You are currently viewing Rajasthan News: Aerial Fire In Deeg Program, People Said – No Action Is Taken Against Influential People – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News:डीग के एक कार्यक्रम में हवाई फायर पर सोशल मीडिया यूजर्स बोले

Rajasthan News: Aerial fire in Deeg program, people said - no action is taken against influential people

राजस्थान
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


भरतपुर के डीग जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो यहां आयोजित किसी कार्यक्रम का है जहां गले में हार डाले एक व्यक्ति हवाई फायर करता नजर आ रहा है। वीडियो को लेकर पुलिस जांच कर रही है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई किए जाने की खबर नहीं है।

वायरल हो रहा यह वीडियो कुम्हेर थाना इलाके के एक निजी मैरिज होम का बताया जा रहा है। यहां 29 जनवरी को एक कार्यक्रम था, जिसमें कुछ लोग पिस्टल से तीन राउंड हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की जानकारी पुलिस को भी है लेकिन इस संबंध में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि वीडियो में एक स्कूल का संचालक भी है।

लोगों ने इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कहा है कि वीडियो में कुछ रसूखदार लोग हैं, इसलिए पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। यदि यही हरकत कोई आमजन करता तो पुलिस उस पर तुरंत एक्शन ले लेती। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता कि यह वीडियो कहां का है लेकिन इतना जरूर है कि इस तरह की हरकतें करके कुछ लोग समाज में अपना दबदबा दिखाना चाहते हैं।

#Rajasthan #News #Aerial #Fire #Deeg #Program #People #Action #Influential #People #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Rajasthan #Newsडग #क #एक #करयकरम #म #हवई #फयर #पर #सशल #मडय #यजरस #बल