इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार को विधानसभा में एक बार नहीं दो दो बार कठघरे में खड़ा करने का काम किया। उन्होंने विधानसभा मे लाल डायरी का मामला छेड़ चुनावों से पहले विपक्ष को एक और मुद्दा दे दिया। हालांकि सरकार ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया।
इसके साथ ही अब गुढ़ा के सामने परेशानिया खड़ी होने लगी है। हालांकि वो कई बार अपने बयानों और अपने किए हुए कामों की वजह से ही इन परेशानियों में घिर जाते है। ऐसे में अब खबरें यह है की जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को एक एनआरआई डाक्टर के गोविंदगढ़ स्थित अस्पताल और जमीन कब्जा करने के मामले में शामिल माना है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक साल पुराने इस मामले में गुढ़ा का पीए,पीए के साले और जयपुर का एक बिल्डर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुका हैं। अब जांच में गुढ़ा का नाम भी सामने आया है। आईजी जयपुर रेंज के यहां से ये फाइल कुछ दिन पहले ही सीआईडी पहुंची है।
PC- ABP NEWS
#Rajasthan #trouble #Gudha #NRIs #case #hospital #police #can…. #national #News #Hindi