राजकीय अस्पताल, बाड़मेर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घटना बाड़मेर जिले में कुर्जा फांटे के पास की है। बीती रात हुए इस हादसे की सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायलों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस की जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात 11 बजे बाड़मेर से गुजरात की ओर जाने वाली प्राइवेट स्लीपर बस रवाना होने के बाद करीब 15 किलोमीटर दूर कुर्जा फांटे के पास आगे चल रहे कोयले से भरे ट्रक के अंदर घुस गई।
अचानक हुए हादसे से बस में अफरा-तफरी मच गई। आसपास व होटलों पर बैठे लोगों ने सवारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से सवारियों को अस्पताल भेजा गया लेकिन ड्राइवर बस में फंस गया, लोगों ने भारी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला। अस्पताल में इलाज के दौरान एक पैसेंजर टहलाराम (57) पुत्र मोटूराम निवासी महावीर नगर की मौत हो गई और कई महिलाओं सहित 23 लोग घायल हो गए। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
#Rajasthan #News #Bus #Full #Passengers #Rammed #Truck #Filled #Coal #Passenger #Died #Injured #Amar #Ujala #Hindi #News #Live