You are currently viewing Rajasthan News: Internet Will Remain Closed In Rajasthan Due To Rpsc Exam – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Internet will remain closed in Rajasthan due to RPSC exam

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आज आयोजित होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर, पीटीआई और लाइब्रेरियन एग्जाम- 2023 के मद्देनजर नेटबंदी की गई है। परीक्षा अजमेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर जिला मुख्यालय पर होगी, इस कारण अजमेर और कोटा जिले में 3 घंटे इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं जोधपुर में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक नेटबंदी रहेगी। भरतपुर और बीकानेर में भी इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी। जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) वाले एरिया को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में सुबह 11 से 2 बजे तक नेटबंदी की गई है।

आरपीएससी द्वारा रविवार को आयोजित परीक्षा की सभी तैयारी पूरी

पेपर लीक के संबंध में गठित एसआईटी के प्रमुख एवं एटीएस व एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की संभावना को रोकने के साथ ही परीक्षा निर्विघ्न व निर्विवाद तरीके से पूर्ण करने के लिए अपेक्षित सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। प्रश्न पत्र स्टोर एवं वितरण, परीक्षा केंद्र पर नियोजित पुलिस कार्मिकों एवं फ्लाइंग स्क्वॉड के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र नियत स्थान तक पहुंचाने के दौरान समुचित पुलिस व्यवस्था की गई है। इस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी। स्ट्रांग रूम की प्रश्न प्राप्ति से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद सील्ड पैकेट को आयोग भेजे जाने तक की अवधि तक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके लिए एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

तीन लेयर में सील्ड होंगे प्रश्न पत्र

एडीजी सिंह ने बताया कि आरपीएससी ने यह प्रबंध किया है कि प्रश्न पत्र सील्ड कंडीशन में अभ्यर्थी को मिले। प्रत्येक अभ्यर्थी को एक सील्ड प्रश्न पत्र दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान वही उसे खोलेगा। परीक्षा केंद्र के एक कक्ष में 24 अभ्यर्थी ही बैठेंगे। इन सभी 24 अभ्यर्थी के सील्ड प्रश्न पत्र के पैकेट एक अन्य पैकेट में सील्ड होंगे। परीक्षा केंद्र पर एक ट्रंक में सील्ड प्रश्नपत्र पहुंचेंगे। ट्रंक को खोलने का भी एक इलेक्ट्रॉनिक कोड होगा। यह कोड केंद्र अधीक्षक को परीक्षा से कुछ समय पहले ही बताया जाएगा। केवल केंद्र अधीक्षक ही कीपैड मोबाइल रख सकेंगे।

परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचेंगे अभ्यर्थी

परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पहले तक ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। उसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कैंडिडेट वेरिफिकेशन सीट मूल आधार कार्ड/फोटो पहचान पत्र और आरपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र के आधार पर ही जांच के उपरांत दिया जाएगा। आरपीएससी ने अभ्यर्थी का आवेदन पत्र फोटो सहित भेजा है। परीक्षा हॉल में निरीक्षक प्रवेश पत्र से इसका मिलान करेंगे और वीडियो ग्राफी भी करवाएंगे। अभ्यर्थी का प्रत्येक स्तर पर इसी फोटो से मिलान किया जाएगा।

पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी नियोजित

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में स्वस्थ, सजग और साफ छवि वाले महिला और पुरुष पुलिसकर्मी नियोजित किये गए हैं। फ्लाइंग स्क्वॉड भी समय-समय पर विजिट करेंगे। एसआईटी प्रमुख एवं एडीजी सिंह ने परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी प्रलोभन या झांसे में न आएं।

#Rajasthan #News #Internet #Remain #Closed #Rajasthan #Due #Rpsc #Exam #Amar #Ujala #Hindi #News #Live