You are currently viewing Rajasthan News: Dotasara On The Target Of Rld Mla Subhash Garg, Pcc Chief’s Statement Created Uproar – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Dotasara on the target of RLD MLA Subhash Garg, PCC Chief's statement created uproar

राजस्थान
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


भरतपुर में कांग्रेस संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को उनका बयान भारी पड़ गया। इस बयान को लेकर आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग ने डोटासरा को निशाने पर लिया है। दरअसल आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के एनडीए से हाथ मिलाने से प्रदेश में सियासी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग भी कांग्रेस कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में भरतपुर के कार्यक्रम में डोटासरा के सुभाष गर्ग को लेकर दिए बयान ने खलबली मचा दी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पार्टी का मान-सम्मान करने वाला ही कांग्रेस में पद पाएगा। जिसे जाना है वो जाए, अब असली कांग्रेस की ही चलेगी। डॉ. सुभाष गर्ग को कांग्रेसियों ने विधायक बनाया है। वे कांग्रेस की बदौलत हैं, कांग्रेस उनकी बदौलत नहीं। यदि वे पांच साल कांग्रेस के लिए काम करेंगे तो हम उन्हें गले लगाएंगे, अन्यथा डॉ. गर्ग के लिए भी कांग्रेस के दरवाजे बंद हो सकते हैं। यहां कार्यकर्ता का सम्मान करने वाला ही सम्मान पाएगा।

डोटासरा के इस बयान पर डॉ. सुभाष गर्ग ने पीसीसी अध्यक्ष को ट्वीट करके लिखा है कि डोटासराजी पहले उन लोगों के खिलाफ तो एक्शन ले लीजिए, जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया और चुनाव लड़ा। गर्ग ने प्रदेश के चुनाव प्रभारी सुखिंदर सिंह को भी ट्वीट किया और कहा कि जरा इनको भी ज्ञान दो कि कम बोला करें। ज्ञात रहे कि सुभाष गर्ग को गहलोत का करीबी माना जाता है। उन्होंने ही भरतपुर में आरएलडी के साथ गठबंधन करके सुभाष गर्ग को टिकट दिलवाया था। हालिया चुनाव में गर्ग दोबारा चुनाव जीते हैं लेकिन अब हालात कुछ और हैं प्रदेश में सरकार बदल गई है और आरएलडी ने भी एनडीए के साथ गठबंधन कर लिया है।

#Rajasthan #News #Dotasara #Target #Rld #Mla #Subhash #Garg #Pcc #Chiefs #Statement #Created #Uproar #Amar #Ujala #Hindi #News #Live