प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दौसा में आयोजित कांग्रेस संवाद कार्यक्रम में आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रचार मंत्री हो गए हैं। जिस राज्य में भी चुनाव होते हैं बस अपने नाम से चुनाव लड़ते हैं और वोट लेने के बाद गायब हो जाते हैं। दिल्ली से पर्ची आती है तो मुख्यमंत्री बनाए जाते हैं। दिल्ली के इशारे पर शासन चलाया जाने लगा है, जो कि प्रजातंत्र के खतरनाक है। इस कार्यक्रम में डोटासरा समेत राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुरजीत सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य गणमान्य नेता भी मौजूद थे।
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को सौंपे गए विभाग पर चर्चा करते हुए डोटासरा ने कहा कि सरकार ने कृषि एवं पंचायत विभाग के टुकड़े कर दिए। ERCP पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि ERCP से राजस्थान के 13 जिलों को जो पानी मिलना था, वह अब नहीं मिलेगा क्योंकि मध्यप्रदेश ने तीन बांध बना लिए हैं और जो पानी राजस्थान को मिलेगा वह उन तीन बांधों को भरने के बाद मिलेगा। भाजपा लोकसभा चुनावों के लिए जनता को तक भ्रमित कर रही है, बाद में सच्चाई आपके सामने आ जाएगी।
डोटासरा ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने हर वर्ग में विकास कार्य किए हैं। भाजपा ने अपराध के ग्राफ को मुद्दा बनाया था, वर्तमान समय प्रदेश में कई रेप की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि पर्ची से बनी राजस्थान सरकार ने लोगों को निराश किया है। भाजपा पेपर लीक की बात करती थी लेकिन यहां तो एकेडमी के पेपर ही लीक हो रहे हैं। सरकार जिन मुद्दों के आधार पर सत्ता में आई थी उन पर ही अमल नहीं हो पा रहा है।
#Rajasthan #News #Pcc #Chief #Dotasara #Modi #Publicity #Minister #Prime #Minister #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Rajasthan #Newsपरदश #कगरस #अधयकष #डटसर #बल