में सीएम चेहरे को लेकर फंसी हुई नजर आ रही है। इससे पहले हर बार पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके ही चुनाव लड़ा गया था। ऐसे में सीएम चेहरे को लेकर कभी पेंच नहीं फंसा।

वसुंधरा राजे से पहले भैरोंसिंह शेखावत भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा हुआ करते थे। जबकि, बीते चार विधानसभा चुनाव 2018, 2013, 2008 और 2003 में वसुंधरा राजे पार्टी का सीएम चेहरा थीं। ऐसे में चुनाव परिणाम सामने आने के बाद मुख्यमंत्री की शपथ की तारीख तय हो जाती थी। लेकिन, 2023 का चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा गया। सात सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतार गया था, जिनमें से जीत दर्ज कर चार विधायक बने। ऐसे में प्रदेश में सीएम पद के कई दावेदार हो गए। यही कारण है कि छह दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा अब तक ये फैसला नहीं कर पाई है कि प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा?

#Rajasthan #Cmमखयमतर #चनन #क #चनत #म #पहल #बर #फस #Bjp #कल #जयपर #म #अहम #बठक #जनए #कब #हग #शपथ #Rajasthan #Bjp #Equation #Observers #Chief #Minister #Oath #Date