राजस्थान
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
दौसा जिले के बैजूपाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगों द्वारा करीब 27 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बैजूपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में पीड़ित को साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप से जोड़कर पैसा दोगुना करने का झांसा दिया और करीब 26 लाख 60 हजार रुपए ऐंठ लिए।
मामले की जानकारी देते हुए दौसा एसपी वंदिता राणा ने बताया कि पीड़ित संजय पीलवाल निवासी दुब्बी ने पुलिस थाना बैजूपाड़ा में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसे एक टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर रुपए दोगुना करने का झांसा देकर 26 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की है।
साइबर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर शुरू की गई जांच में पीड़ित के खाते से जिन खातों में राशि ट्रांसफर हुई है, उन खातों का पता लगाया गया। आरोपियों का लोकेशन ट्रैक किए जाने पर राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र के अलावा दुबई, कंबोडिया, वियतनाम और थाइलैंड तक की लोकेशन सामने आई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी राजस्थान में रहकर ही तकनीकी मदद से लगातार लोकेशन बदल रहे थे। टीम ने जयपुर व कोटा के लोकेशन ट्रैक करके वांछित खाताधारक की तलाश में एक टीम को कोटा के रामगंज मंडी रवाना किया और वहां से साइबर ठग गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रेडिंग के नाम पर करते थे ठगी
आरोपी टेलीग्राम एप पर चैनल बनाकर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को सीमित समय में पैसा दोगुना करने का लालच देते थे। शुरू में पीड़ित को प्रलोभन देने के लिए ठगों ने राशि दोगुना भी करके देते थे, लेकिन बाद में बड़ी रकम मिलने पर सर्वर डाउन करके भाग जाते थे।
आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए वीपीएन / प्रॉक्सी लगाकर टेलीग्राम व व्हाट्सअप के माध्यम से भारत में ठगी को अंजाम देते हैं। विदेशों में बैठे ये साइबर ठग स्थानीय लोगों की सांठगांठ से कमीशन के आधार ठगी करवाते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी साइबर ठगी की राशि का क्रिप्टो करंसी व यूएसडीटी के माध्यम से ही लेनदेन करते हैं।
#Rajasthan #News #Cyber #Thug #Gang #Looted #Lakh #Luring #Double #Money #Police #Arrested #Amar #Ujala #Hindi #News #Live