You are currently viewing Rajasthan News: Candidate Selected With The Help Of Dummy Candidate Detained, Sog Arrested During Training – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Candidate selected with the help of dummy candidate detained, SOG arrested during training

डालूराम मीणा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने जानकारी देते हुए बताया कि दौसा जिले के आरोपी डालूराम मीना ने डमी उम्मीदवार के माध्यम से परीक्षा दी और 1402वीं रैंक पर चयनित हुआ। शिकायत प्राप्त होने पर गोपनीय रूप से की गई जांच में मामले का खुलासा हुआ। 

बहरहाल, राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डालूराम मीणा को जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त डालूराम 2014 से 2023 तक राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत था। आरोपी से पूछताछ के बाद उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले हरचंद उर्फ हरीश उर्फ हरसनराम को भी सांचौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी हरचन्द उर्फ हरीश पहले भी थाना एयरपोर्ट, जयपुर द्वारा इसी परीक्षा के लिए डमी अभ्यर्थी के रूप में गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े जाने से एक दिन पहले ही उसने डालूराम मीणा के स्थान पर डमी के रूप में परीक्षा दी थी।

दोनों आरोपियों के मध्य पैसे के लेनदेन संबंधी सबूत भी मिले हैं। आरोपी हरचंद को सांचौर पुलिस जयपुर लेकर आ रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

#Rajasthan #News #Candidate #Selected #Dummy #Candidate #Detained #Sog #Arrested #Training #Amar #Ujala #Hindi #News #Live