गृह मंत्री अमित शाह
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
मंगलवार को राजस्थान पहुंच रहे गृह मंत्री अमित शाह यहां तीन संभाग मुख्यालयों पर भाजपा की कोर टीम के साथ बैठक करके लोकसभा चुनावों की रणनीति का आगाज़ करेंगे। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 24 भाजपा के पास हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है। शाह के दौरे से एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सीडब्लूसी सदस्य रहे महेंद्रजीत मालवीय की भाजपा में एंट्री हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक कई और कांग्रेसी नेता भी लाइन में खड़े हैं और आज की बैठक में शाह की उनसे मुलाकात भी करवाई जा सकती है। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा बूथ मैनेजमेंट के लिए कौनसी रणनीति अपनाएगी और प्रदेश में किन मुद्दों पर खासतौर से फोकस किया जाएगा, इसे लेकर अमित शाह कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को पहले ही हरेक बूथ पर नए से लेकर पुराने वोटरों तक पहुंचने और उन्हें पीएम मोदी का प्रणाम पहुंचाने का काम दे रखा है।
#Rajasthan #News #Division #Level #Meeting #Preparations #Lok #Sabha #Election #Shah #Reach #Today #Amar #Ujala #Hindi #News #Live