राजस्थान
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
कोटपूतली-बहरोड़ के प्रागपुरा में दुष्कर्म पीड़िता युवती पर चाकू से हमला कर गोली मारने के बाद फरार हुए आरोपी राजेंद्र यादव ने जयपुर में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना में उसके दोनों पैर कट गए। पुलिस ने घायल आरोपी को जयपुर ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। शनिवार शाम प्रागपुरा थाने से 20 मीटर दूर आरोपी राजेंद्र ने अपने दो साथियों के साथ दुष्कर्म पीड़िता युवती पर हमला कर दिया था। प्रागपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को कल गिरफ्तार कर लिया था और आरोपी राजेंद्र फरार हो गया था।
ध्यान रहे कि शनिवार देर शाम कोटपूतली-बहरोड़ में प्रागपुरा थाने के पास कुछ बदमाशों ने दुष्कर्म पीड़िता युवती पर चाकू से हमला करने के बाद उसे गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद युवती के बेहोश होने पर बदमाश उसे मरा समझकर भाग गए थे। पीड़िता को गंभीर हालत में सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएमएस अस्पताल, जयपुर रैफर कर दिया गया। पीड़िता अब भी जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है।
#Rajasthan #News #Accused #Attack #Girl #Pragpura #Jumped #Front #Train #Legs #Chopped #Amar #Ujala #Hindi #News #Live