ब्रह्माकुमारी कविता बहन और सुप्रिया दीदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
करौली-हिंडौन मार्ग पर स्थित माढ़ई गांव में देवनारायण राजकीय आवासीय विद्यालय में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा मोटिवेशनल क्लास का आयोजन किया गया।
इस क्लास में ब्रह्माकुमारी कविता बहन और सुप्रिया दीदी ने आवासीय विद्यालय के 200 से अधिक छात्रों को मेडिटेशन और राजयोग के मूलमंत्र दिए। आवासीय विद्यालय के छात्रों को जीवन में शिक्षा के महत्व के साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सुझाव दिए।
इस अवसर पर देवनारायण राजकीय आवासीय विद्यालय प्रधानाचार्य सतीशचंद्र और अंग्रेजी व्याख्याता प्रियंका मीणा ने ब्रह्मकुमारी बहनों का स्वागत किया। ब्रह्माकुमारी कविता बहन ने बच्चों को बताया कि नकारात्मक सोच से पढ़ाई या आगे बढ़ने में डर उत्पन्न होता है। डर से तनाव बढ़ता है और फिर तनाव के कारण अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसी विचारधारा को बदलने के लिए रोज कम से कम 10 मिनट राजयोग मेडिटेशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मन स्वस्थ होगा तो स्वत: ही सकारात्मक ऊर्जा से शरीर भरपूर होगा।
ब्रह्माकुमारी सुप्रिया दीदी ने इस कार्यक्रम में बच्चों को मेडिटेशन और शारीरिक एक्सरसाइज भी कराई। बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए छात्रों को ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा सुविचार कार्ड और प्रसाद भी वितरित किया गया।
#Rajasthan #News #Meditation #Program #Brahma #Kumaris #Residential #School #Told #Tips #Exam #Preparation #Amar #Ujala #Hindi #News #Live