You are currently viewing Rajasthan News: Flight Engine Failed At A Height Of 17000 Feet, Emergency Landing Made In Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Flight engine failed at a height of 17000 feet, emergency landing made in Jaipur

जयपुर एयरपोर्ट
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जयपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बड़ा हादसा होने से टल गया। मामला इंडिगो की फ्लाइट 6ई-784 का है। फ्लाइट जयपुर से शाम 6:15 बजे कोलकाता जाती है लेकिन संचालन कारणों के चलते फ्लाइट लेट हुई और देर शाम 8:25 बजे जयपुर से रवाना हुई थी। हवा में करीब 17000 फीट की ऊंचाई पर पायलट को विमान का एक इंजन फेल होने का पता लगा। पायलट ने इसकी जानकारी एटीसी को दी और फ्लाइट को तुरंत जयपुर लौटाने का निर्णय लिया और जयपुर में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद कोलकाता जा रहे 160 यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल के अंदर भेज दिया गया। हालांकि करीब एक घंटे बाद यात्रियों ने अन्य फ्लाइट से भेजे जाने की मांग की लेकिन रात के 11 बजे तक भी एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था नहीं की जा सकी। इस वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही परेशानी का सामना करना पड़ा।

#Rajasthan #News #Flight #Engine #Failed #Height #Feet #Emergency #Landing #Jaipur #Amar #Ujala #Hindi #News #Live