You are currently viewing Rajasthan News: Police Has Not Been Able To Trace The Girl Missing For 4 Days, Requested To Mla For Justice – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Police has not been able to trace the girl missing for 4 days, requested to MLA for justice

राजस्थान
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


डीडवाना जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र से लापता हुई 13 वर्षीय बालिका के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस की तरफ से बालिका को ढूंढने के लगातार प्रयास जारी हैं। इसी बीच बालिका के परिजनों ने खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल से नागौर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और लापता बालिका का जल्द से जल्द पता लगाने की गुहार लगाई।

गौरतलब है कि चार दिन पहले लाडनूं थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय बालिका लापता हो गई थी, जिसे लेकर परिजनों ने लाडनूं थाने में बालिका के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। चार दिन बाद भी बालिका का पता नहीं चलने पर परिवारजनों ने पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाते पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र बुरड़क से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।

नाबालिग के परिजनों का कहना है कि पुलिस की देरी से बच्ची की जान को खतरा हो सकता है। डीवाईएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बालिका के परिजनों की बात सुनकर उन्हें त्वरित कार्रवाई करने और बच्ची का शीघ्र पता लगाने का आश्वासन दिया।

लापता बालिका के चाचा ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर को उनकी भतीजी घर के बाहर लघुशंका के लिए निकली थी, उसके पास उसका मोबाइल था। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश की तो वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद मोबाइल पर कॉल करने पर एक लड़के ने फोन उठाया और बाद में फोन स्विच ऑफ कर दिया। थानाधिकारी मुकेश वर्मा ने बताया कि बालिका के मोबाइल की सीडीआर मंगवाई गई है। कॉल डिटेल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस को आगे की जांच में दिशा मिलेगी।

#Rajasthan #News #Police #Trace #Girl #Missing #Days #Requested #Mla #Justice #Amar #Ujala #Hindi #News #Live