चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौर
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
भाजपा की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर चुके चुन्नीलाल गरासिया ने निर्वाचन आयोग को दिए संपत्ति के ब्योरे में बताया कि गरासिया की स्वयं की चल संपत्ति 1.41 करोड़ है, जबकि पहली पत्नी लक्ष्मीदेवी की 19.35 लाख एवं दूसरी पत्नी सुशीला की 14.52 लाख है। इनके दो बच्चों के पास 5-5 लाख, एक के पास 12.27 लाख की चल संपत्ति है। शपथ पत्र के मुताबिक गरासिया के पास नकद 6,55,800 रुपये, लक्ष्मीदेवी के पास 5.85 लाख एवं सुशीला के पास 50 हजार रुपये हैं।
लक्ष्मीदेवी के पास 200 ग्राम सोना है, जिसका बाजार मूल्य 12.50 लाख रुपए बताया गया है। 500 ग्राम चांदी भी है जिसकी कीमत 35 हजार रुपए है। सुशीला के पास 200 ग्राम सोना है, जिसका बाजार मूल्य 12.50 लाख है, 500 ग्राम चांदी है। शपथ पत्र में दिए गए वाहनों के विवरण में उन्होंने अपने पास महिंद्रा पिकअप, मारुति डिजायर, मारुति जिप्सी पिकअप, तीन बाइक एवं लक्ष्मीदेवी के पास एस्टीम कार होना बताया है। गरासिया व उनकी पत्नी के पास 2.25 व 2.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
मदन राठौर के पास भी है करोड़ों की संपत्ति
पूर्व विधायक मदन राठौर ने अपने पास 32.14 लाख रुपये व पत्नी उषा देवी के पास 1.50 करोड़ रुपये की चल संपत्ति होना बताया है। साथ ही स्वयं के पास 71 हजार व पत्नी उषा देवी के पास 1.53 लाख कैश होना बताया है। इसके अतिरिक्त स्वयं के पास 25 ग्राम सोने के जेवर और पत्नी के पास 300 ग्राम सोना व 800 ग्राम चांदी होना बताया है। राठौर के पास 2.14 करोड़ रुपये व पत्नी के पास 4.91 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति भी है। इन्होंने अपना पेशा व्यापार बताया है।
#Rajasthan #News #Millionaire #Chunnilal #Wives #Madan #Rathore #Property #Worth #Crores #Amar #Ujala #Hindi #News #Live