You are currently viewing Rajasthan News: Police Action On Bullet Bike Making Sound Of Firecrackers, 16 Bullet Bikes Seized – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Police action on bullet bike making sound of firecrackers, 16 bullet bikes seized

जब्त की गई बुलेट बाइक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बुलेट बाइक में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर दशहत फैलाने वाले बाइक सवारों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 बुलेट बाइक जब्त की हैं। सिविल लाइन थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर शहर में पटाखों की आवाज निकालने वाले बाइक सवारों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 16 बुलेट बाइक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि ये बुलेट सवार बाइक चलाते हैं तो मॉडिफाई साइलेंसर से पटाखे फोड़ते हैं, जिससे आसपास चलने वाले वाहन चालकों में दहशत फैलती है। इसके अलावा ये बाइक सवार अपनी नंबर प्लेट पर नंबर के स्थान पर अन्य कुछ लिखवाते हैं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन बुलेट बाइक को जब्त किया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाने के लिए नियमों की पालना जरूरी है। पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई करती रहेगी।

#Rajasthan #News #Police #Action #Bullet #Bike #Making #Sound #Firecrackers #Bullet #Bikes #Seized #Amar #Ujala #Hindi #News #Live